ETV Bharat / sitara

शेखर कपूर और जावेद अख्तर में छिड़ी शब्दों की जंग, 'रिफ्यूजी' ट्वीट से जुड़ा है मामला - refugee

डायरेक्टर शेखर कपूर और मशहूर गीतकार जावेद अख्तर के बीच छिड़ी शब्दों की जंग. शेखर कपूर के ट्वीट पर भड़के जावेद अख्तर ने कहा आपको सायकेट्रिस्ट के पास जाने की जरुरत है.

शेखर कपूर और जावेद अख्तर में छिड़ी शब्दों की जंग, 'रिफ्यूजी' ट्वीट से जुड़ा है मामला
author img

By

Published : Jul 28, 2019, 3:24 PM IST

मुंबई: कुछ दिनों पहले देश में बढ़ती मॉब लिंचिंग की घटनाओं पर चिंता जताते हुए देश की जानी-मानी 49 हस्तियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक ओपन लेटर लिखा था.

इस लेटर में इन्होंने पीएम से मॉब लिंचिंग के खिलाफ एक सख्त कानून बनाए जाने की मांग की थी.

शायद मशहूर डायरेक्टर शेखर कपूर इसके समर्थन में नहीं थे और उन्होंने इसके खिलाफ ट्वीट कर दिया.

  • .who are these intellectuals who embraced you and you found that embrace like a snake’s bite ? Shyam Benegal , Adoor Gopal Krishna , Ram chandra Guha ? Really ? . Shekhar saheb you are not well . You need help . Come on , there is no shame in meeting a good psychiatrist .

    — Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) July 28, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

हालांकि मशहूर गीतकार जावेद अख्तर को शेखर का यह ट्वीट पसंद नहीं आया और वह उन पर भड़क गए और शेखर कपूर मनोरोगी तक कह दिया.

जिसके बाद से दोनों में शब्दों की जंग शुरू हो गई.

शेखर कपूर ने ट्वीट कर कहा, 'बंटवारे के रिफ्यूजी के तौर पर जीवन शुरू किया.

पैरंट्स ने अपने बच्चों की जिंदगी संवारने के लिए सबकुछ किया.

हमेशा से 'बुद्धिजीवियों' के डर में जिया हूं.

उन्होंने हमेशा मुझे तुच्छ और छोटा होने का अहसास दिलाया.

बाद में उन्होंने अचानक मेरी फिल्मों के कारण गले लगा लिया.

मैं अब भी उनसे डरता हूं.

उनका गले लगना सांप के डसने जैसा होता है.

अभी भी मैं एक रिफ्यूजी हूं.'

शेखर कपूर का यह ट्वीट गीतकार जावेद अख्तर को पसंद नहीं आया.

उन्होंने इसके जवाब में लिखा, 'अभी भी रिफ्यूजी होने से आपका क्या मतलब है.

क्या इसका यह मतलब है कि आप अभी भी खुद को भारतीय नहीं बल्कि बाहर का महसूस करते हैं और आपको ऐसा लगता कि यह आपकी मातृभूमि नहीं है.

अगर आपको भारत में भी रिफ्यूजी जैसा महसूस होता है तो कहां आप खुद को रिफ्यूजी महसूस नहीं करेंगे, पाकिस्तान में?

बेचारे अमीर लेकिन अकेले आदमी, यह ड्रामा बंद कीजिए.'

जावेद यहीं नहीं रुके बल्कि वह शेखर के लिए और तल्ख हो गए.

आगे उन्होंने लिखा, 'कौन हैं ये बुद्धिजीवी जिन्होंने आपको गले लगाया और आपको उनका साथ सांप के डसने जैसा लगा?

श्याम बेनेगल, अदूर गोपाल कृष्णा, राम चंद्र गुहा? सच में?

शेखर साहब आप ठीक नहीं लग रहे हैं.

आपको मदद की जरूरत है.

मान जाइए, एक अच्छे साइकेट्रिस्ट से मिलना कोई शर्म की बात नहीं है.'

बता दें कि 49 हस्तियों के लेटर के जवाब में जानी-मानी 61 हस्तियों ने भी एक ओपन लेटर शुक्रवार को जारी किया था.

