नई दिल्ली : घृणा भाषण संबंधी नियमों के उल्लंघन को लेकर ट्विटर द्वारा अभिनेत्री कंगना रनौत का हैंडल प्रतिबंधित किए जाने के कुछ ही घंटों बाद प्रतिद्वंद्वी एप 'कू' ने अभिनेत्री का स्वागत किया और कहा कि उनका यह मानना बिल्कुल सही है कि 'मेड इन इंडिया' प्लेटफॉर्म घर जैसा लगता है, बाकि सब किराये का लगता है.
अमेरिकी कंपनी ट्विटर पर चुटकी लेते हुए 'कू' के सह-संस्थापक अप्रामेया राधाकृष्णन ने 16 फरवरी, 2021 का रनौत का संदेश साझा किया.
पढ़ें- कोरोना संक्रमित हुईं अभिनेत्री दीपिका पादुकोण
राधाकृष्णन ने 'कू' पर लिखा है, यह कंगना रनौत का पहला कू था. उनका कहना सही है कि कू घर जैसा लगता है, बाकी सब किराए जैसा.
मंच के सह-संस्थापक मयंक बिडावटका ने रनौत का स्वागत करते हुए कहा कि इस मंच पर वह गर्व के साथ अपने विचार रख सकती हैं.
बता दें कि कू पर कंगना के 4.48 लाख फॉलोवर्स हैं.