ETV Bharat / sitara

सीएम उद्धव पर कंगना का हमला, बोलीं- 'आज मेरा घर टूटा है, कल तेरा घमंड टूटेगा'

एक्ट्रेस कंगना रनौत ने बीएमसी द्वारा मुंबई में पाली हिल स्थित अपने दफ्तर पर की कार्रवाई के बाद महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे पर बड़ा हमला बोला है. कंगना ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर वीडियो शेयर करते हुए कहा, उद्धव ठाकरे आज मेरा घर टूटा है, कल तेरा घमंड टूटेगा. सबका वक्त एक जैसा नहीं रहता.

Kangana Ranaut on Maharashtra CM Uddhav Thackeray
सीएम उद्धव पर कंगना का हमला, बोलीं- आज मेरा घर टूटा है, कल तेरा घमंड टूटेगा
author img

By

Published : Sep 9, 2020, 4:45 PM IST

Updated : Sep 9, 2020, 4:53 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत मुंबई पहुंच गई हैं. यहां पहुंचते ही उन्होंने महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे पर बड़ा हमला बोला है. बीएमसी द्वारा उनके ऑफिस पर की गई कार्रवाई को कंगना ने लोकतंत्र की मौत बताया है.

ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए कंगना रनौत ने कहा कि उनसे बदला लिया गया है.

वीडियो में कंगना कहती हैं, ''उद्धव ठाकरे तूझे क्या लगता है कि तूने फिल्म माफिया के साथ मिल कर मेरा घर तोड़ कर मुझसे बहुत बड़ा बदला लिया है. आज मेरा घर टूटा है, कल तेरा घमंड टूटेगा. ये वक्त का पहिया है याद रखना यह एक जैसा नहीं रहता.''

सीएम उद्धव पर कंगना का हमला

कंगना ने अपने वीडियो में यह भी कहा कि वह केवल राम मंदिर ही नहीं बल्कि अब कश्मीर पर भी फिल्म बनाएंगी. क्योंकि बीएमसी की कार्रवाई के बाद उन्हें कश्मीरी पंडितों का दर्द महसूस हुआ है.

बता दें, मुंबई पहुंचने से पहले ही बीएमसी की टीम ने कंगना के मुंबई में पाली हिल स्थित दफ्तर पर कार्रवाई की. बीएमसी की कार्रवाई के खिलाफ कंगना के वकीलों ने बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर की, जिस पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है.

हाईकोर्ट ने बीएमसी से जवाब मांगा है. कंगना के वकील रिजवान सिद्दिकी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई से जुड़े. वहीं, कार्रवाई को लेकर कंगना ने बीएमसी की तुलना बाबर से की. कंगना ने कहा कि उनका दफ्तर मंदिर है और यहां बाबर पहुंचा है. अगर इसे तोड़ा गया, तो वह इस मंदिर को फिर से बनाएंगी.

उन्होंने लिखा, 'मणिकर्णिका फिल्म्ज में पहली फिल्म अयोध्या की घोषणा हुई, यह मेरे लिए एक इमारत नहीं राम मंदिर ही है, आज वहां बाबर आया है, आज इतिहास फिर खुद को दोहराएगा राम मंदिर फिर टूटेगा मगर याद रख बाबर यह मंदिर फिर बनेगा यह मंदिर फिर बनेगा, जय श्री राम, जय श्री राम, जय श्री राम.'

कंगना ने बीएमसी द्वारा घर तोड़े जाने की तस्वीरें खुद अपने ट्विटर पर शेयर की हैं.

इससे पहले कंगना बुधवार सुबह मंडी स्थित अपने पैतृक गांव से मुंबई के लिए निकली थीं. मुंबई जाने से पहले कंगना का कोरोना टेस्ट भी कराया गया, जो कि निगेटिव आया. इसके बाद कंगना बुधवार सुबह तकरीबन 7 बजे मंडी से चंडीगढ़ के लिए निकलीं.

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत मुंबई पहुंच गई हैं. यहां पहुंचते ही उन्होंने महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे पर बड़ा हमला बोला है. बीएमसी द्वारा उनके ऑफिस पर की गई कार्रवाई को कंगना ने लोकतंत्र की मौत बताया है.

ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए कंगना रनौत ने कहा कि उनसे बदला लिया गया है.

वीडियो में कंगना कहती हैं, ''उद्धव ठाकरे तूझे क्या लगता है कि तूने फिल्म माफिया के साथ मिल कर मेरा घर तोड़ कर मुझसे बहुत बड़ा बदला लिया है. आज मेरा घर टूटा है, कल तेरा घमंड टूटेगा. ये वक्त का पहिया है याद रखना यह एक जैसा नहीं रहता.''

सीएम उद्धव पर कंगना का हमला

कंगना ने अपने वीडियो में यह भी कहा कि वह केवल राम मंदिर ही नहीं बल्कि अब कश्मीर पर भी फिल्म बनाएंगी. क्योंकि बीएमसी की कार्रवाई के बाद उन्हें कश्मीरी पंडितों का दर्द महसूस हुआ है.

बता दें, मुंबई पहुंचने से पहले ही बीएमसी की टीम ने कंगना के मुंबई में पाली हिल स्थित दफ्तर पर कार्रवाई की. बीएमसी की कार्रवाई के खिलाफ कंगना के वकीलों ने बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर की, जिस पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है.

हाईकोर्ट ने बीएमसी से जवाब मांगा है. कंगना के वकील रिजवान सिद्दिकी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई से जुड़े. वहीं, कार्रवाई को लेकर कंगना ने बीएमसी की तुलना बाबर से की. कंगना ने कहा कि उनका दफ्तर मंदिर है और यहां बाबर पहुंचा है. अगर इसे तोड़ा गया, तो वह इस मंदिर को फिर से बनाएंगी.

उन्होंने लिखा, 'मणिकर्णिका फिल्म्ज में पहली फिल्म अयोध्या की घोषणा हुई, यह मेरे लिए एक इमारत नहीं राम मंदिर ही है, आज वहां बाबर आया है, आज इतिहास फिर खुद को दोहराएगा राम मंदिर फिर टूटेगा मगर याद रख बाबर यह मंदिर फिर बनेगा यह मंदिर फिर बनेगा, जय श्री राम, जय श्री राम, जय श्री राम.'

कंगना ने बीएमसी द्वारा घर तोड़े जाने की तस्वीरें खुद अपने ट्विटर पर शेयर की हैं.

इससे पहले कंगना बुधवार सुबह मंडी स्थित अपने पैतृक गांव से मुंबई के लिए निकली थीं. मुंबई जाने से पहले कंगना का कोरोना टेस्ट भी कराया गया, जो कि निगेटिव आया. इसके बाद कंगना बुधवार सुबह तकरीबन 7 बजे मंडी से चंडीगढ़ के लिए निकलीं.

Last Updated : Sep 9, 2020, 4:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.