मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस ने अपने एक स्टाफ मेंबर को कार गिफ्ट की है. इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह स्टाफ को कार की चाबी देती दिखाई दे रही हैं.
वीडियो में जैकलीन ट्रैफिक पुलिस की कॉस्ट्यूम में नजर आ रही हैं. उनके हाथ में मिठाई और पूजा की एक थाली है. स्टाफ मेंबर को कार सौंपने के दौरान बकायदा नारियल भी फोड़ा गया.
सूत्रों के मुताबिक दशहरा के शुभ अवसर पर जैकलीन ने स्टाफ मेंबर को कार गिफ्ट कर चौंका दिया. जिस मेंबर को कार दिया गया है वह एक्ट्रेस के साथ तब से हैं जब उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा था.
जैकलीन ने भले ही ये कार गिफ्ट की, लेकिन वह खुद भी नहीं जानती थीं कि कार की डिलीवरी कब होगी. कार को बतौर एक सरप्राइज सेट पर डिलीवर किया गया जब जैकलीन शूटिंग कर रही थीं. यही कारण है कि वह एक ट्रैफिक पुलिस इंस्पेक्टर की वर्दी में दिखाई दे रही हैं.
बता दें जैकलीन फर्नांडिस अपनी एक्टिंग के अलावा अपनी जिंदादिली के कारण भी लोगों के दिल पर राज करती हैं. इससे पहले भी उन्होंने ऐसे काम कई बार किए हैं.
हाल ही में जैकलीन के इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनके 46 मिलियन फॉलोअर्स हुए हैं. ऐसे में अभिनेत्री ने अपनी एक खूबसूरत फोटो शेयर कर फैंस को शुक्रिया भी कहा था.
वहीं बात करें जैकलीन के वर्कफ्रंट की तो वह अपकमिंग हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'भूत पुलिस' में नजर आएंगी. जिसका निर्देशन पवन कृपलानी ने किया है, जिन्होंने इससे पहले 'फोबिया' और 'रागिनी एमएमएस' जैसी फिल्मों को डायरेक्ट किया था.
पढ़ें : 'तेजस' की तैयारी शुरू, लड़ाकू विमान उड़ाती नज़र आएंगी कंगना रनौत
इसमें सैफ अली खान, यामी गौतम और अर्जुन कपूर जैसे सितारे भी नजर आएंगे. इसके अलावा जैकलीन फिल्म 'किक 2' में सलमान के साथ काम करेंगी.