ETV Bharat / sitara

कबीर सिंह ने बॉक्स ऑफिस पर किया एक और रिकॉर्ड ब्रेक

शाहिद और कियारा की कबीर सिंह का खुमार दर्शकों पर कुछ ऐसा छाया कि रिलीज के महीने भर बाद भी उतरने का नाम नहीं ले रहा है और उसके चलते फिल्म ने अपने छठे हफ्ते के कलेक्शन में बिना किसी रूकावट के कमाई करते हुए एक और जादुई आंकड़ा पार लिया है.

kabir
author img

By

Published : Jul 29, 2019, 5:23 PM IST

मुंबईः बॉलीवुड के डैशिंग एक्टर शाहिद कपूर और गॉर्जियस दीवा कियारा आडवाणी स्टारर सुपरहिट ब्लॉकबस्टर ड्रामा कबीर सिंह ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के नए झंडे गाड़ते हुए एक और जादुई आंकड़ा पार किया है.


रोमांटिक ड्रामा कबीर सिंह का खुमार दर्शकों के दिलो-दिमाग से अभी तक नहीं उतरा है, जिसका सबूत है कबीर सिंह का लगातार बढ़ता बॉक्स ऑफिस कलेक्शन.

रिलीज के महीने भर बाद भी बिना किसी रूकावट के कमाई कर रही शाहिद की कबीर सिंह ने अब बॉक्स ऑफिस पर अपना सिक्का जमाते हुए 275 करोड़ का मैसिव कलेक्शन कर लिया है और कमाई जारी है.

पढ़ें- 'कबीर सिंह' को पूरा हुआ एक महीना, कियारा ने शेयर किया खास मैसेज



हालांकि कबीर सिंह के साथ ऋतिक की सुपर 30, कंगना और राजकुमार राव की जजमेंटल है क्या, आयुष्मान की आर्टिकल 15, स्पाईडरः फार फ्रॉम होम और द लायन किंग जैसी सुपरहिट फिल्में रेस में हैं. लेकिन ऐसे जबरदस्त कॉम्पीटीशन के बावजूद दर्शकों के बीच कबीर सिंह का होल्ड कम नहीं हुआ है.

मिक्स रिव्यूज के साथ शुरू हुई फिल्म ने अब तक 275.96 करोड़ कमा लिए हैं. फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने अपने ट्विटर हैंडल पर कबीर सिंह के लेटेस्ट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में ट्वीट किया.

तरण ने अपने ट्वीट में लिखा, 'कबीर सिंह ने 275 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है और लिमिटेड स्क्रीन और शोज के बावजूद अच्छी कमाई कर रही है. छठवे हफ्ते में शुक्रवार को 35 लाख, शनिवार को 55 लाख, रविवार को 70 लाख की कमाई की. इंडिया बॉक्स ऑफिस पर कुल 275.96 करोड़ की कमाई की.'

  • #KabirSingh crosses ₹ 275 cr... Continues to collect well on limited screens/shows... [Week 6] Fri 35 lacs, Sat 55 lacs, Sun 70 lacs. Total: ₹ 275.96 cr. India biz.

    — taran adarsh (@taran_adarsh) July 29, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">



एक अलग टवीट कर क्रिटिक ने फिल्म के सभी हफ्तों के सेपरेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में जानकारी दी.

  • #KabirSingh biz at a glance...
    Week 1: ₹ 134.42 cr
    Week 2: ₹ 78.78 cr
    Week 3: ₹ 36.40 cr
    Week 4: ₹ 16.66 cr
    Week 5: ₹ 8.10 cr
    Weekend 6: ₹ 1.60 cr
    Total: ₹ 275.96 cr
    India biz.
    ALL TIME BLOCKBUSTER.

    — taran adarsh (@taran_adarsh) July 29, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
कबीर सिंह तेलुगु की ब्लॉकबस्टर फिल्म अर्जुन रेड्डी की रीमेक है. जिसके असली स्टार, साउथ सुपरस्टार विजय देवरेकोंडा और शालिनी पांडे हैं.

मुंबईः बॉलीवुड के डैशिंग एक्टर शाहिद कपूर और गॉर्जियस दीवा कियारा आडवाणी स्टारर सुपरहिट ब्लॉकबस्टर ड्रामा कबीर सिंह ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के नए झंडे गाड़ते हुए एक और जादुई आंकड़ा पार किया है.


रोमांटिक ड्रामा कबीर सिंह का खुमार दर्शकों के दिलो-दिमाग से अभी तक नहीं उतरा है, जिसका सबूत है कबीर सिंह का लगातार बढ़ता बॉक्स ऑफिस कलेक्शन.

रिलीज के महीने भर बाद भी बिना किसी रूकावट के कमाई कर रही शाहिद की कबीर सिंह ने अब बॉक्स ऑफिस पर अपना सिक्का जमाते हुए 275 करोड़ का मैसिव कलेक्शन कर लिया है और कमाई जारी है.

