ETV Bharat / sitara

'जवानी जानेमन' की धीमी शुरूआत, पहले दिन कमाए इतने करोड़ - alaya

सैफ अली खान और अलाया फर्नीचरवाला स्टारर फिल्म 'जवानी जानेमन' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल ना दिखाते हुए 3.24 करोड़ रुपये की कमाई की. इस बात की जानकारी फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने दी.

Jawaani Jaaneman, Jawaani Jaaneman first day collection, Jawaani Jaaneman box office first day collection, saif ali khan, tabu, alaya, chunkey pandey
Courtesy: ANI
author img

By

Published : Feb 1, 2020, 1:05 PM IST

Updated : Feb 28, 2020, 6:39 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान स्टारर रोमांटिक-ड्रामा 'जवानी जानेमन' ने रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 3.24 करोड़ रुपये की कमाई की.

पढ़ें: आयुष्मान ने अपने 'रोडीज' के दिनों को किया याद

फिल्म में सैफ अली खान के अलावा अलाया, तबु और चंकी पांडेय भी अहम भूमिका में हैं.

फिल्म समीक्षक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर हैंडल पर फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को शेयर किया है.

  • #JawaaniJaaneman does much better than several *solo* #SaifAliKhan movies released in the *recent past*... Biz witnessed an upward trend towards evening shows at metros... Needs to trend well over the weekend for a respectable total... Fri ₹ 3.24 cr. #India biz.

    — taran adarsh (@taran_adarsh) February 1, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

'जवानी जानेमन' जैकी भगनानी की पूजा एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित सैफ की ब्लैक नाइट फिल्म्स और जे शेवक्रमणि की नॉर्दर्न लाइट्स फिल्म के सहयोग से बनाई गई है.

वहीं फिल्म की कहानी की बात करें, तो 'जवानी जानेमन' की कहानी जसविंदर सिंह उर्फ जैज यानी सैफ अली खान की है. जैज लंदन में रहता है और रियल एस्टेट ब्रोकर है.

जैज बिंदास लाइफ जीता है और अकेले रहते हुए भी बहुत खुश है. जैज आशिकमिजाज है और अकसर पार्टी मूड में रहता है. एक दिन उसकी मुलाकात टिया यानी अलाया से होती है.

जो 21 साल की है और जैज उसे इम्प्रेस करने की कोशिश करता है. लेकिन जैज के उस समय होश उड़ जाते हैं. जब उसे पता चलता है कि यह लड़की उनकी बेटी है और जल्द ही वह नाना भी बनने वाले हैं.

रिश्तों के जंजाल से दूरे भागने वाले जैज के लिए यह जबरदस्त झटका होता है. इस तरह बाप और बेटी के रिश्ते और रिश्तों से दूर भागने वाले शख्स की कहानी को फिल्माया गया है.

हल्की-फुल्की रोमांटिक ड्रामा इस साल 31 जनवरी को सिनेमाघरों में उतरी.

इनपुट-एएनआई

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान स्टारर रोमांटिक-ड्रामा 'जवानी जानेमन' ने रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 3.24 करोड़ रुपये की कमाई की.

पढ़ें: आयुष्मान ने अपने 'रोडीज' के दिनों को किया याद

फिल्म में सैफ अली खान के अलावा अलाया, तबु और चंकी पांडेय भी अहम भूमिका में हैं.

फिल्म समीक्षक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर हैंडल पर फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को शेयर किया है.

  • #JawaaniJaaneman does much better than several *solo* #SaifAliKhan movies released in the *recent past*... Biz witnessed an upward trend towards evening shows at metros... Needs to trend well over the weekend for a respectable total... Fri ₹ 3.24 cr. #India biz.

    — taran adarsh (@taran_adarsh) February 1, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

'जवानी जानेमन' जैकी भगनानी की पूजा एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित सैफ की ब्लैक नाइट फिल्म्स और जे शेवक्रमणि की नॉर्दर्न लाइट्स फिल्म के सहयोग से बनाई गई है.

वहीं फिल्म की कहानी की बात करें, तो 'जवानी जानेमन' की कहानी जसविंदर सिंह उर्फ जैज यानी सैफ अली खान की है. जैज लंदन में रहता है और रियल एस्टेट ब्रोकर है.

जैज बिंदास लाइफ जीता है और अकेले रहते हुए भी बहुत खुश है. जैज आशिकमिजाज है और अकसर पार्टी मूड में रहता है. एक दिन उसकी मुलाकात टिया यानी अलाया से होती है.

जो 21 साल की है और जैज उसे इम्प्रेस करने की कोशिश करता है. लेकिन जैज के उस समय होश उड़ जाते हैं. जब उसे पता चलता है कि यह लड़की उनकी बेटी है और जल्द ही वह नाना भी बनने वाले हैं.

रिश्तों के जंजाल से दूरे भागने वाले जैज के लिए यह जबरदस्त झटका होता है. इस तरह बाप और बेटी के रिश्ते और रिश्तों से दूर भागने वाले शख्स की कहानी को फिल्माया गया है.

हल्की-फुल्की रोमांटिक ड्रामा इस साल 31 जनवरी को सिनेमाघरों में उतरी.

इनपुट-एएनआई

Intro:Body:

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान स्टारर रोमांटिक-ड्रामा 'जवानी जानेमन' ने रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 3.24 करोड़ रुपये की कमाई की.

फिल्म में सैफ अली खान के अलावा अलाया, तबु और चंकी पांडेय भी अहम भूमिका में हैं.

फिल्म समीक्षक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर हैंडल पर फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को शेयर किया है.  

'जवानी जानेमन' जैकी भगनानी की पूजा एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित सैफ की ब्लैक नाइट फिल्म्स और जे शेवक्रमणि की नॉर्दर्न लाइट्स फिल्म के सहयोग से बनाई गई है.

वहीं फिल्म की कहानी की बात करें, तो 'जवानी जानेमन' की कहानी जसविंदर सिंह उर्फ जैज यानी सैफ अली खान की है. जैज लंदन में रहता है और रियल एस्टेट ब्रोकर है.

जैज बिंदास लाइफ जीता है और अकेले रहते हुए भी बहुत खुश है. जैज आशिकमिजाज है और अकसर पार्टी मूड में रहता है. एक दिन उसकी मुलाकात टिया यानी अलाया से होती है.

जो 21 साल की है और जैज उसे इम्प्रेस करने की कोशिश करता है. लेकिन जैज के उस समय होश उड़ जाते हैं. जब उसे पता चलता है कि यह लड़की उनकी बेटी है और जल्द ही वह नाना भी बनने वाले हैं.

रिश्तों के जंजाल से दूरे भागने वाले जैज के लिए यह जबरदस्त झटका होता है. इस तरह बाप और बेटी के रिश्ते और रिश्तों से दूर भागने वाले शख्स की कहानी को फिल्माया गया है.

हल्की-फुल्की रोमांटिक ड्रामा इस साल 31 जनवरी को सिनेमाघरों में उतरी.

इनपुट-एएनआई


Conclusion:
Last Updated : Feb 28, 2020, 6:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.