ETV Bharat / sitara

कंगना के वकील की मुंबई पुलिस से गुजारिश, ई मेल के जरिए दर्ज करें अभिनेत्री का बयान - कंगना रनौत वकील मुंबई पुलिस समन सुशांत आत्महत्या मामला

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या मामले को लेकर मुंबई पुलिस सुशांत के परिवार, करीबी और इंडस्ट्री के 40 से अधिक लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है. वहीं, पुलिस ने कंगना रनौत को पूछताछ के लिए नोटिस भेजकर बांद्रा पुलिस स्टेशन बुलाया था. इस पर एक्ट्रेस के वकील का कहना है कंगना कोरोना के चलते 17 मार्च से अपने घर मनाली में हैं. इस वायरस के कारण वह सफर नहीं कर सकती हैं. पुलिस अपने सवालों की लिस्ट भेज दे, कंगना मेल पर इसका जवाब दे देंगी.

Kangana's Lawyer Ishkaran Singh Bhandari reply to mumbai police
Kangana's Lawyer Ishkaran Singh Bhandari reply to mumbai police
author img

By

Published : Jul 24, 2020, 6:28 PM IST

मुंबई : सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद से ही बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत बेबाकी से अपनी राय रख रही हैं और बॉलीवुड में नेपोटिज्म के मुद्दे पर अपनी आवाज एक बार फिर से बुलंद कर रही हैं. सुशांत आत्महत्या मामले में मुंबई पुलिस ने कंगना को नोटिस भेजा कि वह मुंबई आकर अपने बयान दर्ज कराएं.

अब कंगना के वकील की तरफ से मुंबई पुलिस को जवाब भेजा गया है कि कंगना फिलहाल मनाली में ही रहेंगी क्योंकि मुंबई में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. ऐसे में या तो मुंबई पुलिस का कोई कर्मचारी वहां आकर उनके बयान दर्ज करा ले या अगर ऐसा मुमकिन नहीं है तो फिर इलेक्ट्रॉनिक मीडियम के जरिए भी कंगना अपना स्टेटमेंट दे सकती हैं. इसके लिए मुंबई पुलिस अपने सारे सवाल कंगना को भेज दें.

कंगना के वकील की तरफ से मुंबई पुलिस को जो जवाब दिया गया है उसमें कहा गया है कि कंगना हर तरह की मदद करने के लिए तैयार हैं. वह अपनी बात बेबाकी से रखेंगी, बशर्ते मुंबई पुलिस अपने सवाल ईमेल के जरिए भेज दें.

उन्होंने कहा, कंगना 17 मार्च से ही मनाली वाले अपने घर में हैं. वह इस जांच में पूरी तरह से सहयोग करना चाहती हैं लेकिन वह साथ में लॉकडाउन का पालन भी करना चाहती हैं.

  • Mumbai Police had sent a Notice at Ms Kangana Ranaut’s Mumbai residence.

    I have sent reply on her behalf , she is committed to helping in getting Sushant Singh Rajput Justice.

    Hopefully Mumbai Police will co-operate @KanganaTeam

    — Ishkaran Singh Bhandari (@ishkarnBHANDARI) July 24, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मालूम हो कि बीते दिन खबरें थीं कि मुंबई पुलिस कंगना को पूछताछ के लिए बुलाएगी और उन्हें समन भेजेगी. हालांकि खबरों के मुताबिक इससे पहले 3 जुलाई को बांद्रा पुलिस समन की एक कॉपी लेकर कंगना रनौत के खार जिमखाना स्थित घर पर भी पहुंची थी.

इसके अलावा बुधवार को कंगना रनौत की ट्विटर टीम ने कंगना की बहन और मैनेजर रंगोली चंदेल के वाट्सएप चैट को ट्विटर पर शेयर किया था. इसमें बताया गया कि कंगना को कोई समन नहीं भेजा गया.

उन्होंने लिखा था- कंगना को अभी तक कोई भी आधिकारिक तौर पर समन नहीं मिला है. हालांकि रंगोली को पिछले दो हफ्तों से अनाधिकारिक कॉल्स आ रहे हैं. कंगना अपना बयान दर्ज कराना चाहती हैं लेकिन हमें मुंबई पुलिस से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल रही है. ये उन मैसेजेस का स्क्रीनशॉट है जो रंगोली ने मुंबई पुलिस को भेजे थे.

इस शेयर किए हुए स्क्रीनशॉट में कंगना की बहन रंगोली चंदेल की बातचीत एक पुलिस अफसर से हुई है. ये अफसर जांच करने वाली टीम से जुड़ा हुआ है.

इस चैट में अफसर कह रहा है कि जांच में व्यस्त होने की वजह से वह कंगना के घर समन देने नहीं आ सकते. इसके बाद रंगोली ने पुलिस अफसर से लिखित में सवाल पूछ लेने के लिए कहा.

