मुंबई: कई महीनों तक न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर का इलाज कराने के बाद अभिनेता इरफान खान ने जीवन के इस मुश्किल दौर में प्यार और समर्थन देने के लिए प्रशंसकों का आभार जताया है.
सोशल मीडिया अकाउंट पर बुधवार को एक इमोशनल पोस्ट में इरफान ने लंदन में इलाज कराने के दौरान मिले प्यार और आशीर्वाद के बारे में विचार साझा किए.
इरफान ने लिखा, 'शायद जीतने की चाह में कहीं न कहीं, हम भूल जाते हैं कि प्यार मिलने का क्या मतलब है. हमें नुकसान पहुंचने के बाद याद आता है. जैसा कि मैंने अपने जीवन के इन चरणों पर अपने पांव के निशान छोड़ दिए हैं, मैं आपके असीम प्यार और समर्थन के लिए आभारी हूं. इससे मुझे ठीक होने में बहुत मदद मिली. आप लोगों का शुक्रिया अदा करने के लिए मैं आप लोगों के बीच वापस आ गया हूं.'
- — Irrfan (@irrfank) April 3, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
— Irrfan (@irrfank) April 3, 2019
">— Irrfan (@irrfank) April 3, 2019
बता दें कि पिछले साल मार्च में इरफान ने बीमारी के बारे में बताया था और कहा था कि इलाज कराने के लिए वह विदेश जा रहे हैं.
- — Irrfan (@irrfank) March 16, 2018 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
— Irrfan (@irrfank) March 16, 2018
">— Irrfan (@irrfank) March 16, 2018
वह इस साल फरवरी में भारत लौटे और पिछले महीने मुंबई हवाईअड्डे पर नजर आए.
- View this post on Instagram
#irfankhan today at the airport 👍👍👍👍 and he removes the Mask he was seen wearing earlier.
">
ऐसी अटकलें हैं कि इरफान 2017 में आई 'हिंदी मीडियम' के सीक्वल की शूटिंग जल्द ही शुरू करेंगे. फिल्म में इरफान के अपोजिट करीना कपूर के नज़र आने की खबरें हैं.