हैदराबाद : करण जौहर ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के दिल्ली शेड्यूल की शूटिंग पूरी कर ली है. सोशल मीडिया पर एक तस्वीर सामने आई है. तस्वीर में करण जौहर और आलिया भट्ट एक साथ नजर आ रहे हैं. गौरतलब है कि दिल्ली शेड्यूल खत्म कर करण जौहर मुंबई लौट चुके हैं. माना जा रहा है कि करण जौहर अब राजस्थान कैटरीना की शादी के लिए रवाना होंगे.
सोशल मीडिया पर सामने आई तस्वीर में करण जौहर और आलिया भट्ट का अंदाज देखते ही बन रहा है. करण ने हल्का ब्राउन और लाल रंग का जॉगर और आलिया भट्ट ने ब्लू जींस पर व्हाइट टीशर्ट के ऊपर शॉट ब्राउन-ग्रीन जैकेट पहनी हुई है. करण और आलिया दोनों ने ही स्टाइलिस्ट चश्मा लगाया हुआ है. वहीं, आलिया के हाथ में गुच्ची का बैग भी है.
इससे पहले करण जौहर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर रणवीर और आलिया संग अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की थी. इन तस्वीरों को शेयर कर करण जौहर ने कैप्शन में लिखा था, ' नाइट आउट पर रॉकी और रानी...शूट का 56वां दिन..'.
तस्वीरों में देख सकते हैं कि रणवीर सिंह ने व्हाइट टी-शर्ट के साथ ब्लैक रंग का ब्लैजर पहना हुआ था और चश्मा भी लगा रखा था. वहीं आलिया ने ब्लैक एंड व्हाइट वूलन ब्लेजर के पहन रखा था. वहीं, करण जौहर इन तस्वीरों में ब्लैक टीशर्ट पर क्रीम रंग का ब्लैजर और चश्मा पहने दिख रहे थे.
इससे पहले फिल्म के दिल्ली शूट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी. वायरल हुई इन तस्वीरों में रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, करण जौहर, फराह खान, धर्मेंद्र और शबाना आजमी नजर आ रहे थे.
यह सभी तस्वीरें दिल्ली स्थित कुतुब मीनार एरिया में हो रही शूटिंग के दौरान की थीं. इसमें रणवीर और आलिया रोमांटिक सीन फिल्माते दिख रहे थे. इस दौरान रणवीर ने रिप्ड जींस के साथ व्हाइट रंग की डेनिम जैकेट और आलिया ने व्हाइट और रेड कॉम्बिनेशन की साड़ी पहनी हुई थी.