मुंबईः अभिनेत्री कंगना रनौत ने कहा कि रेप पीड़िताओं के नाम पर स्मारक बनने चाहिए. उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि रेप से पीड़ित लड़कियों के नाम स्मारक बनाए जाने चाहिए क्योंकि हमें लोगों की विचारधारा बदलने की जरुरत है. जो लोग रेप और एसिड अटैक जैसे क्राइम करते हैं उन्हें यह ख्याल आना चाहिए कि समाज उन्हें स्वीकार नहीं करेगा.'
हाल ही में शुक्रवार को दिल्ली रेप पीड़िता निर्भया के केस में चारों आरोपियों को फांसी दी गई.
अभिनेत्री ने आगे कहा, 'हमारी न्याय व्यवस्था पुरानी है. एक भयानक और घिनौने रेप केस जिसने पूरे देश को हिला दिया, उसकी सजा देने में इसे 7 साल लग गए.'
फिल्म 'क्वीन' की शूटिंग के दौरान कैंडल लाइट मार्च में हिस्सा लेने वाले पलों को याद करते हुए 32 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा, 'ऐसे घिनौने गुनाहों के लिए जल्द से जल्द न्याय होना चाहिए. अप्रत्यक्ष रुप से हमने निर्भया की मां और पूरे परिवार को सात सालों तक टॉर्चर किया है.'
'पंगा' अभिनेत्री ने यह भी बताया कि उन्हें निर्भया की मां आशा देवी का दुख अपने जैसा लगता है क्योंकि अभिनेत्री की मां का नाम भी आशा है.
निर्भया के दोषियों को फांसी की सजा : बी-टाउन सेलेब्स ने जताई खुशी
निर्भया के आरोपियों की सजा पर रिएक्ट करते हुए बहुत सारे बॉलीवुड सेलेब्स ने खुशी जताई थी. इनमें तापसी पन्नू, प्रीति जिंटा, सुष्मिता सेन, रितेश देशमुख, ऋषि कपूर और ट्विंकल खन्ना के नाम प्रमुख हैं.
(इनपुट्स- एएनआई)