मुंबई: बॉलीवुड पावरहाउस जॉन अब्राहम जल्द ही अपनी आगामी फिल्म 'सत्यमेव जयते 2' के साथ अपने फैन्स को ट्रीट देने वाले हैं. जो अगले साल 2 अक्टूबर को बड़े पर्दे पर आएगी. इस फिल्म में दिव्या खोंसला कुमार भी मुख्य भूमिका में होंगी, एक्शन-ड्रामा भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, मोनिशा आडवाणी, मधु भोजवानी और निखिल आडवाणी द्वारा बैंकरोल किया जाएगा.
साल 2018 में 15 अगस्त के दिन रिलीज हुई जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते की बंपर सक्सेस के बाद निर्माताओं ने इसके सीक्वल 'सत्यमेव जयते 2' का ऐलान कर दिया था. इसके साथ ही इस फिल्म के दूसरे पार्ट को लेकर फैंस का क्रेज भी कई गुना बढ़ने लगा था. अब इस फिल्म को लेकर निर्माताओं ने बड़ा ऐलान किया है. दरअसल, निर्माता-निर्देशक ने इस फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है. यह फिल्म अगले साल 2 अक्टूबर पर रिलीज होगी. इतना ही नहीं इसके साथ ही इस बात भी ऐलान कर दिया है कि इस बार ऑन स्क्रीन किस अदाकारा के साथ जॉन अब्राहम इश्क फरमाते दिखेंगे. इस फिल्म के सीक्वल के लिए निर्माता-निर्देशकों ने दिव्या खोंसला कुमार के नाम का ऐलान किया है.
पढ़ें: ईद 2020 पर सलमान की 'राधे' होगी रिलीज?
दिव्या खोंसला कुमार ने साल 2004 में अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म अब तुम्हारे हवाले साथियों से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. हालांकि इसके बाद वो इक्का-दुक्का फिल्मों में नजर आईं. इसके बाद अदाकारा ने डायेक्शन में अपना हाथ आजमाया था. उन्होंने यारियां और सनम रे जैसी फिल्मों का डायरेक्शन किया था. इन दोनों ही फिल्मों के गाने काफी पॉपुलर हुए थे. खैर, अब वो जॉन अब्राहम की फिल्म 'सत्यमेव जयते 2' में लीड रोल में दिखने वाली हैं.
इस फिल्म को मिलाप मिलान झावेरी ही डायरेक्ट करेंगे. जिन्होंने 'बाटला हाउस' जैसी सफल फिल्म दी है. जॉन अब्राहम ने हाल ही परमाणु और सत्यमेव जयते जैसी हिट फिल्में दिए थे. जल्दी ही एक्टर इलियाना डी क्रूज स्टारर फिल्म 'पागलपंती' में नजर आने वाले हैं. यह फिल्म इन दिनों पोस्ट-प्रोडक्शन फेज में है. इस फिल्म में अनिल कपूर, इलियाना डिक्रूज, अरशद वारसी, पुलकित सम्राट, कृति खरबंदा, उर्वशी रौतेला और सौरभ शुक्ला शामिल हैं.