  • There is no formal summon sent to Kangana , Rangoli keeps getting casual calls from the cops for past 2 weeks, Kangana wants to record statement but we don’t get any response from @mumbaipolice, Here’s a screen shot of message Rangoli ji sent to @mumbaipolice pic.twitter.com/w03i2csbWV

    — Team Kangana Ranaut (@KanganaTeam) July 22, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में पुलिस अब तक कास्टिंग निर्देशक मुकेश छाबड़ा, यशराज फिल्म्स के अध्यक्ष आदित्य चोपड़ा, वाईआरएफ के कास्टिंग निर्देशक शानू शर्मा और फिल्म आलोचक राजीव मसंद समेत कुछ बॉलीवुड हस्तियों से पूछताछ कर चुकी है. इसके अलावा पुलिस ने हाल ही में लेखक और निर्देशक रूमी जाफरी से पूछताछ की है.

मुंबई : सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद से ही बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत बेबाकी से अपनी राय रख रही हैं और बॉलीवुड में नेपोटिज्म के मुद्दे पर अपनी आवाज एक बार फिर से बुलंद कर रही हैं. सुशांत आत्महत्या मामले में मुंबई पुलिस ने कंगना को नोटिस भेजा कि वह मुंबई आकर अपने बयान दर्ज कराएं.

अब कंगना के वकील की तरफ से मुंबई पुलिस को जवाब भेजा गया है कि कंगना फिलहाल मनाली में ही रहेंगी क्योंकि मुंबई में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. ऐसे में या तो मुंबई पुलिस का कोई कर्मचारी वहां आकर उनके बयान दर्ज करा ले या अगर ऐसा मुमकिन नहीं है तो फिर इलेक्ट्रॉनिक मीडियम के जरिए भी कंगना अपना स्टेटमेंट दे सकती हैं. इसके लिए मुंबई पुलिस अपने सारे सवाल कंगना को भेज दें.

कंगना के वकील की तरफ से मुंबई पुलिस को जो जवाब दिया गया है उसमें कहा गया है कि कंगना हर तरह की मदद करने के लिए तैयार हैं. वह अपनी बात बेबाकी से रखेंगी, बशर्ते मुंबई पुलिस अपने सवाल ईमेल के जरिए भेज दें.

उन्होंने कहा, कंगना 17 मार्च से ही मनाली वाले अपने घर में हैं. वह इस जांच में पूरी तरह से सहयोग करना चाहती हैं लेकिन वह साथ में लॉकडाउन का पालन भी करना चाहती हैं.

  • Mumbai Police had sent a Notice at Ms Kangana Ranaut’s Mumbai residence.

    I have sent reply on her behalf , she is committed to helping in getting Sushant Singh Rajput Justice.

    Hopefully Mumbai Police will co-operate @KanganaTeam

    — Ishkaran Singh Bhandari (@ishkarnBHANDARI) July 24, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मालूम हो कि बीते दिन खबरें थीं कि मुंबई पुलिस कंगना को पूछताछ के लिए बुलाएगी और उन्हें समन भेजेगी. हालांकि खबरों के मुताबिक इससे पहले 3 जुलाई को बांद्रा पुलिस समन की एक कॉपी लेकर कंगना रनौत के खार जिमखाना स्थित घर पर भी पहुंची थी.

इसके अलावा बुधवार को कंगना रनौत की ट्विटर टीम ने कंगना की बहन और मैनेजर रंगोली चंदेल के वाट्सएप चैट को ट्विटर पर शेयर किया था. इसमें बताया गया कि कंगना को कोई समन नहीं भेजा गया.

उन्होंने लिखा था- कंगना को अभी तक कोई भी आधिकारिक तौर पर समन नहीं मिला है. हालांकि रंगोली को पिछले दो हफ्तों से अनाधिकारिक कॉल्स आ रहे हैं. कंगना अपना बयान दर्ज कराना चाहती हैं लेकिन हमें मुंबई पुलिस से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल रही है. ये उन मैसेजेस का स्क्रीनशॉट है जो रंगोली ने मुंबई पुलिस को भेजे थे.

इस शेयर किए हुए स्क्रीनशॉट में कंगना की बहन रंगोली चंदेल की बातचीत एक पुलिस अफसर से हुई है. ये अफसर जांच करने वाली टीम से जुड़ा हुआ है.

इस चैट में अफसर कह रहा है कि जांच में व्यस्त होने की वजह से वह कंगना के घर समन देने नहीं आ सकते. इसके बाद रंगोली ने पुलिस अफसर से लिखित में सवाल पूछ लेने के लिए कहा.

  • There is no formal summon sent to Kangana , Rangoli keeps getting casual calls from the cops for past 2 weeks, Kangana wants to record statement but we don’t get any response from @mumbaipolice, Here’s a screen shot of message Rangoli ji sent to @mumbaipolice pic.twitter.com/w03i2csbWV

    — Team Kangana Ranaut (@KanganaTeam) July 22, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में पुलिस अब तक कास्टिंग निर्देशक मुकेश छाबड़ा, यशराज फिल्म्स के अध्यक्ष आदित्य चोपड़ा, वाईआरएफ के कास्टिंग निर्देशक शानू शर्मा और फिल्म आलोचक राजीव मसंद समेत कुछ बॉलीवुड हस्तियों से पूछताछ कर चुकी है. इसके अलावा पुलिस ने हाल ही में लेखक और निर्देशक रूमी जाफरी से पूछताछ की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.