मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम और दिव्या खोसला कुमार की फिल्म 'सत्यमेव जयते 2' की शूटिंग आज से लखनऊ में शुरू हो चुकी है.
लॉकडाउन के कारण शूटिंग को कुछ महीनों के लिए रोक दिया गया था, लेकिन अब लखनऊ में फिर से शूटिंग करने के लिए हरी झंडी मिल गई है. शूटिंग के दौरान सरकार द्वारा दिए गए सभी दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन होगा.
एक लीडिंग पोर्टल की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म की शूटिंग जनवरी 2021 तक चलेगी. इस फिल्म को भूषण कुमार और निखिल आडवाणी प्रोड्यूस करेंगे. वहीं मिलाप जावेरी इसका निर्देशन करेंगे.
फिल्म समीक्षक व ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने मंगलवार को ट्विटर पर तस्वीर शेयर कर लिखा, 'शूटिंग आज से शुरू होगी…जॉन अब्राहम और दिव्या खोसला कुमार अभिनीत सत्यमेव जयते 2 का फिल्मांकन शुरू, आज से लखनऊ में शुरू हुई शूटिंग जनवरी 2021 तक जारी रहेगी. अगले साल की शुरुआत में मुंबई के एक स्टूडियो में भी शूट किया जाएगा. मिलाप जवेरी द्वारा निर्देशित यह फिल्म ईद पर 12 मई 2021 में रिलीज होगी.'
-
SHOOT BEGINS TODAY... Filming of #SatyamevaJayate2 - starring #JohnAbraham and #DivyaKhoslaKumar - begins in #Lucknow today... Will continue till Jan 2021... Will also be shot at a #Mumbai studio early next year... Directed by #MilapZaveri... 12 May 2021 release. #Eid #Eid2021 pic.twitter.com/A86gqNtDFz
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 20, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">SHOOT BEGINS TODAY... Filming of #SatyamevaJayate2 - starring #JohnAbraham and #DivyaKhoslaKumar - begins in #Lucknow today... Will continue till Jan 2021... Will also be shot at a #Mumbai studio early next year... Directed by #MilapZaveri... 12 May 2021 release. #Eid #Eid2021 pic.twitter.com/A86gqNtDFz
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 20, 2020SHOOT BEGINS TODAY... Filming of #SatyamevaJayate2 - starring #JohnAbraham and #DivyaKhoslaKumar - begins in #Lucknow today... Will continue till Jan 2021... Will also be shot at a #Mumbai studio early next year... Directed by #MilapZaveri... 12 May 2021 release. #Eid #Eid2021 pic.twitter.com/A86gqNtDFz
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 20, 2020
'सत्यमेव जयते 2' साल 2018 में आई एक्शन फिल्म 'सत्यमेव जयते' की सीक्वल है. 'सत्यमेव जयते' में भी जॉन अब्राहम अहम भूमिका में नजर आए थे.
पढ़ें : डीडीएलजे : शाहरुख और काजोल की रोमांटिक फिल्म की रिलीज को 25 साल
हाल ही में एक लीडिंग पोर्टल से बात करते हुए जावेरी ने बताया कि लखनऊ के कई जगहों पर वह अपनी फिल्म की शूटिंग करने वाले हैं. पहले दिन सिर्फ फिल्म के लीड पेयर को शूट किया जाएगा. बाद में हर्ष छाया, अनूप सोनी, गौतमी कपूर, शाद रंधावा और साहिल वैद्य टीम को ज्वॉाइन करेंगे. मिलाप जावेरी ने ये भी बताया कि लखनऊ में जिस जगह शूटिंग होगी, उसे पूरी तरह से सील कर दिया गया है.