हैदराबादः अभिनेत्री काजल अग्रवाल ने एक नया वीडियो साझा किया है जिसे कोरोना वायरस के खिलाफ जागरुकता फैलाने के लिए बनाया गया है.
'अनलॉक योर हार्ट' नामक वीडियो में राणा दग्गुबती ने अपनी आवाज भी दी है. यह गाने और महत्वपूर्ण बातों का मिला-जुला रूप है, एक शॉर्ट फिल्म की तरह.
इस वीडियो को बनाने में तेलुगू इंडस्ट्री के 31 कलाकारों ने योगदान दिया है, जिसमें अभिनेता, अभिनेत्रियां और गायक समेत यूट्यूबर्स आदि भी शामिल हैं.
हालांकि यह वीडियो तेलुगू में है फिर भी कोई भी इसके विजुअल्स देखकर समझ सकता है कि इसमें हमें कोरोना वॉरियर्स का सम्मान करते हुए घर में रहने की सलाह दी गई है.
इस वीडियो के शुरू में डिस्क्लेमर है जो बताता है कि इसे शूट करने के लिए कोई भी कलाकार अपने घरों से बाहर नहीं आए और सभी ने अपने कैमरे या मोबाइल फोन से इसे शूट किया है.
काजल ने वीडियो ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, 'हर घर की वर्तमान स्थिति को पेश कर रहे हैं... मनोरंजन और जिम्मेदारी का मिश्रण- #अनलॉकयोरहार्ट आरडी @ranadaggubati का वॉइस ओवर बहुत अच्छा लगा.'
-
Presenting the current story of every household.. a mix of entertainment and responsibility - #UnlockYourHeart
— Kajal Aggarwal (@MsKajalAggarwal) May 9, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Loved the voice over RD @ranadaggubatihttps://t.co/C0bdQJWV0j
">Presenting the current story of every household.. a mix of entertainment and responsibility - #UnlockYourHeart
— Kajal Aggarwal (@MsKajalAggarwal) May 9, 2020
Loved the voice over RD @ranadaggubatihttps://t.co/C0bdQJWV0jPresenting the current story of every household.. a mix of entertainment and responsibility - #UnlockYourHeart
— Kajal Aggarwal (@MsKajalAggarwal) May 9, 2020
Loved the voice over RD @ranadaggubatihttps://t.co/C0bdQJWV0j
पढ़ें- 'राधे' और 'लक्ष्मी बॉम्ब' सहित इन फिल्मों की ओटीटी रिलीज की चर्चा! जानिए कितना काम है बाकी...
वीडियो में 'स्टे होम स्टे सेफ' लाइन का इस्तेमाल करते हुए अहम शिक्षा दी गई है कि भले ही लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है और हमारे घर बंद हैं लेकिन दिल नहीं, तो सभी का सम्मान करें और जरूरतमंदों की मदद करें.