मुंबई: अभिनेता-निर्माता जैकी भगनानी ने अर्मेनियाई- अमेरिकी डीजे सुपर साको के अरबी गाना 'मी ग्ना' के भारतीय वर्जन के लिए उसके अधिकार खरीदे हैं.
पढ़ें: जैकी भगनानी ने सिनेमा को बताया जागरूकता का माध्यम
जैकी ने कहा, 'सुपर साको की आवाज और प्रतिभा अनोखी है, और जिस पल मैंने मी ग्ना को सुना था, मैं स्तब्ध रह गया था. उनसे लॉस एंजेलिस में मिलना हुआ ताकि हम साथ में काम कर सकें. उनके साथ काम करने को लेकर मैं काफी उत्साहित हूं.'
वहीं इस गाने को लेकर सुपर साको ने कहा, 'लॉस एंजेलिस में मैं जब जैकी से मिला, तब गाने के प्रति उनके नजरिए और नए अनुभवों को लेकर उनके खुले विचार ने मुझे काफी प्रेरित किया.'
सुपर साको का यह मूल गाना साल 2016 में रिलीज हुआ था.