मुंबई : बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत मामले में जुड़े ड्रग कनेक्शन में कई बॉलीवुड सेलेब्स के नाम सामने आ रहे हैं.
ड्रग केस की जांच के तहत आज अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, सारा अली खान और श्रद्धा कपूर एनसीबी के समक्ष पूछताछ के लिए पेश हुई हैं.
इसके अलावा इस मामले में जांच कर रही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने रिया चक्रवर्ती समेत कई लोगों को गिरफ्तार भी किया है.
ऐसे में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म निर्माता करण जौहर का नाम भी सामने आ रहा है कि एनसीबी जल्द ही उन्हें पूछताछ के लिए समन भेज सकती है.
इसी बीच, करण जौहर ने लिखित रुप से अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपना एक स्टेटमेंट जारी किया है.
- — Karan Johar (@karanjohar) September 25, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
— Karan Johar (@karanjohar) September 25, 2020
">— Karan Johar (@karanjohar) September 25, 2020
करण जौहर ने अपने स्टेटमेंट में मीडिया रिपोर्ट्स पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि उनकी ओर से दी जाने वाली पार्टियों में कभी ड्रग्स का इस्तेमाल नहीं किया गया है. साथ ही उन्होंने क्षितिज प्रसाद और अनुभव चोपड़ा को लेकर भी कहा है कि इन लोगों से उनका निजी तौर पर कोई संबंध नहीं है और इन दोनों में से कोई भी मेरा 'सहायक' या 'करीबी सहयोगी' नहीं है.
उन्होंने अपने स्टेटमेंट में लिखा, 'कुछ समाचार चैनलों, प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक्स मीडिया और सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ये गलत खबर चलाई जा रही है कि करण जौहर ने 28 जुलाई 2019 को अपने घर पर जो पार्टी दी थी, उसमें ड्रग्स का सेवन किया गया था. मैंने 2019 में ही ये स्पष्ट कर दिया था कि ये आरोप फर्जी हैं. अब दोबारा चलाए जा रहे इस अभियान को देखते हुए मैं फिर से ये कहता हूं कि ये आरोप निराधार और झूठे हैं. उस पार्टी में किसी भी ड्रग्स का सेवन नहीं किया गया था.'
करण ने आगे लिखा, 'मैं एक बार फिर स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि ना तो मैं किसी तरह के ड्रग्स का सेवन करता हूं और न ही इस तरह के किसी पदार्थ के सेवन को बढ़ावा देता हूं.'
इसी के साथ क्षितिज प्रसाद और अनुभव चोपड़ा के साथ उनका कनेक्शन बताए जाने पर भी करण ने स्पष्ट कर दिया है कि वह उन्हें निजी तौर पर नहीं जानते हैं और धर्मा प्रोडक्शन का उनके निजी जीवन से कोई संबंध नहीं है.
करण ने पूरी जानकारी देते हुए कहा कि अनुभव चोपड़ा धर्मा प्रोडक्शन के कर्मचारी नहीं हैं और वह सिर्फ दो महीने नवंबर 2011 से जनवरी 2012 तक कंपनी से जुड़े थे. वहीं, क्षितिज रवि प्रसाद धर्मा प्रोडक्शन की सहायक कंपनी से कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर नंवबर 2019 में जुड़े थे.
पढ़ें : एनसीबी के दफ्तर पहुंचीं सारा अली खान, ड्रग्स मामले में करेंगी सवालों का सामना
इन दिनों, करण की उस पार्टी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस पार्टी में दीपिका पादुकोण, मलाइका अरोड़ा, विक्की कौशल, अर्जुन कपूर, शाहिद कपूर जैसे कई फिल्म स्टार शामिल हुए थे.