मुंबईः हाल ही में पीरियड ड्रामा फिल्म 'तानाजीः द अनसंग वॉरियर' में काम करने वाले स्टार सैफ अली खान विवादों में घिर गए हैं. हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने तानाजी की राजनीति पर बात करते हुए इंडिया का अपना कॉन्सेप्ट बताया था, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर उन्हें बहुत ट्रोल किया गया, और अब सैफ के आलोचकों में कंगना का नाम भी शामिल हो गया है.
अभिनेता ने कहा था कि 'मुझे नहीं लगता यह इतिहास है. और शायद ब्रिटिशों से पहले इंडिया का कोई कॉन्सेप्ट भी नहीं था.'
अभिनेत्री कंगना रनौत ने इस पर रिएक्ट करते हुए कहा कि 'महाभारत का होना यह साबित करता है कि ब्रिटिशों के देश पर कब्जे से पहले भी इंडिया था.'
अभिनेत्री ने कहा, 'यह सच नहीं है. अगर कोई भारत नहीं था, तो महाभारत क्या था? 5000 साल पुराना लिखा हुआ ग्रंथ, क्या था वह? वेद व्यास ने क्या लिखा? कुछ लोगों ने सिर्फ अपनी पसंद के अनुसार राय बना ली है. श्रीकृष्ण महाभारत में थे. तो भारत था, इसीलिए महान था. देश के सभी राजा साथ में युद्ध करने आए थे. तो यह बात साफ है...'
कंगना ने आगे कहा, 'आप देखोगे कि यूरोप में भी छोटे देश हैं. लेकिन उनकी एक सामूहिक पहचान है, और इसीलिए श्रीकृष्ण भारत के हर हिस्से में पांडव और कौरव के साथ गए और पूछा कि युद्धा का हिस्सा कौन बनेगा.'
पढ़ें- कंगना ने विराट कोहली को कहा टीम इंडिया का पंगा किंग
अभिनेत्री की बहन रंगोली चंदेल ने ट्विटर पर वीडियो शेयर किया और लिखा, 'कंगना सैफ अली खान से बहुत महत्वपूर्ण सवाल पूछ रही हैं... जवाब दो सैफ.'
सैफ ने अपने इंटरव्यू में देश के राजनीतिक माहौल और ऐसे में फिल्म को लेकर हो रही बातों पर कहा था, 'किसी वजह से मैं स्टैण्ड नहीं लेता. शायद अगली बार ले लूं. मैं बस रोल प्ले करने के लिए बहुत उत्सुक था क्योंकि बहुत शानदार रोल था. लेकिन जब लोग कहते हैं कि यह इतिहास है, तो मुझे नहीं लगता कि यह इतिहास है. मुझे यह भी नहीं पता कि ब्रिटिशों द्वारा यह टर्म देने से पहले इंडिया था भी कि नहीं. मुझे नहीं लगता कि इस पर चिल्ला-चिल्लाकर बात करने में कोई तुक है, आप खुद समझे आप क्यों कर रहे हैं.'
हालांकि इस पूरे इंटरव्यू के लिए अभिनेता को बीते दिन सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया.
बता दें कि अजय देवगन और सैफ अली खान स्टारर तानाजी बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है और 200 करोड़ के क्लब में एंट्री लेने से बस थोड़ा सा दूर है.
इसके अलावा अभिनेता की एक और रोमांटिक-कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'जवानी जानेमन' 31 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इसी के साथ बात की जाए कंगना की तो उनकी फिल्म 'पंगा' 24 जनवरी को बड़े पर्दे पर आने वाली है.