ETV Bharat / sitara

'वुमन स्टोरीज' से हॉलीवुड में कदम रखेंगी जैकलीन फर्नांडीज - वुमन स्टोरीज

जैकलीन फर्नांडीज बहुत जल्द हॉलीवुड में नजर आने वाली है. वह 'वुमन स्टोरीज' नाम की फिल्म से हॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं.

Jacqueline Fernandez to make Hollywood debut with Women’s Stories
'वुमन स्टोरीज' से हॉलीवुड में कदम रखेंगी जैकलीन फर्नांडीज
author img

By

Published : Jan 26, 2021, 8:06 PM IST

लास एंजिलिस : बॉलीवुड अदाकारा जैकलीन फर्नांडीज, 'वुमन स्टोरीज' फिल्म से हॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं.

इस फिल्म में छह महिला फिल्मकारों द्वारा निर्देशित छह कहानियां दिखाई जाएंगी जिनमें ड्रामा, कॉमेडी और एनीमेशन आदि शामिल है.

खबरों के अनुसार फर्नांडीज, लीना यादव की लघुकथा 'शेयरिंग ए राइड' में नजर आएंगी. उसमें उनके साथ ट्रांसजेंडर कलाकार अंजलि लामा भी काम करेंगे.

लीना यादव को 'पार्च्ड', 'राजमा चावल' और 'तीन पत्ती' जैसी फिल्मों का निर्देशन करने के लिए जाना जाता है.

पढ़ें : जैकलीन बनीं बैलेरीना, तस्वीरें हो रहीं हैं वायरल

'वुमन स्टोरीज' में कारा डेलेविंगने, ईवा लोंगोरिया, मार्गरिटा बॉय, लियोनोर वरेला और मार्सिया गे हार्डेन भी हैं. कई कहानियों को समेटने वाली इस फिल्म की शूटिंग इटली, भारत और अमेरिका में होगी.

(इनपुट - भाषा)

लास एंजिलिस : बॉलीवुड अदाकारा जैकलीन फर्नांडीज, 'वुमन स्टोरीज' फिल्म से हॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं.

इस फिल्म में छह महिला फिल्मकारों द्वारा निर्देशित छह कहानियां दिखाई जाएंगी जिनमें ड्रामा, कॉमेडी और एनीमेशन आदि शामिल है.

खबरों के अनुसार फर्नांडीज, लीना यादव की लघुकथा 'शेयरिंग ए राइड' में नजर आएंगी. उसमें उनके साथ ट्रांसजेंडर कलाकार अंजलि लामा भी काम करेंगे.

लीना यादव को 'पार्च्ड', 'राजमा चावल' और 'तीन पत्ती' जैसी फिल्मों का निर्देशन करने के लिए जाना जाता है.

पढ़ें : जैकलीन बनीं बैलेरीना, तस्वीरें हो रहीं हैं वायरल

'वुमन स्टोरीज' में कारा डेलेविंगने, ईवा लोंगोरिया, मार्गरिटा बॉय, लियोनोर वरेला और मार्सिया गे हार्डेन भी हैं. कई कहानियों को समेटने वाली इस फिल्म की शूटिंग इटली, भारत और अमेरिका में होगी.

(इनपुट - भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.