ETV Bharat / sitara

हरिद्वार में हैं कंगना के ऑन-स्क्रीन बेटे यज्ञ भसीन, गंगा आरती में भी लिया हिस्सा

author img

By

Published : Jun 18, 2020, 6:18 AM IST

फिल्म 'पंगा' में अपनी ऑन स्क्रीन मां कंगना रनौत के करियर को लेकर 'पंगा' लेने वाले बाल अभिनेता यज्ञ भसीन इन दिनों हरिद्वार में हैं. यज्ञ लॉकडाउन से पहले हरिद्वार आए थे. वे जल्द ही फिल्मों की शूटिंग के लिए मुंबई वापस लौट जाएंगे.

yagya bhasin, ETVbharat
हरिद्वार में हैं कंगना के ऑन-स्क्रीन बेटे यज्ञ भसीन, गंगा आरती में भी लिया हिस्सा

हरिद्वार: कंगना रनौत के साथ फिल्म 'पंगा' और अमिताभ, शाहरुख जैसी बड़ी हस्तियों के साथ विज्ञापनों में काम कर चुके 10 वर्षीय यज्ञ भसीन इन दिनों धर्मनगरी हरिद्वार में हैं. यज्ञ भसीन गंगा आरती में भाग लेने हरिद्वार पहुंचे थे.

इस दौरान यज्ञ भसीन ने कहा कि वह हरिद्वार में रहकर नियमित रूप से सुबह योग, प्राणायाम और पूजन करते हैं. इसके साथ ही वे अपनी पढ़ाई को लेकर भी गंभीर हैं. यज्ञ आजकल ऑनलाइन क्लासेस के माध्यम से पढ़ाई कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि वह हर दिन अपने माता-पिता के साथ गंगा में स्नान करने जाते हैं. उन्होंने बताया कि गंगा में डुबकी लगाने में उन्हें बहुत आनंद आता है.

yagya bhasin, ETVbharat
हरिद्वार में हैं कंगना के ऑन-स्क्रीन बेटे यज्ञ भसीन, गंगा आरती में भी लिया हिस्सा

बता दें कि मूल रूप से लक्सर (हरिद्वार) के रहने वाले यज्ञ भसीन अपने पिता दीपक भसीन और मां सोनिया भसीन के साथ हरिद्वार में रह रहे हैं. यज्ञ के पिता ने बताया कि वह बचपन से ही अन्य बच्चों से अलग थे. उन्हें जो भी किरदार मिलता है वह उस पर बहुत मेहनत करते हैं, जिसके बाद वे उसे बखूबी निभाते हैं. उन्होंने बताया कि फिल्म शूटिंग के दौरान भी यज्ञ अपनी पढ़ाई को पूरा समय देते हैं.

यज्ञ को अपने घुंघराले बालों से बेहद प्यार है. उन्होंने कई फिल्मों को महज इसलिए छोड़ दिया क्योंकि इन फिल्मों के लिए उन्हें अपने बालों को कटवाना था. नए बाल कलाकारों के लिए यज्ञ भसीन एक प्रेरणा हैं. यज्ञ भसीन ने बताया कि उनकी कई मूवीज आने वाली हैं. जिनकी शूटिंग पूरी हो चुकी है. यज्ञ ने बताया कि उन्हें गंगा से बहुत प्यार है. आर्टिस्ट का कहना है कि मुंबई में उन्हें 'मां गंगा' नहीं मिल सकती इसलिए वे यहां रोज गंगा दर्शन के साथ स्नान भी करते हैं.

हरिद्वार में हैं कंगना के ऑन-स्क्रीन बेटे यज्ञ भसीन, गंगा आरती में भी लिया हिस्सा

बता दें यज्ञ के पिता दीपक भसीन लक्सर के रहने वाले हैं और नैनीताल हाई कोर्ट में अनुभाग अधिकारी के पद पर तैनात थे. जब उन्हें ये अहसास हुआ कि उनके बेटे में अभिनय की प्रतिभा है तो वह सब छोड़ कर मुंबई जा बसे. यज्ञ कई टीवी धारावाहिकों में काम कर रहे हैं.

