ETV Bharat / sitara

काजल अग्रवाल के घर आया 'फर्स्ट चाइल्ड', पति गौतम किचलू ने शेयर की तस्वीर - कालज और गौतम का फर्स्ट चाइल्ड

काजल अग्रवाल ने बीते साल 2020 में लॉकडाउन के बीच लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड गौतम किचलू से शादी रचाई थी. एक साल बाद एक्ट्रेस के घर में नन्हा मेहमान आया है. इस नन्हें मेहमान के आने से घर में खुशी का माहौल दौगुना हो गया है. काजल ने सोशल मीडिया पर अपने इस नये नन्हें मेहमान की झलक अपने फैंस को दिखाई है.

काजल अग्रवाल
काजल अग्रवाल
author img

By

Published : Oct 11, 2021, 6:44 AM IST

हैदराबाद : साउथ फिल्म एक्ट्रेस और बॉलीवुड फिल्म 'सिंघम' से एंट्री करने वाली काजल अग्रवाल ने बीते साल 2020 में लॉकडाउन के बीच लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड गौतम किचलू से शादी रचाई थी. एक साल बाद एक्ट्रेस के घर में नन्हा मेहमान आया है. इस नन्हें मेहमान के आने से घर में खुशी का माहौल दौगुना हो गया है. काजल ने सोशल मीडिया पर अपने इस नये नन्हें मेहमान की झलक अपने फैंस को दिखाई है.

काजल अग्रवाल
काजल अग्रवाल

काजल अग्रवाल और गौतम किचलू ने घर में नये सदस्य का दिल खोलकर स्वागत किया है. बता दें, काजल अग्रवाल और गौतम किचलू के घर एक पप्पी आया है, जिसके आने की खुशी कपल ने सोशल मीडिया पर फैंस संग शेयर की है. काजल के इस पप्पी का नाम मिया है. घर के नए सदस्य की झलक शेयर कर काजल ने अपने इंस्टाग्राम पर अहम खुलासा किया है.

काजल ने लिखा, 'हमारे परिवार की नई सदस्य, लिटिल मिया, सब जानते हैं कि मुझे बचपन से ही डॉग्स से डर लगता है, लेकिन किचलू डॉग्स लवर हैं, क्योंकि वह पालतू जानवरों के साथ बड़े हुए हैं और खूबसूरती से उनके जज्बातों को समझते हैं, जिंदगी हमें आगे बढ़ना और प्यार फैलाना सिखाती है, मिया अपने साथ हमारे जिंदगी में खुशियों का पिटारा लाई है, अब इंतजार हैं कि यह सफर कैसे हमें जोड़े रखता है.'

गौतम किचलू की पोस्ट
गौतम किचलू की पोस्ट

गौतम किचलू ने भी अपने पालतू पप्पी पूच के साथ अपनी और मिया की एक तस्वीर शेयर कर लिखा, 'फर्स्ट चाइल्ड', काजल को मना ही लिया, मिया तुम्हार स्वागत है.' बता दें, बीते दिनों काजल अग्रवाल के प्रेग्नेंट होने की अफवाहों ने जोर पकड़ा था.

ये भी पढे़ं : यश दासगुप्ता के जन्मदिन पर नुसरत ने लिखी दिल को छू लेने वाली बात, शेयर की Photos

हैदराबाद : साउथ फिल्म एक्ट्रेस और बॉलीवुड फिल्म 'सिंघम' से एंट्री करने वाली काजल अग्रवाल ने बीते साल 2020 में लॉकडाउन के बीच लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड गौतम किचलू से शादी रचाई थी. एक साल बाद एक्ट्रेस के घर में नन्हा मेहमान आया है. इस नन्हें मेहमान के आने से घर में खुशी का माहौल दौगुना हो गया है. काजल ने सोशल मीडिया पर अपने इस नये नन्हें मेहमान की झलक अपने फैंस को दिखाई है.

काजल अग्रवाल
काजल अग्रवाल

काजल अग्रवाल और गौतम किचलू ने घर में नये सदस्य का दिल खोलकर स्वागत किया है. बता दें, काजल अग्रवाल और गौतम किचलू के घर एक पप्पी आया है, जिसके आने की खुशी कपल ने सोशल मीडिया पर फैंस संग शेयर की है. काजल के इस पप्पी का नाम मिया है. घर के नए सदस्य की झलक शेयर कर काजल ने अपने इंस्टाग्राम पर अहम खुलासा किया है.

काजल ने लिखा, 'हमारे परिवार की नई सदस्य, लिटिल मिया, सब जानते हैं कि मुझे बचपन से ही डॉग्स से डर लगता है, लेकिन किचलू डॉग्स लवर हैं, क्योंकि वह पालतू जानवरों के साथ बड़े हुए हैं और खूबसूरती से उनके जज्बातों को समझते हैं, जिंदगी हमें आगे बढ़ना और प्यार फैलाना सिखाती है, मिया अपने साथ हमारे जिंदगी में खुशियों का पिटारा लाई है, अब इंतजार हैं कि यह सफर कैसे हमें जोड़े रखता है.'

गौतम किचलू की पोस्ट
गौतम किचलू की पोस्ट

गौतम किचलू ने भी अपने पालतू पप्पी पूच के साथ अपनी और मिया की एक तस्वीर शेयर कर लिखा, 'फर्स्ट चाइल्ड', काजल को मना ही लिया, मिया तुम्हार स्वागत है.' बता दें, बीते दिनों काजल अग्रवाल के प्रेग्नेंट होने की अफवाहों ने जोर पकड़ा था.

ये भी पढे़ं : यश दासगुप्ता के जन्मदिन पर नुसरत ने लिखी दिल को छू लेने वाली बात, शेयर की Photos

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.