ETV Bharat / sitara

'पंचायत' के सीजन 2 पर काम जारी है : जितेंद्र कुमार - panchayat season 2

हाल ही में आई वेब सीरीज 'पंचायत' के दूसरे सीजन पर भी काम चल रहा है. इस बात की जानकारी पंचायत में मुख्य भूमिका निभाने वाले अभिनेता जितेंद्र कुमार ने दी. उन्होंने कहा लॉकडाउन हटाए जाने के बाद इस पर आधिकारिक योजना बनाई जाएगी.

jitendra kumar opens up on panchayat season 2
Courtesy : IANS
author img

By

Published : Jun 17, 2020, 5:57 PM IST

मुंबई : वेब सीरीज 'पंचायत' के मुख्य अभिनेता जितेंद्र कुमार ने पुष्टि की है कि इसके दूसरे सीजन की तैयारी चल रही है.

जितेंद्र कुमार ने आईएएनएस को बताया, "दरअसल, पहला सीजन समाप्त करने के तुरंत बाद लॉकडाउन शुरू हो गया और चीजें रुक गईं. दूसरे सीजन के लिए लेखन और स्टोरी लाइनअप पहले से ही चल रहा है. लॉकडाउन हटाए जाने के बाद आधिकारिक योजना बनाई जाएगी. लेकिन हां, इस पर काम जारी है."

jitendra kumar opens up on panchayat season 2
Courtesy : IANS

इस साल की शुरुआत में आयुष्मान खुराना-स्टारर 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' में अपने फीचर डेब्यू के बाद और अमेजॅन प्राइम पर 'पंचायत' को मिले दर्शकों की सराहना के साथ अब जितेंद्र डिजिटल फिल्म 'चमन बहार' की रिलीज के लिए तैयार हैं.

भविष्य में नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाली 'चमन बहार' के बारे में अभिनेता ने कहा, "यह एक पान की दुकान के मालिक की एकतरफा प्रेम कहानी है. जो केवल दूर से लड़की को देखता है लेकिन कभी भी उससे बात करने की हिम्मत नहीं जुटा पाता."

कुछ साल पहले जितेंद्र कुमार ने यूट्यूबर के रूप में शुरुआत की थी. वह एक गैर-फिल्मी पृष्ठभूमि से आए हैं.

jitendra kumar opens up on panchayat season 2
Courtesy : IANS

पढ़ें : महिला ने सोनू सूद से मांगी नौकरी, अभिनेता बोले- 'आपसे जल्द ही संपर्क किया जाएगा'

उन्होंने बताया, "मैं कॉलेज के बाद सीधे मुंबई आ गया. मैं तीन महीने यहां रहा और फिर बेंगलुरू के लिए रवाना हो गया. उन तीन महीनों में, मुझे एहसास हुआ कि कुछ भी जल्दी नहीं होगा. 2013 में मुंबई लौटने के बाद, मुझे जो कुछ भी मिला, उसके साथ मैंने शुरुआत करने का फैसला किया. मैंने यूट्यूब और फिर द वायरल फीवर (टीवीएफ) के साथ शुरुआत की. मैंने भविष्य के बजाय वर्तमान पर ध्यान दिया."

इनपुट-आईएएनएस

मुंबई : वेब सीरीज 'पंचायत' के मुख्य अभिनेता जितेंद्र कुमार ने पुष्टि की है कि इसके दूसरे सीजन की तैयारी चल रही है.

जितेंद्र कुमार ने आईएएनएस को बताया, "दरअसल, पहला सीजन समाप्त करने के तुरंत बाद लॉकडाउन शुरू हो गया और चीजें रुक गईं. दूसरे सीजन के लिए लेखन और स्टोरी लाइनअप पहले से ही चल रहा है. लॉकडाउन हटाए जाने के बाद आधिकारिक योजना बनाई जाएगी. लेकिन हां, इस पर काम जारी है."

jitendra kumar opens up on panchayat season 2
Courtesy : IANS

इस साल की शुरुआत में आयुष्मान खुराना-स्टारर 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' में अपने फीचर डेब्यू के बाद और अमेजॅन प्राइम पर 'पंचायत' को मिले दर्शकों की सराहना के साथ अब जितेंद्र डिजिटल फिल्म 'चमन बहार' की रिलीज के लिए तैयार हैं.

भविष्य में नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाली 'चमन बहार' के बारे में अभिनेता ने कहा, "यह एक पान की दुकान के मालिक की एकतरफा प्रेम कहानी है. जो केवल दूर से लड़की को देखता है लेकिन कभी भी उससे बात करने की हिम्मत नहीं जुटा पाता."

कुछ साल पहले जितेंद्र कुमार ने यूट्यूबर के रूप में शुरुआत की थी. वह एक गैर-फिल्मी पृष्ठभूमि से आए हैं.

jitendra kumar opens up on panchayat season 2
Courtesy : IANS

पढ़ें : महिला ने सोनू सूद से मांगी नौकरी, अभिनेता बोले- 'आपसे जल्द ही संपर्क किया जाएगा'

उन्होंने बताया, "मैं कॉलेज के बाद सीधे मुंबई आ गया. मैं तीन महीने यहां रहा और फिर बेंगलुरू के लिए रवाना हो गया. उन तीन महीनों में, मुझे एहसास हुआ कि कुछ भी जल्दी नहीं होगा. 2013 में मुंबई लौटने के बाद, मुझे जो कुछ भी मिला, उसके साथ मैंने शुरुआत करने का फैसला किया. मैंने यूट्यूब और फिर द वायरल फीवर (टीवीएफ) के साथ शुरुआत की. मैंने भविष्य के बजाय वर्तमान पर ध्यान दिया."

इनपुट-आईएएनएस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.