अजमेर: अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेले की एक शाम को सिंगर कैलाश खेर ने अपने मदमस्त गीतों पर लाइव परफॉर्म कर यादगार बना दिया. सिंगर ने यहां अपने 'कैलाशा बैंड' के साथ जबरदस्त प्रस्तुति से लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया.
पुष्कर मेला ग्राउंड में हजारों लोगों की उपस्थिति में सुप्रसिद्ध गायक कैलाश खेर ने अपने कई गानों पर लाइव परफॉर्म किया. इस दौरान वह अपने फेमस गानों 'तेरी दीवानी' और 'संइया' को गाते नजर आए. कैलाश खेर की पुष्कर मेले में बीते पांच सालों के बीच यह दूसरी लाइव कंसर्ट रही.
सिंगर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी परफॉर्मेंस के दौरान की एक वीडियो शेयर करते हुए सभी का धन्यवाद किया.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
बता दें कि नौ दिन तक चलने वाले इस अतंरराष्ट्रीय मेले में देश-विदेश से बड़ी संख्या में लोग आते हैं. इस बार मेले की शुरुआत पुष्कर सरोवर की पूजा-अर्चना के साथ हुई और मेला स्टेडियम में ध्वजारोहण भी किया गया है.
मेला मैदान में आयोजित इस मेले के दौरान नगाड़ा वादन, सजावटी ऊंट का प्रदर्शन, मांडना प्रतियोगिता, स्कूली बच्चों की ओर से कार्यक्रम के साथ-साथ ग्रामीणों और विदेशी पर्यटकों के बीच 'चक दे राजस्थान' फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया.
गौरतलब है कि मेले के दौरान पुष्कर के आसपास की जगहों की रौनक देखते बनती है. देश-विदेश से लोग इस मेले को देखने आते हैं. पुष्कर मेला उन लोगों के लिए स्वर्ग से कम नहीं है जो सांस्कृतिक पर्यटन में रुचि रखते हैं.