हैदराबाद : अक्षय कुमार, जैकलीन फर्नांडिस, अरशद वारसी और कृति सनोन स्टारर फिल्म 'बच्चन पांडे' का ट्रेलर शुक्रवार (18 फरवरी) को रिलीज हुआ. ट्रेलर में अक्षय के लुक और उनके खूनी किरदार ने दर्शकों के पसीने छुटा दिए. 'बच्चन पांडे' का ट्रेलर तो हिट हो गया है और 'खिलाड़ी' के फैंस को उनका नया अंदाज बहुत भा रहा है. फिल्म में एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस भी अहम किरदार में हैं. एक्ट्रेस ने शनिवार को फिल्म से जुड़ी दो खूबसूरत तस्वीरें साझा की हैं.
जैकलीन फर्नांडिस फिल्म में अक्षय कुमार की लवर का किरदार करती दिखेंगी. ऐसे में एक्ट्रेस ने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म से जुड़ी दो शानदार तस्वीरें साझा की हैं. इन तस्वीरों में जैकलीन अपने को-एक्टर अक्षय कुमार संग झूले पर बैठी दिख रही हैं. इन तस्वीरों को शेयर कर एक्ट्रेस ने लिखा है, बच्चन पांडे का ट्रेलर रिलीज हो गया है और बायो में इसका लिंक है'. खैर अक्षय के फैंस पहले ही ट्रेलर देख चुके होंगे.
'बच्चन पांडे' एक एक्शन कॉमेडी फिल्म है, जिसे फरहाद सामजी ने डायरेक्ट किया है. फिल्म होली के मौके (18 मार्च) पर रिलीज हो रही है. फिल्म को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है. बाकी के कलाकारों में पंकज त्रिपाठी, संजय मिश्रा, प्रतीक बब्बर और अभिमन्यू सिंह के नाम शामिल हैं. फिल्म 'बच्चन पांडे' तमिल फिल्म 'जिगारठंडा' की हिंदी रीमेक है. बता दें, सबसे पहले यह फिल्म कोरियन में 'डर्टी कार्निवल' के नाम से बनी थी. इसके बाद तमिल में 'जिगारठंडा और फिर तेलुगु में 'गड्डलाकोंडा गणेश' नाम से रिलीज हुई थी.
अक्षय की अपकमिंग फिल्में
इसके अलावा अक्षय 'रक्षाबंधन', 'पृथ्वीराज', 'गोरखा', 'बड़े मियां छोटे मियां', 'राम सेतु', 'ओह माय गॉड 2', 'मिशन सिंड्रेला', 'सेल्फी' जैसी कई बड़ी फिल्मों में भी नजर आने वाले हैं. अक्षय पिछली बार सारा अली खान और धनुष स्टारर फिल्म 'अतरंगी रे' में देखा गया था.
ये भी पढे़ं : सलमान खान को छत्तीसगढ़ के CM ने दिया ये 'ऑफर', 'भाई' करने वाले हैं अब ये काम