ETV Bharat / sitara

नहीं रहे दक्ष‍िण भारतीय फ‍िल्‍मों के डायरेक्‍टर जे महेंद्रन .....

भारत के दिग्गज निर्देशकों में शुमार किए जाने वाले जे महेंद्रन का चेन्नई में सुबह निधन हो गया. उनकी उम्र 79 साल थी. शाम पांच बजे जे महेंद्रन का अंतिम संस्कार किया जाएगा.

Pic Courtesy: File PHOTO
author img

By

Published : Apr 2, 2019, 1:31 PM IST

हैदराबाद : भारत के दिग्गज तमिल फिल्ममेकर जे महेंद्रन का चेन्नई में सुबह निधन हो गया. बता दें कि डायरेक्टर के निधन की जानकारी उनके बेटे ने ट्वीट कर दी है. उन्होंने ट्वीटर पर लिखा "निर्देशक महेंद्रन का आज सुबह निधन हो गया."

जे महेंद्रन की उम्र 79 साल थी. शाम पांच बजे जे महेंद्रन का अंतिम संस्कार किया जाएगा. तमिल सिनेमा के जाने-माने डायरेक्टर जे महेंद्रन ने कई हिट फिल्में दी. महेंद्रन ने तमिल सिनेमा के लिए कई महत्वपूर्ण फिल्मों के लिए लेखन-निर्देशन का काम किया.

महेंद्रन पिछले कुछ दिनों से बीमार थे. चेन्नई के अपोलो अस्पताल में उनका इलाज भी चल रहा था. सोमवार की रात उन्हें घर लेकर जाया गया, जहां उनका निधन हुआ. उनके निधन की खबर बेटे जॉन महेंद्रन ने ट्वीट के जरिए साझा की. जॉन महेंद्रन भी निर्देशक हैं.



जे महेंद्रन का जन्म 1939 में हुआ था. महेंद्रन के फ़िल्मी करियर की शुरुआत लेखन से हुई. नाम मोवार फिल्म का लेखन महेंद्रन का सिनेमा में पहला कदम था. महेंद्रन तमिल सिनेमा को व्यापार के नजरिए से नहीं देखते थे. निर्देशक के तौर पर मुल्लुम मलरुम महेंद्रन की डेब्यू फिल्म थी.

रिपोर्ट्स के मुताबिक़ 1978 में आई मुल्लुम मलरुम को समीक्षकों ने काफी सराहा था. इसमें रजनीकांत, जय लक्ष्मी और शोभा जैसे सितारों ने काम किया था. कहा जाता है कि ये फिल्म रजनीकांत के करियर में टर्निंग पॉइंट साबित हुई. कहा यह भी जाता है कि रजनीकांत के सुपरस्टार बनने में इस फिल्म का बहुत बड़ा योगदान था.

जे महेंद्रन के निधन के बाद तमिल सिनेमा में शोक की लहर है. कई सेलिब्रिटीज ने ट्वीट कर महेंद्रन के निधन पर शोक जताया है.


हैदराबाद : भारत के दिग्गज तमिल फिल्ममेकर जे महेंद्रन का चेन्नई में सुबह निधन हो गया. बता दें कि डायरेक्टर के निधन की जानकारी उनके बेटे ने ट्वीट कर दी है. उन्होंने ट्वीटर पर लिखा "निर्देशक महेंद्रन का आज सुबह निधन हो गया."

जे महेंद्रन की उम्र 79 साल थी. शाम पांच बजे जे महेंद्रन का अंतिम संस्कार किया जाएगा. तमिल सिनेमा के जाने-माने डायरेक्टर जे महेंद्रन ने कई हिट फिल्में दी. महेंद्रन ने तमिल सिनेमा के लिए कई महत्वपूर्ण फिल्मों के लिए लेखन-निर्देशन का काम किया.