इन हस्तियों ने पीएम को लिखे गए पत्र को सिलेक्टिव गुस्सा और गलत नैरेटिव सेट करने की कोशिश करने वाला बताया था.

खुला पत्र लिखने वाली हस्तियों में अभिनेत्री कंगना रनौत, लेखक प्रसून जोशी, क्लासिकल डांसर और सांसद सोनल मानसिंह, मोहन वीणा के वादक पंडित विश्व मोहन भट्ट और डायरेक्टर मधुर भंडारकर और विवेक अग्निहोत्री शामिल हैं.

मुंबई: कुछ दिनों पहले देश में बढ़ती मॉब लिंचिंग की घटनाओं पर चिंता जताते हुए देश की जानी-मानी 49 हस्तियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक ओपन लेटर लिखा था.

इस लेटर में इन्होंने पीएम से मॉब लिंचिंग के खिलाफ एक सख्त कानून बनाए जाने की मांग की थी.

शायद मशहूर डायरेक्टर शेखर कपूर इसके समर्थन में नहीं थे और उन्होंने इसके खिलाफ ट्वीट कर दिया.

  • .who are these intellectuals who embraced you and you found that embrace like a snake’s bite ? Shyam Benegal , Adoor Gopal Krishna , Ram chandra Guha ? Really ? . Shekhar saheb you are not well . You need help . Come on , there is no shame in meeting a good psychiatrist .

    — Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) July 28, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

हालांकि मशहूर गीतकार जावेद अख्तर को शेखर का यह ट्वीट पसंद नहीं आया और वह उन पर भड़क गए और शेखर कपूर मनोरोगी तक कह दिया.

जिसके बाद से दोनों में शब्दों की जंग शुरू हो गई.

शेखर कपूर ने ट्वीट कर कहा, 'बंटवारे के रिफ्यूजी के तौर पर जीवन शुरू किया.

पैरंट्स ने अपने बच्चों की जिंदगी संवारने के लिए सबकुछ किया.

हमेशा से 'बुद्धिजीवियों' के डर में जिया हूं.

उन्होंने हमेशा मुझे तुच्छ और छोटा होने का अहसास दिलाया.

बाद में उन्होंने अचानक मेरी फिल्मों के कारण गले लगा लिया.

मैं अब भी उनसे डरता हूं.

उनका गले लगना सांप के डसने जैसा होता है.

अभी भी मैं एक रिफ्यूजी हूं.'

शेखर कपूर का यह ट्वीट गीतकार जावेद अख्तर को पसंद नहीं आया.

उन्होंने इसके जवाब में लिखा, 'अभी भी रिफ्यूजी होने से आपका क्या मतलब है.

क्या इसका यह मतलब है कि आप अभी भी खुद को भारतीय नहीं बल्कि बाहर का महसूस करते हैं और आपको ऐसा लगता कि यह आपकी मातृभूमि नहीं है.

अगर आपको भारत में भी रिफ्यूजी जैसा महसूस होता है तो कहां आप खुद को रिफ्यूजी महसूस नहीं करेंगे, पाकिस्तान में?

बेचारे अमीर लेकिन अकेले आदमी, यह ड्रामा बंद कीजिए.'

जावेद यहीं नहीं रुके बल्कि वह शेखर के लिए और तल्ख हो गए.

आगे उन्होंने लिखा, 'कौन हैं ये बुद्धिजीवी जिन्होंने आपको गले लगाया और आपको उनका साथ सांप के डसने जैसा लगा?

श्याम बेनेगल, अदूर गोपाल कृष्णा, राम चंद्र गुहा? सच में?

शेखर साहब आप ठीक नहीं लग रहे हैं.

आपको मदद की जरूरत है.

मान जाइए, एक अच्छे साइकेट्रिस्ट से मिलना कोई शर्म की बात नहीं है.'

बता दें कि 49 हस्तियों के लेटर के जवाब में जानी-मानी 61 हस्तियों ने भी एक ओपन लेटर शुक्रवार को जारी किया था.

इन हस्तियों ने पीएम को लिखे गए पत्र को सिलेक्टिव गुस्सा और गलत नैरेटिव सेट करने की कोशिश करने वाला बताया था.

