मुंबई : इन दिनों चल रहे लॉकडाउन में सभी अपने बीते हुए पन्नों को पलट रहे हैं और पुरानी यादों को ताजा कर रहे हैं. इसी बीच करण ने भी अपनी दोस्त काजोल के बारे में कुछ खुलासे किए हैं.
बॉलीवुड इंडस्ट्री में काजोल और करण जौहर की दोस्ती से हर कोई वाकिफ है. 90 के दशक की यह दोस्ती बॉलीवुड के लिए मिसाल है. करण जौहर और काजोल के बारे में 90 के दशक के दौर की एक ऐसी कहानी है, जो लॉकडाउन के इन दिनों में फिर से ताजा हो गई है. एक शो में दोनों ने एक-दूसरे के बारे कई बड़े खुलासे भी किए.
एक समय था जब काजोल, अक्षय कुमार की बड़ी दीवानी थीं. जब कपिल शर्मा के शो में पहली बार काजोल और करण पहुंचे थे तो करण ने एक दिलचस्प कहानी सुनाई थी. करण ने कहा, 'मैं काजोल से हिना फिल्म के प्रीमियर पार्टी में मिला था. काजोल को अक्षय पर बड़ा क्रश था और वह उस पार्टी में अक्षय को ढूंढ रही थीं. मैं काजोल का इसमें साथ दे रहा था. हालांकि हमें अक्की मिले नहीं, लेकिन हमारी दोस्ती की शुरुआत हो गई. हम दोनों साउथ मुंबई में रहते थे और इसके बाद हमारी दोस्ती और मजबूत हो गई.'
अक्षय कुमार और काजोल ने एक साथ फिल्म 'ये दिल्लगी' में भी काम किया था. इस फिल्म में सैफ अली खान भी लीड स्टार के तौर पर थे. फिल्म का गाना 'देखो जरा देखो' खासा फेमस हुआ था. इस गाने में काजोल और अक्षय कुमार ने साथ में डांस किया था.
शो में करण ने बताया कि वह काजोल और करण की पहली मुलाकात तब हुई थी, जब काजोल 15 और वो 17 साल के थे. दोनों की मुलाकात 'फिल्मी' पार्टी में हुई थी, जहां काजोल अपनी मां तनुजा के साथ मौजूद थीं, जिसमें करण भी शामिल हुए थे. मैं इस पार्टी में थ्री पीस सूट पहनकर गया था, मुझे लगा था कि फिल्मी पार्टी है तो अच्छे से जाना चाहिए. तनु आंटी, जो काजोल की मां है. हमारे परिवारिक दोस्त हैं.
पापा और मम्मी, तनु आंटी को सालों से जानते हैं. हम दोनों (काजोल-करण) को मिलाया गया. तनु आंटी ने हम दोनों को मिलाया और कहा यह करण है, यश और हीरो का बेटा और यह काजोल है. काजोल ने मुझे ऊपर से नीचे तक देखा और हंसने लगी. मैंने देख लिया कि मेरे ऊपर हंस रही है, मैं कर भी क्या सकता था. तनु आंटी (काजोल की मां तनुजा) ने मुझे डांस की सलाह दी. जब मैं डांस करने जा रहा था, तब काजोल मुझे देखकर आधे घंटे तक हंसती रहीं.
साल 2016 में शिवाय (अजय देवगन के प्रोडक्शन) और ए दिल है मुश्किल के रिलीज के दौरान काजोल और करण में अनबन हुई थी. हालांकि साल 2017 में करण जौहर के जब जुड़वां बच्चे यश और रूही ने जन्म लिया तो ये बचपन के दोस्त फिर से एक हो गए.