ETV Bharat / sitara

कल्कि बनेंगी भ्रम के लिए 'रोमेंटिक राइटर'! - omkar kapoor

अभिनेत्री क्लकि कोचलिन अब अपनी नई वेब सीरीज 'भ्रम' के लिए 'रोमांटिक नोवलिस्ट' का रोल प्ले करती नजर आएंगी.

kalki
author img

By

Published : Jul 18, 2019, 12:54 PM IST

मुंबईः कल्कि ने अपनी अपकमिंग वेब सीरीज 'भ्रम' की शूटिंग शूरू कर दी है. कल्कि जो अपने बिंदास और अलग तरह के कैरेक्टर करने के लिए जानी जाती हैं. एक बार फिर से कल्कि ने बहुत ही डिफरेंट रोल करने का फैसला लिया है.


कल्कि अपनी अपकमिंग साइकोलॉजिकल थ्रिलर वेब सीरीज 'भ्रम' के लिए 'रोमांटिक नोवलिस्ट' का रोल करने वाली हैं. वेब सीरीज 'भ्रम' की शूटिंग बुधवार को शुरू हो चुकी है.

पढ़ें- 'सेक्रेड गेम्स 2' में नज़र आएंगी कल्कि कोचलिन?



भ्रम की कहानी एक रोमांटिक नोवलिस्ट की कहानी है जिसका रोल कल्कि निभाएंगी, जो कि 'पोस्ट-ट्रामा स्ट्रेस डिसऑर्डर' से पीड़ित हैं.

सीरीज के बारे में बात करते हुए कल्कि ने कहा, "भ्रम एक साजिश की कहानी है और मैं जो कैरेक्टर निभा रही हूं वो बहुत ही मुश्किल कैरेक्टर है. मैंने स्क्रिप्ट सुनी और मैं इसके बारे में कई दिनों तक सोचती रही. ये लगभग डरावना हैं कि इंसानी दिमाग कैसे काम करता है. मैं इसे शूट करने और ZEE5 पर रिलीज होने का इंतजार कर रही हूं."



कल्कि इससे पहले भी 'स्मोक' और 'मेड इन हेवन' जैसे पॉपुलर डिजीटल शो में नजर आ चुकी हैं. इसके अलावा कल्कि 15 अगस्त को रिलीज होने जा रही नेटफ्लिक्स ऑरिजीनल के मोस्ट अवेटेड पॉपुलर शो 'सेक्रेड गेम्स-सीजन 2' में भी नजर आएंगी.

'भ्रम' आठ एपिसोड्स की वेब सीरीज है जो अंदाजन सितंबर में ZEE5 पर स्ट्रीम होगी. कल्कि के अलावा भूमिका चावला, संजय सुरी, एजाज खान और ओमकार कपूर भी इसमें शामिल हैं.

मुंबईः कल्कि ने अपनी अपकमिंग वेब सीरीज 'भ्रम' की शूटिंग शूरू कर दी है. कल्कि जो अपने बिंदास और अलग तरह के कैरेक्टर करने के लिए जानी जाती हैं. एक बार फिर से कल्कि ने बहुत ही डिफरेंट रोल करने का फैसला लिया है.


कल्कि अपनी अपकमिंग साइकोलॉजिकल थ्रिलर वेब सीरीज 'भ्रम' के लिए 'रोमांटिक नोवलिस्ट' का रोल करने वाली हैं. वेब सीरीज 'भ्रम' की शूटिंग बुधवार को शुरू हो चुकी है.

पढ़ें- 'सेक्रेड गेम्स 2' में नज़र आएंगी कल्कि कोचलिन?



भ्रम की कहानी एक रोमांटिक नोवलिस्ट की कहानी है जिसका रोल कल्कि निभाएंगी, जो कि 'पोस्ट-ट्रामा स्ट्रेस डिसऑर्डर' से पीड़ित हैं.

सीरीज के बारे में बात करते हुए कल्कि ने कहा, "भ्रम एक साजिश की कहानी है और मैं जो कैरेक्टर निभा रही हूं वो बहुत ही मुश्किल कैरेक्टर है. मैंने स्क्रिप्ट सुनी और मैं इसके बारे में कई दिनों तक सोचती रही. ये लगभग डरावना हैं कि इंसानी दिमाग कैसे काम करता है. मैं इसे शूट करने और ZEE5 पर रिलीज होने का इंतजार कर रही हूं."



कल्कि इससे पहले भी 'स्मोक' और 'मेड इन हेवन' जैसे पॉपुलर डिजीटल शो में नजर आ चुकी हैं. इसके अलावा कल्कि 15 अगस्त को रिलीज होने जा रही नेटफ्लिक्स ऑरिजीनल के मोस्ट अवेटेड पॉपुलर शो 'सेक्रेड गेम्स-सीजन 2' में भी नजर आएंगी.

'भ्रम' आठ एपिसोड्स की वेब सीरीज है जो अंदाजन सितंबर में ZEE5 पर स्ट्रीम होगी. कल्कि के अलावा भूमिका चावला, संजय सुरी, एजाज खान और ओमकार कपूर भी इसमें शामिल हैं.

Intro:Body:

कल्कि बनेंगी भ्रम के लिए 'रोमेंटिक राइटर'!

मुंबईः कल्कि ने अपनी अपकमिंग वेब सीरीज 'भ्रम' की शूटिंग शूरू कर दी है. कल्कि जो अपने बिंदास और अलग तरह के कैरेक्टर करने के लिए जानी जाती हैं. एक बार फिर से कल्कि ने बहुत ही डिफरेंट रोल करने का फैसला लिया है. 

कल्कि अपनी अपकमिंग साइकोलॉजिकल थ्रिलर वेब सीरीज 'भ्रम' के लिए 'रोमांटिक नोवलिस्ट' का रोल करने वाली हैं. वेब सीरीज 'भ्रम' की शूटिंग बुधवार को शुरू हो चुकी है. 

भ्रम की कहानी एक रोमांटिक नोवलिस्ट की कहानी है जिसका रोल कल्कि निभाएंगी, जो कि 'पोस्ट-ट्रामा स्ट्रेस डिसऑर्डर' से पीड़ित हैं.

सीरीज के बारे में बात करते हुए कल्कि ने कहा, "भ्रम एक साजिश की कहानी है और मैं जो कैरेक्टर निभा रही हूं वो बहुत ही मुश्किल कैरेक्टर है. मैंने स्क्रिप्ट सुनी और मैं इसके बारे में कई दिनों तक सोचती रही. ये लगभग डरावना हैं कि इंसानी दिमाग कैसे काम करता है. मैं इसे शूट करने और ZEE5 पर रिलीज होने का इंतजार कर रही हूं."

कल्कि इससे पहले भी 'स्मोक' और 'मेड इन हेवन' जैसे पॉपुलर डिजीटल शो में नजर आ चुकी हैं. इसके अलावा कल्कि 15 अगस्त को रिलीज होने जा रही नेटफ्लिक्स ऑरिजीनल के मोस्ट अवेटेड पॉपुलर शो 'सेक्रेड गेम्स-सीजन 2' में भी नजर आएंगी.

'भ्रम' आठ एपिसोड्स की वेब सीरीज है जो अंदाजन सितंबर में ZEE5 पर स्ट्रीम होगी. कल्कि के अलावा भूमिका चावला, संजय सुरी, एजाज खान और ओमकार कपूर भी इसमें शामिल हैं.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.