अजमेरः मशहूर अभिनेत्री काजल अग्रवाल सोमवार को अजमेर में ख्वाजा गरीब नवाज उर्फ हजरत मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर जियारत के लिए पहुंची. अभिनेत्री ने दरगाह में चादर औऱ फूल पेश किए.
इस दौरान उनकी माँ भी साथ में मौजूद रहीं. बता दें कि अजमेर व किशनगड़ में अपकमिंग फ़िल्म 'इंडियन 2' की शूटिंग चल रही है जिसमें अभिनेत्री समेत कई जानेमाने कलाकार हैं. शूटिंग के लिए कई जाने माने कलाकार आए है जिनकी एक झलक देखने के लिए फैंस बेताब हो रहे हैं.
रोबोट फेम डायरेक्टर शंकर ही इस फिल्म को भी डायरेक्ट कर रहे हैं.
पढ़ें- काजल अग्रवाल करना चाहतीं हैं जल्द शादी!
अभिनेत्री ने शूटिंग से फ़्री होने पर अपनी मां के साथ सूफ़ी सन्त ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में मखमली चादर ओर अकीदत के फूल पेश किए आने वाली फिल्मों की कामयाबी की दुआ मांगी.