मुंबई : सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या की खबर ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है.
दिवंगत अभिनेता ने 14 जून को अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. जिसका कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है.
उनके घर में की गई जांच के अनुसार वह पिछले कुछ महीनों से डिप्रेशन के शिकार थे. जिसका इलाज भी चल रहा था. लेकिन कुछ दिनों से वह दवाईयां समय से नहीं ले रहे थे.
सुशांत के मौत की खबर ने बॉलीवुड में खलबली मचा दी है. हर कोई सुशांत के इस कदम को अलग एंगल से देख रहा है. कुछ लोगों ने इसको लेकर नेपोटिजम का मुद्दा भी खड़ा किया है.
इस मामले ने जोर पकड़ लिया है. हर तरफ यूजर्स इसका विरोध कर रहे हैं. वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो करण जौहर समेत कई बड़े सितारों को खरी खोटी सुना रहे हैं. सुशांत की मौत बॉलीवुड के कई ऐसे मुद्दे को उजागर कर गई जिस पर पहले भी बात हुई पर कुछ ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं. लेकिन इस बार कुछ यूजर्स ने मिलकर एक मुहिम शुरु की है जिसके तहत करण जौहर और आलिया भट्ट के फॉलोअर्स कम हुए हैं.
बता दें कि करण जौहर के इंस्टाग्राम पर 11 मिलियन फॉलोअर्स थे लेकिन अब उनकी संख्या घटकर 10.8 मिलियन पहुंच गई है.
इसके साथ ही एक्ट्रेस आलिया भट्ट के इंस्टाग्राम पर उन्हें करीब 1 लाख लोगों ने अनफॉलो कर दिया है. यह सब कुछ सुशांत की मौत के बाद हुआ है.
वहीं सुशांत की आत्महत्या पर वीडियो शेयर करने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के फॉलोअर्स की संख्या में इजाफा देखा गया है. कंगना की टीम के इंस्टाग्राम पर 2 मिलियन फॉलोअर्स थे जो अब बढ़कर 3.5 मिलियन हो गए हैं.
पढ़ें : करीना ने उड़ाया था सुशांत का मजाक, पुराने वीडियो पर हुईं ट्रोल
सुशांत ने 34 साल की उम्र में 14 जून को बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस दुखद घटना के बाद उनका परिवार मुंबई पहुंचा और विले पार्ले स्थित श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया.
इस दौरान दिवंगत अभिनेता के परिवार के साथ कुछ बॉलीवुड सेलेब्स भी वहां उपस्थित थे.