ETV Bharat / sitara

ऋतिक रोशन ने किया आर्यन खान को सपोर्ट, कंगना रनौत ने दिया ये जवाब - कंगना रनौत और ऋतिक रोशन

आर्यन खान ड्रग्स केस में मुंबई की एक अदालत में पेशी पर गए हैं. बृहस्पतिवार को उनकी जमानत पर फैसला आनी बाकी है. इधर, आर्यन खान को बॉलीवुड स्टार्स से भी पूरा समर्थन मिल रहा है. बृहस्पतिवार को ऋतिक रोशन ने आर्यन खान को सपोर्ट कर एक लंबा-चौड़ा नोट शेयर किया था. अब कंगना रनौत ने ऋतिक के पोस्ट पर अपना एक पोस्ट शेयर किया है.

ऋतिक रोशन
ऋतिक रोशन
author img

By

Published : Oct 7, 2021, 5:44 PM IST

हैदराबाद : आर्यन खान ड्रग्स केस में मुंबई की एक अदालत में पेशी पर गए हैं. बृहस्पतिवार को उनकी जमानत पर फैसला आनी बाकी है. इधर, आर्यन खान को बॉलीवुड स्टार्स से भी पूरा समर्थन मिल रहा है. बृहस्पतिवार को ऋतिक रोशन ने आर्यन खान को सपोर्ट कर एक लंबा-चौड़ा नोट शेयर किया था. अब कंगना रनौत ने ऋतिक के पोस्ट पर अपना एक पोस्ट शेयर किया है.

कंगना ने पोस्ट में क्या कहा

कंगना रनौत का पोस्ट
कंगना रनौत का पोस्ट

कंगना रनौत ने पोस्ट में लिखा, 'अब सभी माफिया पप्पू आर्यन खान के सपोर्ट में उतर रहे हैं. हम गलतियां करते हैं, इसका मतलब यह नहीं कि हम उसे शान से बताएं. मुझे उम्मीद है कि इस वाक्य से आर्यन को एक दिशा मिलेगी. साथ ही उन्हें अपनी करनी का भी अहसास होगा. साथ ही उन्हें अपनी करनी का भी अहसास होगा.

जो एक्शन्स उनके खिलाफ लिए जाएंगे, उनसे वह कुछ सीखेंगे. उम्मीद करती हूं कि वह इससे जब भी बाहर निकलें तो तो एक बेहतर इंसान बनकर निकलें. अच्छी बात तब होती है, जब आप उस व्यक्ति के बारे में कोई गॉसिप नहीं करते हैं, क्योंकि वह पहले से ही खराब महसूस कर रहे होते हैं. इससे भी बुरी स्थिति तब पैदा होती है, जब आप किसी को गुनहगार बताते हैं, बावजूद इसके की उनका गुनाह अभी साबित नहीं हुआ है.'

ऋतिक रोशन का सपोर्ट पोस्ट

'मेरे प्रिय आर्यन, जीवन एक अंजान सफर है, यह बहुत अच्छी बात है, क्योंकि यह परिवर्तनशील है, लेकिन भगवान दयालु है, वह केवल सबसे मजबूत लोगों को खेलने के लिए सबसे कठिन गेंद देता है.'

अपना प्यार और समर्थन देते हुए, ऋतिक रोशन ने आगे लिखा, 'आप जानते हैं कि आपको चुना गया है इन परेशानियों के बीच आप खुद को संभालने का दबाव महसूस कर सकते हैं, मुझे पता है कि आपको ये अभी महसूस हो रहा होगा, क्रोध, भ्रम, लाचारी... आह ये सब एक हीरो को आपके अंदर से बाहर निकालने के लिए जरूरी चीजें हैं, लेकिन सतर्क रहें, यही चीजें अच्छे सामान को मिटा सकती हैं, जैसे दया, करुणा, प्यार.'

ऋतिक ने आगे लिखा, 'आप खुद को तपने दें, लेकिन अच्छे से.. गलतियां, असफलताएं, जीत, सफलता... ये सभी एक हैं, यदि आपको मालूम हो कि कौन से हिस्से को अपने पास रखना हैं और कौन से हिस्से अनुभव से दूर फेंकना हैं, लेकिन पता है, कि आप उन सभी के साथ बेहतर न्याय कर सकते हैं, मैं तुम्हें एक बच्चे और एक आदमी दोनों ही रूप में जानता हूं, इसे अपना बनाओ, आप जो कुछ भी महसूस करते हैं वो आपके हैं, वे आपके उपहार हैं, मुझ पर विश्वास करो.'

