मुंबई : 'संदीप और पिंकी फरार' के निर्देशक दिबाकर बनर्जी का कहना है कि वह फिल्म में अभिनेता जयदीप अहलावत को रखने के लिए 'अडिग' थे. जयदीप इस फिल्म में एक भ्रष्ट पुलिस वाले की भूमिका में हैं.
उन्होंने कहा, 'मुझे याद है कि फिल्म के कास्ट को लेकर मेरे प्रोड्यूसिंग पार्टनर के साथ मेरी लड़ाई हुई थी. मैं जयदीप को उस भूमिका में कास्ट करने पर बिल्कुल अड़ा हुआ था, क्योंकि यह खलनायक का रोल था. मैं जयदीप को एक अभिनेता के रूप में जानता हूं और मुझे लगता है कि अगर हम जयदीप को एक तरह के रोल में सीमित कर देंगे तो हम एक बड़ी गलती करेंगे.'
पढ़ें : जयदीप अहलावत हैं विजय वर्मा के 'हाथी मेरा साथी', साझा किया खास वीडियो
दिबाकर कहते हैं कि जयदीप एक बहुमुखी अभिनेता हैं. वो कहते हैं, 'मुझे लगता है कि जयदीप सबसे बहुमुखी प्रतिभा के अभिनेताओं में से एक हैं. जब मैं त्यागी (जयदीप की भूमिका) को कास्ट करना चाहता था, तो मैं कोई खलनायक कास्ट नहीं करना चाहता था. मैं जयदीप अहलावत को एक खलनायक या एक नकारात्मक व्यक्ति के रूप में नहीं देखता. मैं यह बिल्कुल नहीं देखता, मैं बस देखता हूं कि वह वास्तव में एक अच्छा अभिनेता है. जिसने भी 'लस्ट स्टोरीज' को देखा है, वह उसे पूरी तरह से अलग भूमिका में देख सकता है.'
पढ़ें : अभिनेता जयदीप अहलावत ने 'राजू बन गया जेंटलमैन' की दिलाई याद
परिणीति चोपड़ा और अर्जुन कपूर अभिनीत यह फिल्म 19 मार्च को रिलीज होने वाली है.
(इनपुट - आईएएनएस)