ETV Bharat / sitara

तानाजीः द अनसंग वॉरियर : काजोल ने शेयर किया BTS वीडियो - तानाजी फिल्म

आने वाली हिस्टोरिकल पीरियड-ड्रामा फिल्म 'तानाजीः द अनसंग वॉरियर' की मुख्य अभिनेत्री काजोल ने फिल्म की मेकिंग प्रोसेस की एक झलक पेश करते हुए अपने सोशल मीडिया हैंडल पर बिहाइंड द सीन वीडियो शेयर किया है.

kajol share tanhaji the unsung warrior BTS video
kajol share tanhaji the unsung warrior BTS video
author img

By

Published : Jan 5, 2020, 3:32 PM IST

मुंबईः आने वाली मोस्ट अवेटेड वॉर-ड्रामा फिल्म 'तानाजीः द अनसंग वॉरियर' की रिलीज से पहले, फिल्म की लीड अभिनेत्री काजोल ने रविवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर फिल्म के कुछ मेकिंग वीडियो शेयर किए हैं.

45 वर्षीय अभिनेत्री ने अपने ट्विटर हैंडल पर बीटीएस वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'अलग तरह का नजरिया और एक सफर को सच करने की कला... #तानाजीः द अनसंग वॉरियर की दुनिया को बनाने में लगी मेहनत की एक झलक.. ..@ajaydevgan #सैफ अली खान @omraut @itsbhushankumar @sharadk7 @tseries @tanhajifilm.'

1 मिनट के वीडियो में फिल्म के निर्देशक ओम राउत बता रहे हैं कि कैसे फिल्म के लीड अभिनेता अजय देवगन ने फिल्म के लिए बिना एक पल सोचे फिल्म के लिए हामी भर दी थी और उसी के साथ फिल्म के लिए मेकिंग शुरू हो गई थी.

अजय फिल्म में बहादुर योद्धा तानाजी मालुसारे का किरदार निभा रहे हैं, और काजोल उनकी पत्नी सावित्रीबाई मालुसारे का रो प्ले कर रहे हैं जिनका कैरेक्टर काफी स्ट्रॉंग है और वह बेहतर निर्णय लेने में अपनी पति की सहायक है.

पढ़ें- दीपिका पादुकोण का टिक टॉक डेब्यू, किया 'छपाक' का प्रमोशन

ओम राउत ने कहा, '2016 में मिस्टर अजय देवगन मेरी जिंदगी में आए, मैं उनके सामने बैठा और फिल्म पर बातचीत की, जिस हिसाब की मैं फिल्म बनाना चाहता था... बस एक सेकेंड में वह मेरे विजन के लिए पूरी मजबूती के साथ खड़े थे.'

फिल्म के मेकर्स ने कई गाने रिलीज किए हैं जिसने सिनेमाप्रेमियों का ध्यान अपनी ओर खींचा है और फिल्म के दो ट्रेलर्स ने इंटरनेट पर करीब 100 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज हासिल किए हैं.

आने वाली फिल्म में सैफ अली खान भी विलन उदय भान के किरदार में नजर आने वाले हैं. उदयभान एक राजपूत है जो मुगल बादशाह औरंगजेब के लिए काम करता था.

3डी में रिलीज होने वाली फिल्म 10 जनवरी को सिनेमाघरों में पहुंचेगी.

इनपुट्स- एएनआई

मुंबईः आने वाली मोस्ट अवेटेड वॉर-ड्रामा फिल्म 'तानाजीः द अनसंग वॉरियर' की रिलीज से पहले, फिल्म की लीड अभिनेत्री काजोल ने रविवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर फिल्म के कुछ मेकिंग वीडियो शेयर किए हैं.

45 वर्षीय अभिनेत्री ने अपने ट्विटर हैंडल पर बीटीएस वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'अलग तरह का नजरिया और एक सफर को सच करने की कला... #तानाजीः द अनसंग वॉरियर की दुनिया को बनाने में लगी मेहनत की एक झलक.. ..@ajaydevgan #सैफ अली खान @omraut @itsbhushankumar @sharadk7 @tseries @tanhajifilm.'

1 मिनट के वीडियो में फिल्म के निर्देशक ओम राउत बता रहे हैं कि कैसे फिल्म के लीड अभिनेता अजय देवगन ने फिल्म के लिए बिना एक पल सोचे फिल्म के लिए हामी भर दी थी और उसी के साथ फिल्म के लिए मेकिंग शुरू हो गई थी.

