मुंबईः देश के राष्ट्रिता महात्मा गांधी जी को उनके 150वें जन्मदिवस के मौके पर उन्हें ट्रिब्यूट देते हुए बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत ने खादी को 'खादी रिवाइवल'(खादी को दोबारा प्रचलित करना) की वकालत की.
गांधी जयंती पर महात्मा को भावुक और दिल लुभाने वाला ट्रिब्यूट पोस्ट लिखते हुए अभिनेत्री ने इंडिया में खादी रिवाइवल की बात कही.
32 वर्षीय अभिनेत्री ने संस्कृति को महान बताते हुए अपने पोस्ट में लिखा, '#गांधी जयंती पर हम अपने कल्चर, हमारी विरासत और खादी रिवाइवल के विचार को सैल्यूट करना चाहेंगे, जो हमारे टैक्सटाइल इंडस्ट्री के भविष्य के लिए अहम है.'
पढ़ें- बॉलीवुड ने दी बापू को श्रद्धांजली, महात्मा के आदर्शों को किया याद
भावुक पोस्ट के अलावा अभिनेत्री ने ट्रैडिशनल साड़ी में चरखा कातते हुए एक फोटो भी पोस्ट शेयर की जिसमें अभिनेत्री बिलकुल मंत्रमुग्ध कर देने वाली लग रहीं थीं.
'मनिकर्णिकाः द क्वीन ऑफ झांसी' एक्टर साड़ी के साथ बिंदी और कुछ गहने और करीने से बंधे बालों में सुंदर लग रहीं थीं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">