नई दिल्ली : अभिनेता जैकी श्रॉफ को बॉलीवुड में लगभग चार दशक हो गए हैं और उनके फैंस उन्हें काफी पसंद करते हैं. अभिनेता का कहना है कि उन्हें स्टारडम खोने का डर नहीं, क्योंकि उन्हें लगता है कि भगवान के पास निश्चित रूप से उनके लिए काेई खास योजना है.
सुभाष घई की 1983 में आई फिल्म हीरो में मुख्य अभिनेता के रूप में एक ब्लॉक बस्टर से शुरुआत करने पर जैकी श्रॉफ को बॉलीवुड में बड़ी उपलब्धि मिली.
उनकी चर्चित फिल्मों में 'राम लखन', 'युद्ध', 'कर्मा', 'परिंदा', 'त्रिदेव', 'काला बाजार', 'वर्दी', 'दूध का कर्ज', '100 दिन' ,'अंगार', 'खलनायक', 'रंगीला', 'अग्निसाक्षी', 'बंधन' और हाल ही में रिलीज 'राधे' शामिल है.
यह एक ऐसा सफर रहा है जहां 64 वर्षीय जैकी ने कई उतार-चढ़ाव भी देखे हैं. क्या उन्हें कभी स्टारडम खोने के ख्याल से डर लगता है?
अपने बेबाक अंदाज में जैकी ने कहा, 'कुछ नहीं. कोई डर नहीं. अगर भगवान आपको यहां लाए हैं, तो उनकी याेजना भी तय है और वहीं आपको ले जाएंगे. अगर भगवान ने आपको एक चॉल से स्टारडम तक इतना स्नेह दिया है, तो उनके पास आगे की भी योजना है. तो, बस आराम और फ्लोट करो.'
अपने आप को सही रखो. दूसरों के कहने या करने पर ध्यान न दें. अगर किसी को मदद की जरूरत है, तो उनकी मदद करें.
इसे भी पढ़ें : द फैमिली मैन 2 का ट्रेलर कल होगा लॉन्च
जैकी ने हाल ही में प्रभुदेवा द्वारा निर्देशित नई फिल्म 'राधे' में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और नायिका दिशा पटानी के बड़े भाई के रूप में एक हास्य भूमिका निभाई है.