अजय फिल्म में बहादुर योद्धा तानाजी मालुसारे का किरदार निभा रहे हैं, और काजोल उनकी पत्नी सावित्रीबाई मालुसारे का रो प्ले कर रहे हैं जिनका कैरेक्टर काफी स्ट्रॉंग है और वह बेहतर निर्णय लेने में अपनी पति की सहायक है.

पढ़ें- दीपिका पादुकोण का टिक टॉक डेब्यू, किया 'छपाक' का प्रमोशन

ओम राउत ने कहा, '2016 में मिस्टर अजय देवगन मेरी जिंदगी में आए, मैं उनके सामने बैठा और फिल्म पर बातचीत की, जिस हिसाब की मैं फिल्म बनाना चाहता था... बस एक सेकेंड में वह मेरे विजन के लिए पूरी मजबूती के साथ खड़े थे.'

फिल्म के मेकर्स ने कई गाने रिलीज किए हैं जिसने सिनेमाप्रेमियों का ध्यान अपनी ओर खींचा है और फिल्म के दो ट्रेलर्स ने इंटरनेट पर करीब 100 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज हासिल किए हैं.

आने वाली फिल्म में सैफ अली खान भी विलन उदय भान के किरदार में नजर आने वाले हैं. उदयभान एक राजपूत है जो मुगल बादशाह औरंगजेब के लिए काम करता था.

3डी में रिलीज होने वाली फिल्म 10 जनवरी को सिनेमाघरों में पहुंचेगी.

इनपुट्स- एएनआई

Intro:Body:

काजोल ने शेयर किया 'तानाजीः द अनसंग वॉरियर' का BTS वीडियो

मुंबईः आने वाली मोस्ट अवेटेड वॉर-ड्रामा फिल्म 'तानाजीः द अनसंग वॉरियर' की रिलीज से पहले, फिल्म की लीड अभिनेत्री काजोल ने रविवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर फिल्म के कुछ मेकिंग वीडियो शेयर किए हैं.

45 वर्षीय अभिनेत्री ने अपने ट्विटर हैंडल पर बीटीएस वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'अलग तरह का नजरिया और एक सफर को सच करने की कला... #तानाजीः द अनसंग वॉरियर की दुनिया को बनाने में लगी मेहनत की एक झलक..  ..@ajaydevgan #सैफ अली खान @omraut @itsbhushankumar @sharadk7 @tseries @tanhajifilm.'

1 मिनट के वीडियो में फिल्म के निर्देशक ओम राउत बता रहे हैं कि कैसे फिल्म के लीड अभिनेता अजय देवगन ने फिल्म के लिए बिना एक पल सोचे फिल्म के लिए हामी भर दी थी और उसी के साथ फिल्म के लिए मेकिंग शुरू हो गई थी.

अजय फिल्म में बहादुर योद्धा तानाजी मालुसारे का किरदार निभा रहे हैं, और काजोल उनकी पत्नी सावित्रीबाई मालुसारे का रो प्ले कर रहे हैं जिनका कैरेक्टर काफी स्ट्रॉंग है और वह बेहतर निर्णय लेने में अपनी पति की सहायक है.

ओम राउत ने कहा, '2016 में मिस्टर अजय देवगन मेरी जिंदगी में आए, मैं उनके सामने बैठा और फिल्म पर बातचीत की, जिस हिसाब की मैं फिल्म बनाना चाहता था... बस एक सेकेंड में वह मेरे विजन के लिए पूरी मजबूती के साथ खड़े थे.'

फिल्म के मेकर्स ने कई गाने रिलीज किए हैं जिसने सिनेमाप्रेमियों का ध्यान अपनी ओर खींचा है और फिल्म के दो ट्रेलर्स ने इंटरनेट पर करीब 100 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज हासिल किए हैं.

आने वाली फिल्म में सैफ अली खान भी विलन उदय भान के किरदार में नजर आने वाले हैं. उदयभान एक राजपूत है जो मुगल बादशाह औरंगजेब के लिए काम करता था.

3डी में रिलीज होने वाली फिल्म 10 जनवरी को सिनेमाघरों में पहुंचेगी.

इनपुट्स- एएनआई


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.