मुंबई : बीते तीन महीने से लॉकडाउन के कारण तमाम इंडस्ट्रीज ठप हैं. ऐसे में सभी के लिए यह वक्त आर्थिक, भावनात्मक और मानसिक रूप से काफी चुनौतीपूर्ण रहा है. हाल ही में खबरें थीं कि आमिर खान की फिल्म 'गुलाम' के कोस्टार जावेद हैदर ने वित्तीय संकट के कारण सब्जी बेचने का सहारा लिया है. उनके टिकटॉक वीडियो में उन्हें सब्जियां बेचते हुए दिखाया गया था. अब अपनी वायरल वीडियो पर जावेद की प्रतिक्रिया सामने आ गई है.
दरअसल, बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट डॉली बिंद्रा ने ट्वीट करते हुए एक वीडियो साझा किया. जिसमें जावेद सब्जी बेचते नजर आए. लेकिन असल में ऐसा नहीं है.
अब जावेद हैदर ने खुद सामने आकर यह स्पष्ट किया कि वह सब्जी नहीं बेच रहे हैं. उन्होंने लोगों को केवल उम्मीद और कड़ी मेहनत का संदेश देने के लिए टिकटॉक वीडियो बनाया था.
उनका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और लोगों ने उनकी भावना की सराहना की और कहा कि वह अभी भी कड़ी मेहनत कर रहे हैं.
-
He is an actor aaj woh sabzi bech raha hain javed hyder pic.twitter.com/4Hk0ICr7Md
— Dolly Bindra (@DollyBindra) June 24, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">He is an actor aaj woh sabzi bech raha hain javed hyder pic.twitter.com/4Hk0ICr7Md
— Dolly Bindra (@DollyBindra) June 24, 2020He is an actor aaj woh sabzi bech raha hain javed hyder pic.twitter.com/4Hk0ICr7Md
— Dolly Bindra (@DollyBindra) June 24, 2020
एक एंटरटेनमेंट पोर्टल से बात करते हुए, जावेद ने खुलासा किया कि वह इस तरह के किसी भी वित्तीय संकट का सामना नहीं कर रहे हैं, और न ही वह एक सब्जी विक्रेता हैं.'
उन्होंने आगे कहा,' मैं भाजी वाला नहीं हूं. टिकटॉक में कुछ नया लाना था क्योंकि मैंने अभी अभी ज्वॉइन किया है. अभी जो देश की हालत है, लोग सुसाइड कर रहे, चोरी कर रहे, वो सब न करके हिम्मत न हार के मेहनत करें, बस यही मैसेज पहुंचाना था.'
उन्होंने कहा कि वह हाल ही में वह टिकटॉक से जुड़े और अपने वीडियो के माध्यम से एक संदेश भेजना चाहते थे ताकि लोग उम्मीद न खोएं और कड़ी मेहनत करें.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
जावेद हैदर ने कहा कि उन्होंने डॉली बिंद्रा के फेसबुक पेज पर भी लिखा और यह स्पष्ट करने के लिए कहा लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया.
जावेद ने यह भी कहा कि अगर भविष्य में उन्हें वित्तीय संकट का सामना करना पड़ता है, तो उन्हें सब्जियां बेचने में शर्म महसूस नहीं होगी.
वीडियो में जावेद एक बॉलीवुड गाने में लिपसिंक करते नजर आ रहे हैं. टिकटॉक पर जावेद हैदर खासा एक्टिव हैं, उन्हें 97000 यूजर्स फॉलो करते हैं और लोग उनके वीडियो बेहद पसंद करते हैं.
Read More: ओटीटी पर रिलीज होगी 'सड़क 2', सोशल मीडिया पर मिली बॉयकॉट की धमकी
हालांकि बीते दिन ही भारत में टिकटॉक एप पर बैन लगा दिया गया है. जिसपर सेलेब्स ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है.