पढ़ें- सिंगर बॉबी कैश की ईटीवी भारत से खास मुलाकात, साझा कीं 'गुलाबो सिताबो' के गाने 'बुढ़ऊ' से जुड़ी बातें

यज्ञ जब 8 साल के थे तो वह नैनीताल के मल्लीताल स्थित स्कूल में नाटकों और दूसरी सांस्कृतिक गतिविधियों में हिस्सा लेते थे. उसका हुनर देख कर माता-पिता ने डांस स्कूल में दाखिला दिलवा दिया. यज्ञ के पिता ने जब देखा कि उनका बेटा इन चीजों को बहुत तेजी से सीख रहा है तो उन्होंने साल 2017 में नौकरी छोड़ कर मुंबई शिफ्ट होने का फैसला कर लिया.

हरिद्वार: कंगना रनौत के साथ फिल्म 'पंगा' और अमिताभ, शाहरुख जैसी बड़ी हस्तियों के साथ विज्ञापनों में काम कर चुके 10 वर्षीय यज्ञ भसीन इन दिनों धर्मनगरी हरिद्वार में हैं. यज्ञ भसीन गंगा आरती में भाग लेने हरिद्वार पहुंचे थे.

इस दौरान यज्ञ भसीन ने कहा कि वह हरिद्वार में रहकर नियमित रूप से सुबह योग, प्राणायाम और पूजन करते हैं. इसके साथ ही वे अपनी पढ़ाई को लेकर भी गंभीर हैं. यज्ञ आजकल ऑनलाइन क्लासेस के माध्यम से पढ़ाई कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि वह हर दिन अपने माता-पिता के साथ गंगा में स्नान करने जाते हैं. उन्होंने बताया कि गंगा में डुबकी लगाने में उन्हें बहुत आनंद आता है.

yagya bhasin, ETVbharat
हरिद्वार में हैं कंगना के ऑन-स्क्रीन बेटे यज्ञ भसीन, गंगा आरती में भी लिया हिस्सा

बता दें कि मूल रूप से लक्सर (हरिद्वार) के रहने वाले यज्ञ भसीन अपने पिता दीपक भसीन और मां सोनिया भसीन के साथ हरिद्वार में रह रहे हैं. यज्ञ के पिता ने बताया कि वह बचपन से ही अन्य बच्चों से अलग थे. उन्हें जो भी किरदार मिलता है वह उस पर बहुत मेहनत करते हैं, जिसके बाद वे उसे बखूबी निभाते हैं. उन्होंने बताया कि फिल्म शूटिंग के दौरान भी यज्ञ अपनी पढ़ाई को पूरा समय देते हैं.

यज्ञ को अपने घुंघराले बालों से बेहद प्यार है. उन्होंने कई फिल्मों को महज इसलिए छोड़ दिया क्योंकि इन फिल्मों के लिए उन्हें अपने बालों को कटवाना था. नए बाल कलाकारों के लिए यज्ञ भसीन एक प्रेरणा हैं. यज्ञ भसीन ने बताया कि उनकी कई मूवीज आने वाली हैं. जिनकी शूटिंग पूरी हो चुकी है. यज्ञ ने बताया कि उन्हें गंगा से बहुत प्यार है. आर्टिस्ट का कहना है कि मुंबई में उन्हें 'मां गंगा' नहीं मिल सकती इसलिए वे यहां रोज गंगा दर्शन के साथ स्नान भी करते हैं.

हरिद्वार में हैं कंगना के ऑन-स्क्रीन बेटे यज्ञ भसीन, गंगा आरती में भी लिया हिस्सा

बता दें यज्ञ के पिता दीपक भसीन लक्सर के रहने वाले हैं और नैनीताल हाई कोर्ट में अनुभाग अधिकारी के पद पर तैनात थे. जब उन्हें ये अहसास हुआ कि उनके बेटे में अभिनय की प्रतिभा है तो वह सब छोड़ कर मुंबई जा बसे. यज्ञ कई टीवी धारावाहिकों में काम कर रहे हैं.

पढ़ें- सिंगर बॉबी कैश की ईटीवी भारत से खास मुलाकात, साझा कीं 'गुलाबो सिताबो' के गाने 'बुढ़ऊ' से जुड़ी बातें

यज्ञ जब 8 साल के थे तो वह नैनीताल के मल्लीताल स्थित स्कूल में नाटकों और दूसरी सांस्कृतिक गतिविधियों में हिस्सा लेते थे. उसका हुनर देख कर माता-पिता ने डांस स्कूल में दाखिला दिलवा दिया. यज्ञ के पिता ने जब देखा कि उनका बेटा इन चीजों को बहुत तेजी से सीख रहा है तो उन्होंने साल 2017 में नौकरी छोड़ कर मुंबई शिफ्ट होने का फैसला कर लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.