मुंबईः आने वाली मोस्ट अवेटेड वॉर-ड्रामा फिल्म 'तानाजीः द अनसंग वॉरियर' की रिलीज से पहले, फिल्म की लीड अभिनेत्री काजोल ने रविवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर फिल्म के कुछ मेकिंग वीडियो शेयर किए हैं.
45 वर्षीय अभिनेत्री ने अपने ट्विटर हैंडल पर बीटीएस वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'अलग तरह का नजरिया और एक सफर को सच करने की कला... #तानाजीः द अनसंग वॉरियर की दुनिया को बनाने में लगी मेहनत की एक झलक.. ..@ajaydevgan #सैफ अली खान @omraut @itsbhushankumar @sharadk7 @tseries @tanhajifilm.'
1 मिनट के वीडियो में फिल्म के निर्देशक ओम राउत बता रहे हैं कि कैसे फिल्म के लीड अभिनेता अजय देवगन ने फिल्म के लिए बिना एक पल सोचे फिल्म के लिए हामी भर दी थी और उसी के साथ फिल्म के लिए मेकिंग शुरू हो गई थी.
-
Exemplary vision and the art of bringing a journey to life! Here's a glimpse of what went into creating the world of #TanhajiTheUnsungWarrior.https://t.co/kJff7onkm3@ajaydevgn #SaifAliKhan @omraut @itsBhushanKumar @SharadK7 @ADFFilms @TSeries @TanhajiFilm
— Kajol (@itsKajolD) January 5, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Exemplary vision and the art of bringing a journey to life! Here's a glimpse of what went into creating the world of #TanhajiTheUnsungWarrior.https://t.co/kJff7onkm3@ajaydevgn #SaifAliKhan @omraut @itsBhushanKumar @SharadK7 @ADFFilms @TSeries @TanhajiFilm
— Kajol (@itsKajolD) January 5, 2020Exemplary vision and the art of bringing a journey to life! Here's a glimpse of what went into creating the world of #TanhajiTheUnsungWarrior.https://t.co/kJff7onkm3@ajaydevgn #SaifAliKhan @omraut @itsBhushanKumar @SharadK7 @ADFFilms @TSeries @TanhajiFilm
— Kajol (@itsKajolD) January 5, 2020
पढ़ें- दीपिका पादुकोण का टिक टॉक डेब्यू, किया 'छपाक' का प्रमोशन
ओम राउत ने कहा, '2016 में मिस्टर अजय देवगन मेरी जिंदगी में आए, मैं उनके सामने बैठा और फिल्म पर बातचीत की, जिस हिसाब की मैं फिल्म बनाना चाहता था... बस एक सेकेंड में वह मेरे विजन के लिए पूरी मजबूती के साथ खड़े थे.'
फिल्म के मेकर्स ने कई गाने रिलीज किए हैं जिसने सिनेमाप्रेमियों का ध्यान अपनी ओर खींचा है और फिल्म के दो ट्रेलर्स ने इंटरनेट पर करीब 100 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज हासिल किए हैं.
आने वाली फिल्म में सैफ अली खान भी विलन उदय भान के किरदार में नजर आने वाले हैं. उदयभान एक राजपूत है जो मुगल बादशाह औरंगजेब के लिए काम करता था.
3डी में रिलीज होने वाली फिल्म 10 जनवरी को सिनेमाघरों में पहुंचेगी.
इनपुट्स- एएनआई