मुंबई: हालिया रिलीज 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' में उदयभान राठौड़ के किरदार के लिए तारीफें बटोर रहे सैफ अली खान जल्द ही आगामी फिल्म 'जवानी जानेमन' में नजर आने वाले हैं. बीते दिन मुंबई में फिल्म के गाने 'जीने मेरा दिल लुटया' का सॉन्ग लॉन्च इवेंट रखा गया. जिसमें सैफ ने अपनी जवानी के बारे में बात की.
दरअसल, इस मौके पर एक्टर से सवाल किया गया कि आपको जवानी ढल जाने का डर नहीं सताता? इस सवाल का जवाब सैफ ने बड़े ही मजाकिया अंदाज में दिया.
उन्होंने कहा, 'नहीं, जवानी शायद कब की ढल गई थी यार. मुझे डर नहीं लगता. मैंने कभी सोचा भी नहीं, अगर आप दिल से जवान हैं. जवान महसूस करते हैं. यह अच्छा है. यहां तक की मैं कभी बहुत ज्यादा जवान रहना भी नहीं चाहता लेकिन मैं बूढ़ा भी नहीं होना चाहता. मैं अपनी जिंदगी में खुश हूं.'
एक्टर ने आगे में कहा, 'मैं और तैमूर अक्सर एक ही क्लब में जाते हैं. और अक्सर हमें एक ही लड़की पसंद आती है. पर तब मैं उसे उठाकर घर भेज देता हूं.'
सैफ ने आगे कहा, 'इब्राहिम काफी बड़ा है तो मैं उसके साथ ऐसा नहीं कर सकता. बैलेंस हो जाता है. मुझे लगता है कि मुझे पब्स में अब लड़कियों को इब्राहिम के लिए छोड़ देना चाहिए और तैमूर के साथ घर पर बैठना चाहिए. मैं अब बूढ़ा हो गया हूं बस कूल बनने का दिखावा करता हूं.'
जवानी जानेमन: सॉन्ग लॉन्च पर बोले सैफ, 'जवानी कब की ढल गई' - सैफ फिल्म जवानी जानेमन आलिया एफ
बीते दिन मुंबई में सैफ की आगामी फिल्म 'जवानी जानेमन' का सॉन्ग लॉन्च इवेंट रखा गया. जिसमें सैफ ने रिपोर्टर के सवालों के बेहद मजाकिया अंदाज में जवाब दिए और कहा कि मेरी जवानी कब की ढल गई है.
मुंबई: हालिया रिलीज 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' में उदयभान राठौड़ के किरदार के लिए तारीफें बटोर रहे सैफ अली खान जल्द ही आगामी फिल्म 'जवानी जानेमन' में नजर आने वाले हैं. बीते दिन मुंबई में फिल्म के गाने 'जीने मेरा दिल लुटया' का सॉन्ग लॉन्च इवेंट रखा गया. जिसमें सैफ ने अपनी जवानी के बारे में बात की.
दरअसल, इस मौके पर एक्टर से सवाल किया गया कि आपको जवानी ढल जाने का डर नहीं सताता? इस सवाल का जवाब सैफ ने बड़े ही मजाकिया अंदाज में दिया.
उन्होंने कहा, 'नहीं, जवानी शायद कब की ढल गई थी यार. मुझे डर नहीं लगता. मैंने कभी सोचा भी नहीं, अगर आप दिल से जवान हैं. जवान महसूस करते हैं. यह अच्छा है. यहां तक की मैं कभी बहुत ज्यादा जवान रहना भी नहीं चाहता लेकिन मैं बूढ़ा भी नहीं होना चाहता. मैं अपनी जिंदगी में खुश हूं.'
एक्टर ने आगे में कहा, 'मैं और तैमूर अक्सर एक ही क्लब में जाते हैं. और अक्सर हमें एक ही लड़की पसंद आती है. पर तब मैं उसे उठाकर घर भेज देता हूं.'
सैफ ने आगे कहा, 'इब्राहिम काफी बड़ा है तो मैं उसके साथ ऐसा नहीं कर सकता. बैलेंस हो जाता है. मुझे लगता है कि मुझे पब्स में अब लड़कियों को इब्राहिम के लिए छोड़ देना चाहिए और तैमूर के साथ घर पर बैठना चाहिए. मैं अब बूढ़ा हो गया हूं बस कूल बनने का दिखावा करता हूं.'
मुंबई: हालिया रिलीज 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' में उदयभान राठौड़ के किरदार के लिए तारीफें बटोर रहे सैफ अली खान जल्द ही आगामी फिल्म 'जवानी जानेमन' में नजर आने वाले हैं. बीते दिन मुंबई में फिल्म के गाने 'जीने मेरा दिल लुटया' का सॉन्ग लॉन्च इवेंट रखा गया. जिसमें सैफ ने अपनी जवानी के बारे में बात की.
दरअसल, इस मौके पर एक्टर से सवाल किया गया कि आपको जवानी ढल जाने का डर नहीं सताता? इस सवाल का जवाब सैफ ने बड़े ही मजाकिया अंदाज में दिया.
उन्होंने कहा, 'नहीं, जवानी शायद कब की ढल गई थी यार. मुझे डर नहीं लगता. मैंने कभी सोचा भी नहीं, अगर आप दिल से जवान हैं. जवान महसूस करते हैं. यह अच्छा है. यहां तक की मैं कभी बहुत ज्यादा जवान रहना भी नहीं चाहता लेकिन मैं बूढ़ा भी नहीं होना चाहता. मैं अपनी जिंदगी में खुश हूं.'
एक्टर ने आगे में कहा, 'मैं और तैमूर अक्सर एक ही क्लब में जाते हैं. और अक्सर हमें एक ही लड़की पसंद आती है. पर तब मैं उसे उठाकर घर भेज देता हूं.'
सैफ ने आगे कहा, 'इब्राहिम काफी बड़ा है तो मैं उसके साथ ऐसा नहीं कर सकता. बैलेंस हो जाता है. मुझे लगता है कि मुझे पब्स में अब लड़कियों को इब्राहिम के लिए छोड़ देना चाहिए और तैमूर के साथ घर पर बैठना चाहिए. मैं अब बूढ़ा हो गया हूं बस कूल बनने का दिखावा करता हूं.'
बता दें कि 'जवानी जानेमन' में सैफ एक पिता के किरदार में हैं. फिल्म में उनकी बेटी बनी हैं अभिनेत्री पूजा बेदी की बेटी आलिया एफ. आलिया की यह पहली फिल्म है. फिल्म में तब्बू भी अहम किरदार में हैं.
नितिन कक्कड़ के निर्देशन में बनी फिल्म 'जवानी जानेमन' 31 जनवरी 2020 को रिलीज होगी.
Conclusion: