मुंबई : करण जौहर ने अगस्त, 2018 में अपनी फिल्म 'तख़्त' की घोषणा की थी. तब से इस प्रोजेक्ट की चर्चा अक्सर होती ही रहती है. कभी कास्टिंग तो कभी लोकेशन को लेकर. अब खबर आई है कि एक्टर जावेद जाफ़री इस फिल्म में अहम किरदार निभाएंगे.
फिल्म मुग़ल शासक औरंगज़ेब और उनके भाई दारा शिकोह के रिश्ते को लेकर है. औरंगज़ेब के पिता शाहजहां के दरबार के क़ाज़ी के किरदार में जावेद जाफरी दिखेंगे.
उन्होंने प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया से बातचीत में कहा, 'मैं शाहजहां के दरबार में मुख्य क़ाज़ी का रोल कर रहा हूं. मैं वह क़ाज़ी हूं, जिसके पास सभी धार्मिक मसलों का दायित्व है. यह एक बहुत ज़ोरदार रोल है.'
'तख़्त' एक मल्टीस्टारर फिल्म है. जिसमें अहम किरदारों में हैं विक्की कौशल, रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, करीना कपूर खान, अनिल कपूर, जान्हवी कपूर और भूमि पेडनेकर. फिल्म अगले साल क्रिसमस पर रिलीज़ होनी है.
करण जौहर पहली बार कोई पीरियड फिल्म डायरेक्ट कर रहे हैं. उन्होंने फरवरी में ट्विटर पर फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर किया था.
-
Principal photography begins in March#HirooYashJohar @apoorvamehta18 #SumitRoy @RanveerOfficial #KareenaKapoorKhan @aliaa08 @vickykaushal09 @bhumipednekar #Janhvi @AnilKapoor @NotSoSnob @DharmaMovies pic.twitter.com/Ath2qKE5PH
— Karan Johar (@karanjohar) February 1, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Principal photography begins in March#HirooYashJohar @apoorvamehta18 #SumitRoy @RanveerOfficial #KareenaKapoorKhan @aliaa08 @vickykaushal09 @bhumipednekar #Janhvi @AnilKapoor @NotSoSnob @DharmaMovies pic.twitter.com/Ath2qKE5PH
— Karan Johar (@karanjohar) February 1, 2020Principal photography begins in March#HirooYashJohar @apoorvamehta18 #SumitRoy @RanveerOfficial #KareenaKapoorKhan @aliaa08 @vickykaushal09 @bhumipednekar #Janhvi @AnilKapoor @NotSoSnob @DharmaMovies pic.twitter.com/Ath2qKE5PH
— Karan Johar (@karanjohar) February 1, 2020
बता दें कि 56 साल के जावेद जाफ़री ने 1985 में 'मेरी जंग' से फ़िल्मी सफर की शुरुआत की.
'100 डेज़', 'जजंतरम ममंतरम', 'धमाल' उनके करियर की कुछ अहम फिल्में हैं.
हाल ही में उन्हें नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई फिल्म 'मस्का' में देखा गया.
जावेद इस साल अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'सूर्यवंशी' और वरुण धवन अभिनीत 'कूली नंबर 1' में भी नज़र आएंगे.