ETV Bharat / sitara

जॉन ने की अपनी अगली फिल्म की अनाउंसमेंट, बाइकर बन रेस लगाने को तैयार! - एक्टर

हैदराबाद: बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम इस साल दो फिल्मों की अनाउंसमेंट कर चुके हैं, लेकन अब जॉन ने फैंस को अपनी तीसरी फिल्म की जानकारी देते हुए एक और तोहफा दे दिया है.

john's next film
author img

By

Published : Mar 27, 2019, 12:24 PM IST

इन दिनों जॉन अपनी अगले महीने रिलीज होने जा रही फिल्म रोमियो अकबर वॉल्टर (रॉ) में बिजी हैं. इसी बीच उनकी नई फिल्म की अनाउंसमेंट भी हो गई है. अपनी आने वाली फिल्म की जानकारी जॉन ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी. जॉन अब्राहम ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी.

माना जा रहा है कि जॉन की ये फिल्म मोटरसाइकिल से जुड़ी होगी. फिल्म का नाम अभी सामने नही आया है. जॉन ने ट्वीट कर लिखा, 'एक कहानी जो मेरे दिल के करीब है. इसके सफर पर निकलने के लिए एक्साइटेड हूं.' फिल्म की शूटिंग जुलाई 2019 से शुरू होगी.

  • IT’S OFFICIAL... John Abraham to star in a film that revolves around motorcycles... Not titled yet... Directed by Rensil D’Silva... Produced by Ajay Kapoor... Starts July 2019... Third film of John and producer Ajay Kapoor as a team, after #Parmanu and #RAW. pic.twitter.com/B1UDj3dJwH

    — taran adarsh (@taran_adarsh) March 27, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं फिल्म के प्रोड्यूसर होंगे अजय कपूर. बता दें, पिछले साल रिलीज हुई जॉन अब्राहम की फिल्म परमाणु और उनकी आने वाली फिल्म रॉ के प्रोड्यूसर भी अजय कपूर ही हैं. ये तीसरी बार होगा जब जॉन और अजय साथ काम करेंगे.

इन दिनों जॉन अपनी अगले महीने रिलीज होने जा रही फिल्म रोमियो अकबर वॉल्टर (रॉ) में बिजी हैं. इसी बीच उनकी नई फिल्म की अनाउंसमेंट भी हो गई है. अपनी आने वाली फिल्म की जानकारी जॉन ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी. जॉन अब्राहम ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी.

माना जा रहा है कि जॉन की ये फिल्म मोटरसाइकिल से जुड़ी होगी. फिल्म का नाम अभी सामने नही आया है. जॉन ने ट्वीट कर लिखा, 'एक कहानी जो मेरे दिल के करीब है. इसके सफर पर निकलने के लिए एक्साइटेड हूं.' फिल्म की शूटिंग जुलाई 2019 से शुरू होगी.

  • IT’S OFFICIAL... John Abraham to star in a film that revolves around motorcycles... Not titled yet... Directed by Rensil D’Silva... Produced by Ajay Kapoor... Starts July 2019... Third film of John and producer Ajay Kapoor as a team, after #Parmanu and #RAW. pic.twitter.com/B1UDj3dJwH

    — taran adarsh (@taran_adarsh) March 27, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं फिल्म के प्रोड्यूसर होंगे अजय कपूर. बता दें, पिछले साल रिलीज हुई जॉन अब्राहम की फिल्म परमाणु और उनकी आने वाली फिल्म रॉ के प्रोड्यूसर भी अजय कपूर ही हैं. ये तीसरी बार होगा जब जॉन और अजय साथ काम करेंगे.

Intro:Body:

हैदराबाद: बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम इस साल दो फिल्मों की अनाउंसमेंट कर चुके हैं लेकन अब जॉन ने फैंस को अपनी तीसरी फिल्म की जानकारी देते हुए एक और तोहफा दे दिया है.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.