ये भी पढे़ं : ऋतिक रोशन ने किया शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को सपोर्ट, नोट लिख दी ये सीख

हैदराबाद : आर्यन खान ड्रग्स केस में मुंबई की एक अदालत में पेशी पर गए हैं. बृहस्पतिवार को उनकी जमानत पर फैसला आनी बाकी है. इधर, आर्यन खान को बॉलीवुड स्टार्स से भी पूरा समर्थन मिल रहा है. बृहस्पतिवार को ऋतिक रोशन ने आर्यन खान को सपोर्ट कर एक लंबा-चौड़ा नोट शेयर किया था. अब कंगना रनौत ने ऋतिक के पोस्ट पर अपना एक पोस्ट शेयर किया है.

कंगना ने पोस्ट में क्या कहा

कंगना रनौत का पोस्ट
कंगना रनौत का पोस्ट

कंगना रनौत ने पोस्ट में लिखा, 'अब सभी माफिया पप्पू आर्यन खान के सपोर्ट में उतर रहे हैं. हम गलतियां करते हैं, इसका मतलब यह नहीं कि हम उसे शान से बताएं. मुझे उम्मीद है कि इस वाक्य से आर्यन को एक दिशा मिलेगी. साथ ही उन्हें अपनी करनी का भी अहसास होगा. साथ ही उन्हें अपनी करनी का भी अहसास होगा.

जो एक्शन्स उनके खिलाफ लिए जाएंगे, उनसे वह कुछ सीखेंगे. उम्मीद करती हूं कि वह इससे जब भी बाहर निकलें तो तो एक बेहतर इंसान बनकर निकलें. अच्छी बात तब होती है, जब आप उस व्यक्ति के बारे में कोई गॉसिप नहीं करते हैं, क्योंकि वह पहले से ही खराब महसूस कर रहे होते हैं. इससे भी बुरी स्थिति तब पैदा होती है, जब आप किसी को गुनहगार बताते हैं, बावजूद इसके की उनका गुनाह अभी साबित नहीं हुआ है.'

ऋतिक रोशन का सपोर्ट पोस्ट

'मेरे प्रिय आर्यन, जीवन एक अंजान सफर है, यह बहुत अच्छी बात है, क्योंकि यह परिवर्तनशील है, लेकिन भगवान दयालु है, वह केवल सबसे मजबूत लोगों को खेलने के लिए सबसे कठिन गेंद देता है.'

अपना प्यार और समर्थन देते हुए, ऋतिक रोशन ने आगे लिखा, 'आप जानते हैं कि आपको चुना गया है इन परेशानियों के बीच आप खुद को संभालने का दबाव महसूस कर सकते हैं, मुझे पता है कि आपको ये अभी महसूस हो रहा होगा, क्रोध, भ्रम, लाचारी... आह ये सब एक हीरो को आपके अंदर से बाहर निकालने के लिए जरूरी चीजें हैं, लेकिन सतर्क रहें, यही चीजें अच्छे सामान को मिटा सकती हैं, जैसे दया, करुणा, प्यार.'

ऋतिक ने आगे लिखा, 'आप खुद को तपने दें, लेकिन अच्छे से.. गलतियां, असफलताएं, जीत, सफलता... ये सभी एक हैं, यदि आपको मालूम हो कि कौन से हिस्से को अपने पास रखना हैं और कौन से हिस्से अनुभव से दूर फेंकना हैं, लेकिन पता है, कि आप उन सभी के साथ बेहतर न्याय कर सकते हैं, मैं तुम्हें एक बच्चे और एक आदमी दोनों ही रूप में जानता हूं, इसे अपना बनाओ, आप जो कुछ भी महसूस करते हैं वो आपके हैं, वे आपके उपहार हैं, मुझ पर विश्वास करो.'

ये भी पढे़ं : ऋतिक रोशन ने किया शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को सपोर्ट, नोट लिख दी ये सीख

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.