चेन्नईः अभिनेता से राजनेता बने कमल हासन को सेंट्रल क्राइम ब्रांच पुलिस ने आगामी फिल्म 'इंडियन 2' की शूटिंग के दौरान हुए क्रेन एक्सीडेंट के मामले में पूछताछ के लिए बुलावा भेजा गया है. शूटिंग के दौरान हुए एक्सीडेंट में 3 लोग की मौत हुई थी और 12 लोग जख्मी हुए थे.
चेन्नई के करीब 19 फरवरी की रात में ईवीपी फिल्म सिटी में सेट को खड़ा करने के दौरान क्रेन क्रैश कर गया, जिसमें तीन टेक्नीशियन मधु, चंद्रन और कृष्णा को अपनी जान गवानी पड़ी.
हालांकि लीड अभिनेता कमल हासन, फीमेल लीड काजल अग्रवाल और निर्देशक शंकर को चोट नहीं आई थी.
घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और कमल हासन उनसे मिलने भी पहुंचे थे.
पुलिस जांच के लिए उन लोगों को बुलावा भेज रही है जो कि उस दिन घटना स्थल पर मौजूद थे और दुर्घटना की असली वजह पता करने की कोशिश कर रही है. पुलिस शूटिंग के दौरान सुरक्षा इंतजामों की जांच भी कर रही है.
मीडिया से बातचीत के दौरान कमल ने कहा, 'मैंने इंडियन 2 के एक्सीडेंट डे की पूरी घटना बताई है. क्योंकि मैं उस दुर्घटना में बच गया तो मेरी जिम्मेदारी है कि उस दिन मेरे साथियों के साथ जो भी हुआ उसके बारे में हर एक बात मैं अधिकारियों को बताऊं.'
पढ़ें- 'इंडियन 2' एक्सीडेंटः निर्देशक ने किया 1 करोड़ की मदद का ऐलान
हाल ही में फिल्म निर्माता शंकर ने दुर्घटना में मारे गए तीनों टेक्नीशियन के परिवार वालों को 1 करोड़ रूपये की मदद देने का ऐलान किया है.
अपने स्टेटमेंट में शंकर ने कहा कि जिन्होंने ने भी अपनी जिंदगी खोई है उनके परिवारों को जो मदद दी गई है उससे उन्होंने जो खोया है उसकी भरपाई नहीं की जा सकती है. निर्देशक के मुताबिक, 'फिर भी, एक करोड़ रूपये उनके परिवारों को दिए जाएंगे, मेरी तरफ से यह छोटी सी मदद है.'
शंकर ने आगे कहा कि इस मामले से बाहर निकलने की राहत से ज्यादा उन्हें अपने तीन लोगों के खोने का दुख है. उनके अनुसार वह इस सदमे से उबरने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन उनसे अभी तक यह बात पच नहीं रही कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के बावजूद उन्होंने अपने तीन साथियों को खो दिया.
आगामी फिल्म 1996 की हिट 'इंडियन' का सीक्वल है जिसमें कमल हासन के साथ काजल अग्रवाल, रकुल प्रीत, प्रिया भवानी और सिद्धार्थ भी अहम रोल्स में नजर आने वाले हैं.
(इनपुट्स- आईएएनएस)