मुंबई : बॉलीवुड स्टार्स जॉन अब्राहम और इमरान हाशमी पहली बार साथ में काम करने जा रहे हैं. दोनों संजय गुप्ता की गैंगस्टर ड्रामा मुंबई सागा में नजर आने वाले हैं. फिल्म में इमरान और जॉन के साथ जैकी श्रॉफ, सुनील शेट्टी, प्रतीक बब्बर, गुलशन ग्रोवर और रोहित रॉय भी नजर आने वाले हैं.
संजय गुप्ता इससे पहले 'कांटे', 'मुसाफिर' और 'शूटआउट एट लोखंडवाला' जैसी फिल्में बना चुके हैं. संजय गुप्ता ने कहा- 25 सालों में 17 फिल्में बनाने के बाद अब मैं अपनी ऑडियन्स को कुछ बेहतर दिखाना चाहता हूं. मुंबई सागा मेरी महत्वाकांक्षी फिल्म है जिसके लिए एक बेहतर प्रोड्यूसर की जरुरत है.
पढ़ें- संजय गुप्ता की फिल्म में साथ दिखेंगे जॉन और इमरान
यह एक ऐसी कहानी है जिसे स्क्रीन पर बताने की जरुरत है. यह फिल्म भूषण कुमार के टी-सीरीज बैनर के तले बनने जा रही है. बॉलीवुड क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म के बारे में जानकारी सोशल मीडिय पर दी है. उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- यह ऑफिशियल है इमरान हाशमी और जॉन अब्राहम मुंबई सागा में नजर आने वाले हैं.
इसमें 1980 और 1990 के समय का गैंगस्टर ड्रामा दिखाया जाने वाला है. फिल्म में जैकी श्रॉफ, सुनील शेट्टी, प्रतीक बब्बर, गुलशन ग्रोवर, रोहित रॉय और अमोल गुप्ता नजर आने वाले हैं. फिल्म को संजय गुप्ता डायरेक्ट करने वाले हैं.
पढ़ें- मलयालम फिल्म 'एज्रा' के हिंदी रीमेक में नज़र आएंगे इमरान हाशमी
मुंबई सागा की शूटिंग अगले महीने शुरू होने वाली है और फिल्म 2020 में रिलीज होगी। भूषण कुमार, कृष्णा कुमार और अनुराधा गुप्ता फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं. संजय गुप्ता को फिल्म इंडस्ट्री में 25 साल पूरे हो गए हैं. उन्होंने 1994 में आई फिल्म आतिश से डेब्यू किया था.