खुला पत्र लिखने वाली हस्तियों में अभिनेत्री कंगना रनौत, लेखक प्रसून जोशी, क्लासिकल डांसर और सांसद सोनल मानसिंह, मोहन वीणा के वादक पंडित विश्व मोहन भट्ट और डायरेक्टर मधुर भंडारकर और विवेक अग्निहोत्री शामिल हैं.

Intro:Body:

मुंबई: कुछ दिनों पहले देश में बढ़ती मॉब लिंचिंग की घटनाओं पर चिंता जताते हुए देश की जानी-मानी 49 हस्तियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक ओपन लेटर लिखा था. इस लेटर में इन्होंने पीएम से मॉब लिंचिंग के खिलाफ एक सख्त कानून बनाए जाने की मांग की थी.

शायद मशहूर डायरेक्टर शेखर कपूर इसके समर्थन में नहीं थे और उन्होंने इसके खिलाफ ट्वीट कर दिया. हालांकि मशहूर गीतकार जावेद अख्तर को शेखर का यह ट्वीट पसंद नहीं आया और वह उन पर भड़क गए और शेखर कपूर मनोरोगी तक कह दिया. जिसके बाद से दोनों में शब्दों की जंग शुरू हो गई.

शेखर कपूर ने ट्वीट कर कहा, 'बंटवारे के रिफ्यूजी के तौर पर जीवन शुरू किया. पैरंट्स ने अपने बच्चों की जिंदगी संवारने के लिए सबकुछ किया. हमेशा से 'बुद्धिजीवियों' के डर में जिया हूं. उन्होंने हमेशा मुझे तुच्छ और छोटा होने का अहसास दिलाया. बाद में उन्होंने अचानक मेरी फिल्मों के कारण गले लगा लिया. मैं अब भी उनसे डरता हूं. उनका गले लगना सांप के डसने जैसा होता है. अभी भी मैं एक रिफ्यूजी हूं.'

शेखर कपूर का यह ट्वीट गीतकार जावेद अख्तर को पसंद नहीं आया. उन्होंने इसके जवाब में लिखा, 'अभी भी रिफ्यूजी होने से आपका क्या मतलब है. क्या इसका यह मतलब है कि आप अभी भी खुद को भारतीय नहीं बल्कि बाहर का महसूस करते हैं और आपको ऐसा लगता कि यह आपकी मातृभूमि नहीं है. अगर आपको भारत में भी रिफ्यूजी जैसा महसूस होता है तो कहां आप खुद को रिफ्यूजी महसूस नहीं करेंगे, पाकिस्तान में? बेचारे अमीर लेकिन अकेले आदमी, यह ड्रामा बंद कीजिए.'

जावेद यहीं नहीं रुके बल्कि वह शेखर के लिए और तल्ख हो गए. आगे उन्होंने लिखा, 'कौन हैं ये बुद्धिजीवी जिन्होंने आपको गले लगाया और आपको उनका साथ सांप के डसने जैसा लगा? श्याम बेनेगल, अदूर गोपाल कृष्णा, राम चंद्र गुहा? सच में? शेखर साहब आप ठीक नहीं लग रहे हैं. आपको मदद की जरूरत है. मान जाइए, एक अच्छे साइकेट्रिस्ट से मिलना कोई शर्म की बात नहीं है.'

बता दें कि 49 हस्तियों के लेटर के जवाब में जानी-मानी 61 हस्तियों ने भी एक ओपन लेटर शुक्रवार को जारी किया था. इन हस्तियों ने पीएम को लिखे गए पत्र को सिलेक्टिव गुस्सा और गलत नैरेटिव सेट करने की कोशिश करने वाला बताया था. खुला पत्र लिखने वाली हस्तियों में अभिनेत्री कंगना रनौत, लेखक प्रसून जोशी, क्लासिकल डांसर और सांसद सोनल मानसिंह, मोहन वीणा के वादक पंडित विश्व मोहन भट्ट और डायरेक्टर मधुर भंडारकर और विवेक अग्निहोत्री शामिल हैं.




Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.