ETV Bharat / sitara

UP में जीते योगी तो ट्रोल हुए कमाल आर खान, ट्रोल्स बोले- 'अब क्या कहना है'

इधर, चुनाव से पहले मशहूर और कंट्रोवर्शियल अभिनेता कमाल आर खान ने सीना ठोकते हुए कहा था कि अगर बीजेपी नहीं हारी तो वह कभी भारत नहीं आएंगे.

Kamaal R khan
कमाल आर खान
author img

By

Published : Mar 10, 2022, 3:23 PM IST

Updated : Mar 10, 2022, 3:34 PM IST

हैदराबाद : देश के पांच राज्यों (उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर) में विधानसभा चुनावों के नतीजे लगभग घोषित हो चुके हैं. पंजाब को छोड़कर बाकी राज्यों में बीजेपी सरकार बनाने जा रही हैं. इधर, चुनाव से पहले मशहूर और कंट्रोवर्शियल अभिनेता कमाल आर खान ने सीना ठोकते हुए कहा था कि अगर बीजेपी नहीं हारी तो वह कभी भारत नहीं आएंगे. वहीं, 10 मार्च चुनाव नतीजों की सुबह-सुबह उन्होंने कई ट्वीट कर चुटकियां ली और कहा कि योगी जी आज आपका आखिरी दिन है. अब बीजेपी समर्थक केआरके को उनकी यह बातें ध्यान दिलाते हुए जमकर ट्रोल कर रहे हैं.

केआरके का 10 मार्च (चुनाव नतीजों के दिन) का ट्वीट

केआरके ने 10 मार्च सुबह 6.39 बजे एक ट्वीट कर लिखा, 'गुड मॉर्निंग योगी जी. की हाल बा. आज आपका आखिरी दिन है सर, सोचा याद दिला दूं'.

केआरके का 10 मार्च सुबह 9.11 बजे ट्वीट आता है. 'यूपी में दोबारा जीत के लिए बधाई हो @myogiadityanath Ji @narendramodi Ji और @AmitShah.

Kamaal R khan
कमाल आर खान

केआरके ने 17 फरवरी 2022 के ट्वीट में लिखा था, 'आज मैं वचन लेता हूँ कि अगर 10 March 2022 को योगी जी @myogiadityanath की हार नहीं हुई, तो फिर मैं India कभी वापस नहीं आऊँगा! जय बजरंग बली!

Kamaal R khan
कमाल आर खान

अब केआरके अपने इन ट्वीट पर इतना ट्रोल हो रहे हैं कि उनका सांस लेना दुभर हो गया है. एक यूजर ने लिखा है, 'भाई साहब आपने कहा था कि अगर योगी बाबा यूपी में दोबारा आए तो आप ट्विटर छोड़ देंगे. अगर आप वाकई मर्द है, तो अपनी दी हुई जुबान पर तो रहिए'.

अन्य यूजर ने लिखा, इस बेवकूफ के शाम तक बयान बदल जाएंगे. देख लेना. पता नहीं इस बेवकूफ को लोग क्यों फॉलो करते हैं'.

अब केआरके ने की भविष्यवाणी

Kamaal R khan
कमाल आर खान

अब केआरके ने अपने सुर बदलते हुए ट्वीट कर लिखा, 'प्रीडिक्शन 65, अगर भारतवासियों ने सब कुछ सहने के बाद भी अगर पांच राज्यों में बीजेपी को जीत दिला दी, तो बीजेपी 2024 में भी जीतेगी. नरेंद्र मोदी फिर से देश के पीएम बन जाएंगे'.

ये भी पढे़ं : पंजाब में हुआ 'आप' का 'मान', कॉमेडियन से CM बनने की ओर भगवंत मान

ये भी पढ़ें : UP Election Result 2022 : 'बिकिनी गर्ल' अर्चना गौतम की आज किस्मत का फैसला, इस सीट से लड़ा चुनाव

हैदराबाद : देश के पांच राज्यों (उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर) में विधानसभा चुनावों के नतीजे लगभग घोषित हो चुके हैं. पंजाब को छोड़कर बाकी राज्यों में बीजेपी सरकार बनाने जा रही हैं. इधर, चुनाव से पहले मशहूर और कंट्रोवर्शियल अभिनेता कमाल आर खान ने सीना ठोकते हुए कहा था कि अगर बीजेपी नहीं हारी तो वह कभी भारत नहीं आएंगे. वहीं, 10 मार्च चुनाव नतीजों की सुबह-सुबह उन्होंने कई ट्वीट कर चुटकियां ली और कहा कि योगी जी आज आपका आखिरी दिन है. अब बीजेपी समर्थक केआरके को उनकी यह बातें ध्यान दिलाते हुए जमकर ट्रोल कर रहे हैं.

केआरके का 10 मार्च (चुनाव नतीजों के दिन) का ट्वीट

केआरके ने 10 मार्च सुबह 6.39 बजे एक ट्वीट कर लिखा, 'गुड मॉर्निंग योगी जी. की हाल बा. आज आपका आखिरी दिन है सर, सोचा याद दिला दूं'.

केआरके का 10 मार्च सुबह 9.11 बजे ट्वीट आता है. 'यूपी में दोबारा जीत के लिए बधाई हो @myogiadityanath Ji @narendramodi Ji और @AmitShah.

Kamaal R khan
कमाल आर खान

केआरके ने 17 फरवरी 2022 के ट्वीट में लिखा था, 'आज मैं वचन लेता हूँ कि अगर 10 March 2022 को योगी जी @myogiadityanath की हार नहीं हुई, तो फिर मैं India कभी वापस नहीं आऊँगा! जय बजरंग बली!

Kamaal R khan
कमाल आर खान

अब केआरके अपने इन ट्वीट पर इतना ट्रोल हो रहे हैं कि उनका सांस लेना दुभर हो गया है. एक यूजर ने लिखा है, 'भाई साहब आपने कहा था कि अगर योगी बाबा यूपी में दोबारा आए तो आप ट्विटर छोड़ देंगे. अगर आप वाकई मर्द है, तो अपनी दी हुई जुबान पर तो रहिए'.

अन्य यूजर ने लिखा, इस बेवकूफ के शाम तक बयान बदल जाएंगे. देख लेना. पता नहीं इस बेवकूफ को लोग क्यों फॉलो करते हैं'.

अब केआरके ने की भविष्यवाणी

Kamaal R khan
कमाल आर खान

अब केआरके ने अपने सुर बदलते हुए ट्वीट कर लिखा, 'प्रीडिक्शन 65, अगर भारतवासियों ने सब कुछ सहने के बाद भी अगर पांच राज्यों में बीजेपी को जीत दिला दी, तो बीजेपी 2024 में भी जीतेगी. नरेंद्र मोदी फिर से देश के पीएम बन जाएंगे'.

ये भी पढे़ं : पंजाब में हुआ 'आप' का 'मान', कॉमेडियन से CM बनने की ओर भगवंत मान

ये भी पढ़ें : UP Election Result 2022 : 'बिकिनी गर्ल' अर्चना गौतम की आज किस्मत का फैसला, इस सीट से लड़ा चुनाव

Last Updated : Mar 10, 2022, 3:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.