मुंबई: राजकुमार राव और कंगना रनौत स्टारर फिल्म 'जजमेंटल है क्या' सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है. बीते दिनों रिलीज हुए फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों द्वारा खासा पसंद किया गया. इसी कड़ी में फिल्म का पहला गाना 'वखरा स्वैग' रिलीज कर दिया गया है. जिसमें कंगना और राजकुमार जबरदस्त डांस करते नज़र आ रहे हैं.
ये गाना पॉपुलर पंजाबी सॉन्ग 'वखरा स्वैग' का रीमेक वर्जन है. गाने को सिंगर नव इंदर, लीसा मिश्रा और राजा कुमारी ने भी अपनी मदमस्त आवाज से सजाया है. गानों को कंपोज किया है तनिष्क बागजी ने और इसमें रैप किया है राजा कुमारी ने.
बीते दिनों ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है. जिसके बाद इसकी चर्चा जोरों शोरों से हो रही है. 26 जुलाई को रीलीज होने वाली इस फिल्म के लिए दर्शक बहुत उत्सुक हैं. ट्रेलर को दर्शकों द्वारा काफी अच्छा रिस्पॉंस मिला है.
इस गाने में कंगना रनौत और राजकुमार राव की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. कंगना और राजकुमार का ये गाना एक डिस्को नंबर के साथ-साथ कहानी को आगे बढ़ाता हुआ दिखता है.
इस गाने का हाल ही में फर्स्ट लुक भी सामने आया था. जिसमें कंगना बिकिनी पहने बेहद बोल्ड लुक में नजर आई थीं. बिकिनी के साथ कंगना डार्क मेकअप में खूबसूरत लग रहीं थीं.
- View this post on Instagram
#KanganaRanaut in her #Queen avatar for the new #SwagSong by @badboyshah. #JudgementallHaiKya
">
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">