महेंद्रन पिछले कुछ दिनों से बीमार थे. चेन्नई के अपोलो अस्पताल में उनका इलाज भी चल रहा था. सोमवार की रात उन्हें घर लेकर जाया गया, जहां उनका निधन हुआ. उनके निधन की खबर बेटे जॉन महेंद्रन ने ट्वीट के जरिए साझा की. जॉन महेंद्रन भी निर्देशक हैं.



जे महेंद्रन का जन्म 1939 में हुआ था. महेंद्रन के फ़िल्मी करियर की शुरुआत लेखन से हुई. नाम मोवार फिल्म का लेखन महेंद्रन का सिनेमा में पहला कदम था. महेंद्रन तमिल सिनेमा को व्यापार के नजरिए से नहीं देखते थे. निर्देशक के तौर पर मुल्लुम मलरुम महेंद्रन की डेब्यू फिल्म थी.

रिपोर्ट्स के मुताबिक़ 1978 में आई मुल्लुम मलरुम को समीक्षकों ने काफी सराहा था. इसमें रजनीकांत, जय लक्ष्मी और शोभा जैसे सितारों ने काम किया था. कहा जाता है कि ये फिल्म रजनीकांत के करियर में टर्निंग पॉइंट साबित हुई. कहा यह भी जाता है कि रजनीकांत के सुपरस्टार बनने में इस फिल्म का बहुत बड़ा योगदान था.

जे महेंद्रन के निधन के बाद तमिल सिनेमा में शोक की लहर है. कई सेलिब्रिटीज ने ट्वीट कर महेंद्रन के निधन पर शोक जताया है.


Intro:Body:

हैदराबाद : भारत के दिग्गज तमिल फिल्ममेकर जे महेंद्रन का चेन्नई में सुबह निधन हो गया. बता दें कि डायरेक्टर के निधन की जानकारी उनके बेटे ने ट्वीट कर दी है. उन्होंने ट्वीटर पर लिखा "निर्देशक महेंद्रन का आज सुबह निधन हो गया."

जे महेंद्रन की उम्र 79 साल थी. शाम पांच बजे जे महेंद्रन का अंतिम संस्कार किया जाएगा. तमिल सिनेमा के जाने-माने डायरेक्टर जे महेंद्रन ने कई हिट फिल्में दी. महेंद्रन ने तमिल सिनेमा के लिए कई महत्वपूर्ण फिल्मों के लिए लेखन-निर्देशन का काम किया.

महेंद्रन पिछले कुछ दिनों से बीमार थे. चेन्नई के अपोलो अस्पताल में उनका इलाज भी चल रहा था. सोमवार की रात उन्हें घर लेकर जाया गया, जहां उनका निधन हुआ. उनके निधन की खबर बेटे जॉन महेंद्रन ने ट्वीट के जरिए साझा की. जॉन महेंद्रन भी निर्देशक हैं. 

जे महेंद्रन का जन्म 1939 में हुआ था. महेंद्रन के फ़िल्मी करियर की शुरुआत लेखन से हुई. नाम मोवार फिल्म का लेखन महेंद्रन का सिनेमा में पहला कदम था. महेंद्रन तमिल सिनेमा को व्यापार के नजरिए से नहीं देखते थे. निर्देशक के तौर पर मुल्लुम मलरुम महेंद्रन की डेब्यू फिल्म थी.

रिपोर्ट्स के मुताबिक़ 1978 में आई मुल्लुम मलरुम को समीक्षकों ने काफी सराहा था. इसमें रजनीकांत, जय लक्ष्मी और शोभा जैसे सितारों ने काम किया था. कहा जाता है कि ये फिल्म रजनीकांत के करियर में टर्निंग पॉइंट साबित हुई. कहा यह भी जाता है कि रजनीकांत के सुपरस्टार बनने में इस फिल्म का बहुत बड़ा योगदान था.

जे महेंद्रन के निधन के बाद तमिल सिनेमा में शोक की लहर है. कई सेलिब्रिटीज ने ट्वीट कर महेंद्रन के निधन पर शोक जताया है. 


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.