मुंबई: कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह हर बात पर काफी बेबाकी से अपनी राय देती हैं. हालांकि कई बार वह विवादित टवीट्स को लेकर ट्रोलर्स के निशाने पर भी आ चुकी हैं. इतना ही नहीं बीते दिनों ट्विटर ने उन्हें उनका अकाउंट सस्पेंड करने की चेतावनी भी दी थी लेकिन रंगोली फिर भी ऐसे पोस्ट करती रहीं कि ट्विटर ने फाइनली उनका अकाउंट सस्पेंड कर ही दिया है.
दरअसल हुआ ये कि बुधवार 15 अप्रैल को यूपी में मुरादाबाद के नवाबपुरा पुलिस थाना क्षेत्र में कोरोनावायरस के संदिग्ध मरीज को अस्पताल ले जाने के लिए पहुंची डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ की टीम पर स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया. इस हमले में कई लोग घायल हो गए. इतना ही नहीं, डॉक्टरों, पैरा मेडिकल टीम और एंबुलेंस की सुरक्षा के लिए तैनात पुलिस टीम पर भी हमला किया गया. घटना की तस्वीरें और वीडियो भी सामने आए.
मुरादाबाद की इस घटना पर रंगोली ने ट्वीट करते हुए विवादित बयान दिया. रंगोली ने लिखा- एक जमाती कोरोना से मर गया. जब डॉक्टर उसके परिवार की जांच करने पहुंची तो उनपर हमला कर दिया गया और जान ले ली गई. इन मुल्लों और सेकुलर मीडिया को लाइन में खड़ा करके गोली मार देनी चाहिए. इतिहास की परवाह नहीं करनी चाहिए कि वो हमें नाजी कहेगा. जीवन फालतू की इमेज से ज्यादा जरूरी है.
हालांकि मिली जानकारी में कहीं ये बात सामने नहीं आई है कि किसी भी डॉक्टर या फिर सुरक्षाकर्मी की इस हमले में जान गई है. ऐसे में माना जा रहा है कि रंगोली ने अपने ट्वीट में ये गलत जानकारी दी है.
रंगोली के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स भड़क गए. लोग उनके खिलाफ हिंसा के लिए उकसाने और नफरत फैलाने के आरोप में एफआईआर दर्ज करने की मांग करने लगे.
लोग लिखने लगे कि इस तरह से सरेआम कोई सेलिब्रिटी किसी को हिंसा के लिए कैसे उकसा सकता है. कुछ यूजर्स ने ट्विटर से भी उनका अकाउंट सस्पेंड करने को भी कहा.
इससे पहले ट्विटर ने रंगोली को अकाउंट सस्पेंड करने की चेतावनी भी दी थी जिसकी जानकारी खुद रंगोली ने दी और कहा था कि उनके पास अपनी बात रखने का दूसरा ऑप्शन भी है. वह अपना यूट्यूब चैनल खोल लेंगी.
रंगोली के विवादित टवीट को लेकर फिल्म निर्माता रीमा कागती और अभिनेत्री कुब्रा सैत ने मुंबई पुलिस को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की.
-
I’ve blocked Rangoli and reported her to twitter.
— Kubbra Sait (@KubbraSait) April 16, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
But @MumbaiPolice @CMOMaharashtra @OfficeofUT This kind of hate mongering is irresponsible. Please look into it, and take necessary actions. https://t.co/WywccuZvKR
">I’ve blocked Rangoli and reported her to twitter.
— Kubbra Sait (@KubbraSait) April 16, 2020
But @MumbaiPolice @CMOMaharashtra @OfficeofUT This kind of hate mongering is irresponsible. Please look into it, and take necessary actions. https://t.co/WywccuZvKRI’ve blocked Rangoli and reported her to twitter.
— Kubbra Sait (@KubbraSait) April 16, 2020
But @MumbaiPolice @CMOMaharashtra @OfficeofUT This kind of hate mongering is irresponsible. Please look into it, and take necessary actions. https://t.co/WywccuZvKR
बता दें कि रंगोली हमेशा ही ट्विटर पर अलग अलग मुद्दे को लेकर बॉलीवुड हस्तियों पर भी निशाना साधती रही हैं. उनमें ऋतिक रोशन, आलिया भट्ट, तापसी पन्नू, अनन्या पांडे और करण जौहर जैसे सेलेब्स शामिल हैं.