पढ़ें- 'कबीर सिंह' को पूरा हुआ एक महीना, कियारा ने शेयर किया खास मैसेज



हालांकि कबीर सिंह के साथ ऋतिक की सुपर 30, कंगना और राजकुमार राव की जजमेंटल है क्या, आयुष्मान की आर्टिकल 15, स्पाईडरः फार फ्रॉम होम और द लायन किंग जैसी सुपरहिट फिल्में रेस में हैं. लेकिन ऐसे जबरदस्त कॉम्पीटीशन के बावजूद दर्शकों के बीच कबीर सिंह का होल्ड कम नहीं हुआ है.

मिक्स रिव्यूज के साथ शुरू हुई फिल्म ने अब तक 275.96 करोड़ कमा लिए हैं. फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने अपने ट्विटर हैंडल पर कबीर सिंह के लेटेस्ट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में ट्वीट किया.

तरण ने अपने ट्वीट में लिखा, 'कबीर सिंह ने 275 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है और लिमिटेड स्क्रीन और शोज के बावजूद अच्छी कमाई कर रही है. छठवे हफ्ते में शुक्रवार को 35 लाख, शनिवार को 55 लाख, रविवार को 70 लाख की कमाई की. इंडिया बॉक्स ऑफिस पर कुल 275.96 करोड़ की कमाई की.'

  • #KabirSingh crosses ₹ 275 cr... Continues to collect well on limited screens/shows... [Week 6] Fri 35 lacs, Sat 55 lacs, Sun 70 lacs. Total: ₹ 275.96 cr. India biz.

    — taran adarsh (@taran_adarsh) July 29, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">



एक अलग टवीट कर क्रिटिक ने फिल्म के सभी हफ्तों के सेपरेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में जानकारी दी.

  • #KabirSingh biz at a glance...
    Week 1: ₹ 134.42 cr
    Week 2: ₹ 78.78 cr
    Week 3: ₹ 36.40 cr
    Week 4: ₹ 16.66 cr
    Week 5: ₹ 8.10 cr
    Weekend 6: ₹ 1.60 cr
    Total: ₹ 275.96 cr
    India biz.
    ALL TIME BLOCKBUSTER.

    — taran adarsh (@taran_adarsh) July 29, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
कबीर सिंह तेलुगु की ब्लॉकबस्टर फिल्म अर्जुन रेड्डी की रीमेक है. जिसके असली स्टार, साउथ सुपरस्टार विजय देवरेकोंडा और शालिनी पांडे हैं.
Intro:Body:

कबीर सिंह ने बॉक्स ऑफिस पर किया एक और रिकॉर्ड ब्रेक

मुंबईः बॉलीवुड के डैशिंग एक्टर शाहिद कपूर और गॉर्जियस दीवा कियारा आडवाणी स्टारर सुपरहिट ब्लॉकबस्टर ड्रामा कबीर सिंह ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के नए झंडे गाड़ते हुए एक और जादुई आंकड़ा पार किया है.

रोमांटिक ड्रामा कबीर सिंह का खुमार दर्शकों के दिलो-दिमाग से अभी तक नहीं उतरा है, जिसका सबूत है कबीर सिंह का लगातार बढ़ता बॉक्स ऑफिस कलेक्शन.

रिलीज के महीने भर बाद भी बिना किसी रूकावट के कमाई कर रही शाहिद की कबीर सिंह ने अब बॉक्स ऑफिस पर अपना सिक्का जमाते हुए 275 करोड़ का मैसिव कलेक्शन कर लिया है और कमाई जारी है.

हालांकि कबीर सिंह के साथ ऋतिक की सुपर 30, कंगना और राजकुमार राव की जजमेंटल है क्या, आयुष्मान की आर्टिकल 15, स्पाईडरः फार फ्रॉम होम और द लायन किंग जैसी सुपरहिट फिल्में रेस में हैं. लेकिन ऐसे जबरदस्त कॉम्पीटीशन के बावजूद दर्शकों के बीच कबीर सिंह का होल्ड कम नहीं हुआ है.

मिक्स रिव्यूज के साथ शुरू हुई फिल्म ने अब तक 275.96 करोड़ कमा लिए हैं. फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने  अपने ट्विटर हैंडल पर कबीर सिंह के लेटेस्ट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में ट्वीट किया.

तरण ने अपने ट्वीट में लिखा, 'कबीर सिंह ने 275 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है और लिमिटेड स्क्रीन और शोज के बावजूद अच्छी कमाई कर रही है. छठवे हफ्ते में शुक्रवार को 35 लाख, शनिवार को 55 लाख, रविवार को 70 लाख की कमाई की. इंडिया बॉक्स ऑफिस पर कुल 275.96 करोड़ की कमाई की.'

एक अलग टवीट कर क्रिटिक ने फिल्म के सभी हफ्तों के सेपरेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में जानकारी दी. 

कबीर सिंह तेलुगु की ब्लॉकबस्टर फिल्म अर्जुन रेड्डी की रीमेक है. जिसके असली स्टार, साउथ सुपरस्टार विजय देवरेकोंडा और शालिनी पांडे हैं.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.