ETV Bharat / sitara

कंगना रनौत ने ताजा की बचपन की यादें - कंगना रनौत लेटेस्ट न्यूज

कंगना रनौत का 23 मार्च को जन्मदिन है और उन्होंने अपने बर्थडे मंथ की शुरूआत बचपन की यादों को ताजा कर के की है. कंगना ने इंस्टाग्राम पर अपने बचपन की एक फोटो शेयर करते हुए उस समय के कुछ अनसुने किस्से भी शेयर किए है.

Kangana Ranaut reminisces about childhood memories
कंगना रनौत ने ताजा की बचपन की यादें
author img

By

Published : Mar 1, 2021, 7:05 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत का इस महीने जन्मदिन है और वह अपने बचपन की यादों को ताजा कर रही हैं. कंगना ने इंस्टाग्राम पर अपने बचपन की एक फोटो शेयर की है. इसमें वह सलवार कमीज पहने हुए नजर आ रही हैं.

इस फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'मेरे जन्मदिन का महीना, दादी-नानी की यह कहानियां सुनते हुए बड़ी हुई कि एक बहन के बाद दूसरी लड़की के जन्म ने सभी को निराश कर दिया था, लेकिन उन सभी को इस बात का ज्यादा बुरा नहीं लगा क्योंकि मैं बहुत सुंदर थी. ऐसे में मेरी शादी करना बड़ा बोझ नहीं होता. वो लोग इन बातों पर हंसती थीं लेकिन इसने हर बार मेरा दिल दुखाया. कई तरह के अध्ययन, किताबें, शोध बताते हैं कि इतिहास में जिन असाधारण लोगों ने बड़ी सफलताएं पाईं उन्हें समाज या परिवारों ने या तो अस्वीकार किया था या उन्हें कम आंका था. लिहाजा ये बाधाएं और कठिनाइयां सार्थक हुईं.'

पढ़ें : कंगना ने खुद की तुलना मेरिल स्ट्रीप, गैल गडॉट से की

बता दें कि कंगना की आगामी फिल्म 'धाकड़' रिलीज के लिए तैयार है. इसमें वे एजेंट अग्नि के रोल में हैं और अर्जुन रामपाल, रुद्रवीर की भूमिका में हैं. रजनेश रजी घई द्वारा निर्देशित यह फिल्म 1 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है. इसके अलावा कंगना की आगामी फिल्में 'थलाइवी' और 'तेजस' हैं. वहीं 'अपराजिता अयोध्या' फिल्म में उन्होंने निर्देशन भी किया है.

पढ़ें : पॉलिटिकल पीरियड ड्रामा में इंदिरा गांधी की भूमिका में नजर आएंगी कंगना रनौत

(इनपुट - आईएएनएस)

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत का इस महीने जन्मदिन है और वह अपने बचपन की यादों को ताजा कर रही हैं. कंगना ने इंस्टाग्राम पर अपने बचपन की एक फोटो शेयर की है. इसमें वह सलवार कमीज पहने हुए नजर आ रही हैं.

इस फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'मेरे जन्मदिन का महीना, दादी-नानी की यह कहानियां सुनते हुए बड़ी हुई कि एक बहन के बाद दूसरी लड़की के जन्म ने सभी को निराश कर दिया था, लेकिन उन सभी को इस बात का ज्यादा बुरा नहीं लगा क्योंकि मैं बहुत सुंदर थी. ऐसे में मेरी शादी करना बड़ा बोझ नहीं होता. वो लोग इन बातों पर हंसती थीं लेकिन इसने हर बार मेरा दिल दुखाया. कई तरह के अध्ययन, किताबें, शोध बताते हैं कि इतिहास में जिन असाधारण लोगों ने बड़ी सफलताएं पाईं उन्हें समाज या परिवारों ने या तो अस्वीकार किया था या उन्हें कम आंका था. लिहाजा ये बाधाएं और कठिनाइयां सार्थक हुईं.'

पढ़ें : कंगना ने खुद की तुलना मेरिल स्ट्रीप, गैल गडॉट से की

बता दें कि कंगना की आगामी फिल्म 'धाकड़' रिलीज के लिए तैयार है. इसमें वे एजेंट अग्नि के रोल में हैं और अर्जुन रामपाल, रुद्रवीर की भूमिका में हैं. रजनेश रजी घई द्वारा निर्देशित यह फिल्म 1 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है. इसके अलावा कंगना की आगामी फिल्में 'थलाइवी' और 'तेजस' हैं. वहीं 'अपराजिता अयोध्या' फिल्म में उन्होंने निर्देशन भी किया है.

पढ़ें : पॉलिटिकल पीरियड ड्रामा में इंदिरा गांधी की भूमिका में नजर आएंगी कंगना रनौत

(इनपुट - आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.