ETV Bharat / sitara

जैकी श्रॉफ ने समझाई जिंदगी की फिलॉसफी, वीडियो वायरल - जैकी श्रॉफ का वीडियो वायरल

जैकी श्रॉफ का एक मजेदार वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसको निर्माता विवेक रंजन अग्निहोत्री ने अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया है. जैकी इस वीडियो में जिंदगी की फिलॉसफी समझाते दिख रहे हैं.

Jackie shroff, Jackie shroff video viral,  Jackie shroff life philosophy video goes viral , जैकी श्रॉफ, जैकी श्रॉफ का वीडियो वायरल, जैकी श्रॉफ ने समझाई जिंदगी की फिलॉसफी
जैकी श्रॉफ ने समझाई जिंदगी की फिलॉसफी, वीडियो वायरल
author img

By

Published : Apr 28, 2020, 1:20 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड के बिंदास अभिनेता जैकी श्रॉफ का एक मजेदार वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वह अपने जाने-पहचाने अंदाज में जिंदगी की फिलॉसफी समझाते दिख रहे हैं.

फिल्म एक्टर, निर्माता विवेक रंजन अग्निहोत्री ने जैकी का यह वीडियो अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है, 'मैंने हमेशा जग्गू दादा को पसंद किया है क्योंकि वह कैमरे के पीछे भी रियल हीरो हैं.' उन्होंने उनके अंदाज में लिखा है, 'लाइफ होने का बस क्या भीडू, सब पॉसिबल है, बाकी सब क्या- जग्गू दादा.'

वीडियो में जिंदगी को लेकर पॉजिटिवटी पर ध्यान देने की बातें कह रहे हैं. जैकी इस वीडियो में कहते नजर आ रहे हैं- अच्छे-अच्छे निकल गए, मरना-जीना लगा रहता है, कोई आता है तो कोई जाता भी है...ऐसे में उसे लेकर दुख मनाने की जरूरत नहीं और इसी तरह चीजें बैलेंस होती रहती हैं.'

  • I have always loved Jaggu Dada because he is a real rockstar behind the camera too. Dada, a long, dashing life to you.

    “Life hone ka bas kya beedu, sab possible hai, Baaki sab kya.... (can’t spell out here) - Jaggu da. pic.twitter.com/P2LvjYV9Ct

    — Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) April 28, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि जैकी श्रॉफ इस लॉकडाउन के बीच मुंबई और पुणे के बीच स्थिति अपने फार्महाउस में फंस गए हैं. जैकी इस फार्महाउस पर अकेले हैं और उनकी पत्नी आयशा, बेटा टाइगर और बेटी कृष्ण इस समय मुंबई में हैं.

पढ़ें- जान्हवी को आ रही है 'वाराणसी' की याद, साझा किया पुराना वीडियो

जैकी फार्महाउस में काफी खुश हैं और अपने लगभग 40 हजार स्क्वेयर फीट मेंफैले गार्डन में पेड़-पौधों के साथ वक्त गुजार रहे हैं. हालांकि जैकी वहां अकेले नहीं हैं और लॉकडाउन के बीच उनका पूरा स्टाफ वहां पर मौजूद है. जैकी फार्महाउस पर ताजी हवा, खुली जगह और अपने गार्डन की ऑर्गैनिक सब्जियों का भरपूर मजा ले रहे हैं.

मुंबई : बॉलीवुड के बिंदास अभिनेता जैकी श्रॉफ का एक मजेदार वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वह अपने जाने-पहचाने अंदाज में जिंदगी की फिलॉसफी समझाते दिख रहे हैं.

फिल्म एक्टर, निर्माता विवेक रंजन अग्निहोत्री ने जैकी का यह वीडियो अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है, 'मैंने हमेशा जग्गू दादा को पसंद किया है क्योंकि वह कैमरे के पीछे भी रियल हीरो हैं.' उन्होंने उनके अंदाज में लिखा है, 'लाइफ होने का बस क्या भीडू, सब पॉसिबल है, बाकी सब क्या- जग्गू दादा.'

वीडियो में जिंदगी को लेकर पॉजिटिवटी पर ध्यान देने की बातें कह रहे हैं. जैकी इस वीडियो में कहते नजर आ रहे हैं- अच्छे-अच्छे निकल गए, मरना-जीना लगा रहता है, कोई आता है तो कोई जाता भी है...ऐसे में उसे लेकर दुख मनाने की जरूरत नहीं और इसी तरह चीजें बैलेंस होती रहती हैं.'

  • I have always loved Jaggu Dada because he is a real rockstar behind the camera too. Dada, a long, dashing life to you.

    “Life hone ka bas kya beedu, sab possible hai, Baaki sab kya.... (can’t spell out here) - Jaggu da. pic.twitter.com/P2LvjYV9Ct

    — Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) April 28, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि जैकी श्रॉफ इस लॉकडाउन के बीच मुंबई और पुणे के बीच स्थिति अपने फार्महाउस में फंस गए हैं. जैकी इस फार्महाउस पर अकेले हैं और उनकी पत्नी आयशा, बेटा टाइगर और बेटी कृष्ण इस समय मुंबई में हैं.

पढ़ें- जान्हवी को आ रही है 'वाराणसी' की याद, साझा किया पुराना वीडियो

जैकी फार्महाउस में काफी खुश हैं और अपने लगभग 40 हजार स्क्वेयर फीट मेंफैले गार्डन में पेड़-पौधों के साथ वक्त गुजार रहे हैं. हालांकि जैकी वहां अकेले नहीं हैं और लॉकडाउन के बीच उनका पूरा स्टाफ वहां पर मौजूद है. जैकी फार्महाउस पर ताजी हवा, खुली जगह और अपने गार्डन की ऑर्गैनिक सब्जियों का भरपूर मजा ले रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.