ETV Bharat / sitara

कंगना-अनुराग के बीच ट्विटर पर छिड़ी बहस, वायरल हुए ट्वीट्स

अपने बयानों की वजह से इन दिनों कंगना रनौत की कई फिल्मी सितारों के साथ बहस हो चुकी है. फिलहाल अब ट्विटर पर कंगना की बहस डायरेक्टर अनुराग कश्यप के शुरु हुई. कंगना ने एक ट्वीट करते हुए अनुराग को कहा कि आप इतने मंदबुद्धि कबसे हो गए, जब हमारी दोस्ती थी तब तो काफ़ी चतुर थे.

kangana ranaut and anurag kashyap words war on twitter
कंगना और अनुराग के बीच ट्विटर पर छिड़ी बहस, कंगना ने कहा- इतने मंदबुद्धि कब से हो गए?
author img

By

Published : Sep 18, 2020, 3:32 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से सोशल मीडिया हैंडल पर काफी मुखर हैं और आय दिन वह अपने बयानों को लेकर चर्चा में रह रही हैं.

अब तक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए कई फिल्मी सितारों के साथ उनकी बहस हो चुकी है.

इस सूची में अब बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर अनुराग कश्यप का नाम भी जुड़ गया है. अनुराग ने कंगना को लेकर ट्विटर पर कटाक्ष किया, जिसके बाद से कंगना और उनके बीच जुबानी जंग जारी है.

दरअसल, कंगना ने गुरुवार रात एक ट्वीट करते हुए लिखा, 'मैं एक क्षत्राणी हूं. सर कटा सकती हूं, लेकिन सर झुका सकती नहीं. राष्ट्र के सम्मान के लिए हमेशा आवाज़ बुलंद करती रहूंगी. मान, सम्मान, स्वाभिमान के साथ जी हूं और गर्व से राष्ट्रवादी बनकर जीती रहूंगी. सिद्धांत के साथ नहीं कभी समझौता की हूं नहीं कभी करूंगी. जय हिंद.'

जिस पर रिट्वीट करते हुए अनुराग कश्यप ने लिखा, 'बस एक तू ही है बहन - इकलौती मणिकर्णिका. तू ना चार पांच को ले के चढ़ जा चीन पे. देखो कितना अंदर तक घुस आए हैं. दिखा दे उनको भी कि जब तक तू है इस देश का कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता. तेरे घर से एक दिन का सफ़र है बस एलएसी का. जा शेरनी. जय हिंद.'

kangana ranaut and anurag kashyap words war on twitter
.

अनुराग कश्यप के इस ट्वीट के बाद कंगना रनौत भला कहां शांत बैठने वाली थीं. उन्होंने ट्वीट का जवाब देते हुए कहा, 'ठीक है मैं बॉर्डर पे जाती हूं आप अगले ओलम्पिक्स में चले जाना, देश को गोल्ड मेडल्स चाहिए हा हा हा यह सब कोई बी ग्रेड फ़िल्म नहीं है, जहां कलाकार कुछ भी बन जाता है, आप तो मेटफ़ॉर्ज़ को लिटरली लेने लगे, इतने मंदबुद्धि कबसे हो गए, जब हमारी दोस्ती थी तब तो काफ़ी चतुर थे.'

kangana ranaut and anurag kashyap words war on twitter
.

अनुराग ने उनके इस ट्वीट पर जवाब देते हुए लिखा, 'तेरी ज़िंदगी ही अब metaphor हो गयी है बहन. हर कही बात भी metaphor है. हर इल्ज़ाम metaphor है. इतना metaphor दे मारा है तुमने Twitter पे कि जनता, बेरोज़गारी generator को तुम्हारा dialogue राइटर कहने लग गयी है. जब की मुझसे अच्छा कोई नहीं जानता तुम कितना अच्छा improvise करती हो.'

kangana ranaut and anurag kashyap words war on twitter
.

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से सोशल मीडिया हैंडल पर काफी मुखर हैं और आय दिन वह अपने बयानों को लेकर चर्चा में रह रही हैं.

अब तक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए कई फिल्मी सितारों के साथ उनकी बहस हो चुकी है.

इस सूची में अब बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर अनुराग कश्यप का नाम भी जुड़ गया है. अनुराग ने कंगना को लेकर ट्विटर पर कटाक्ष किया, जिसके बाद से कंगना और उनके बीच जुबानी जंग जारी है.

दरअसल, कंगना ने गुरुवार रात एक ट्वीट करते हुए लिखा, 'मैं एक क्षत्राणी हूं. सर कटा सकती हूं, लेकिन सर झुका सकती नहीं. राष्ट्र के सम्मान के लिए हमेशा आवाज़ बुलंद करती रहूंगी. मान, सम्मान, स्वाभिमान के साथ जी हूं और गर्व से राष्ट्रवादी बनकर जीती रहूंगी. सिद्धांत के साथ नहीं कभी समझौता की हूं नहीं कभी करूंगी. जय हिंद.'

जिस पर रिट्वीट करते हुए अनुराग कश्यप ने लिखा, 'बस एक तू ही है बहन - इकलौती मणिकर्णिका. तू ना चार पांच को ले के चढ़ जा चीन पे. देखो कितना अंदर तक घुस आए हैं. दिखा दे उनको भी कि जब तक तू है इस देश का कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता. तेरे घर से एक दिन का सफ़र है बस एलएसी का. जा शेरनी. जय हिंद.'

kangana ranaut and anurag kashyap words war on twitter
.

अनुराग कश्यप के इस ट्वीट के बाद कंगना रनौत भला कहां शांत बैठने वाली थीं. उन्होंने ट्वीट का जवाब देते हुए कहा, 'ठीक है मैं बॉर्डर पे जाती हूं आप अगले ओलम्पिक्स में चले जाना, देश को गोल्ड मेडल्स चाहिए हा हा हा यह सब कोई बी ग्रेड फ़िल्म नहीं है, जहां कलाकार कुछ भी बन जाता है, आप तो मेटफ़ॉर्ज़ को लिटरली लेने लगे, इतने मंदबुद्धि कबसे हो गए, जब हमारी दोस्ती थी तब तो काफ़ी चतुर थे.'

kangana ranaut and anurag kashyap words war on twitter
.

अनुराग ने उनके इस ट्वीट पर जवाब देते हुए लिखा, 'तेरी ज़िंदगी ही अब metaphor हो गयी है बहन. हर कही बात भी metaphor है. हर इल्ज़ाम metaphor है. इतना metaphor दे मारा है तुमने Twitter पे कि जनता, बेरोज़गारी generator को तुम्हारा dialogue राइटर कहने लग गयी है. जब की मुझसे अच्छा कोई नहीं जानता तुम कितना अच्छा improvise करती हो.'

kangana ranaut and anurag kashyap words war on twitter
.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.