ETV Bharat / sitara

बारिश को लेकर अजीबोगरीब सोच रखते थे इरफान, बेटे ने तस्वीर साझा कर किया खुलासा - इरफान खान लेटेस्ट न्यूज

इरफान के बेटे बाबिल ने अपने इंस्टाग्राम पर पिता की अनदेखी तस्वीर साझा की जिसमें वह रेगिस्तान में बैठकर ऊंट को कुछ खिला रहे हैं. बाबिल ने बताया कि बारिश को लेकर इरफान की एक अद्भुत समझ थी.

irrfan khan, ETVbharat
बारिश को लेकर अजीबोगरीब सोच रखते थे इरफान
author img

By

Published : Jun 6, 2020, 2:58 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड के स्वर्गीय अभिनेता इरफान खान ने अप्रैल में इस दुनिया को अलविदा कह दिया और तब से उनके बेटे बाबिल अपने पिता से जुड़ी कई यादों को साझा करते रहे हैं.

शनिवार को बाबिल ने इंस्टाग्राम पर अपने पिता की एक पुरानी तस्वीर साझा की है, जिसमें इरफान एक ऊंट को कुछ खिलाते नजर आ रहे हैं.

इस तस्वीर के साथ बाबिल ने बारिश को लेकर इरफान की एक अद्भुत समझ का खुलासा किया.

बाबिल ने लिखा, 'बारिश को लेकर उनकी एक अजब ही समझ थी. मैं इसकी तुलना अपने अनुभव किए हुए किसी भी चीज के साथ नहीं कर सकता. शब्दों के माध्यम से जितना बयां किया जा सकता है, वह मुझे उतना ही बता सकते थे, लेकिन इसमें एक जुड़ाव था, जिसे मैं बेहद खूबसूरत बोली के साथ भी व्यक्त नहीं कर सकता, ऐसा केवल किसी रेगिस्तान में ही देखने को मिल सकता है, हे ईश्वर, बारिश ने उनके साथ क्या किया.'

जाहिर सी बात है कि इरफान के फैंस इससे काफी खुश हुए.

एक यूजर ने लिखा, 'यह बेहद ही खूबसूरत है. जब भी बारिश होगी आपको उनकी मौजूदगी का एहसास होगा. वह एक साधारण से इंसान थे, जो छोटी-छोटी चीजों में भी खुशियां ढूंढ़ लेते थे.'

पढ़ें- सोनू सूद ने की 220 प्रवासी श्रमिकों को उनके घर भेजने की व्यवस्था, वीडियो देखें

दो साल कैंसर से जंग लड़ने के बाद इरफान ने 29 अप्रैल को अपनी आखिरी सांस ली. आखिरी वक्त में पत्नी सुतपा के साथ उनके दो बेटे बाबिल और अयान उनके साथ रहे.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

मुंबई: बॉलीवुड के स्वर्गीय अभिनेता इरफान खान ने अप्रैल में इस दुनिया को अलविदा कह दिया और तब से उनके बेटे बाबिल अपने पिता से जुड़ी कई यादों को साझा करते रहे हैं.

शनिवार को बाबिल ने इंस्टाग्राम पर अपने पिता की एक पुरानी तस्वीर साझा की है, जिसमें इरफान एक ऊंट को कुछ खिलाते नजर आ रहे हैं.

इस तस्वीर के साथ बाबिल ने बारिश को लेकर इरफान की एक अद्भुत समझ का खुलासा किया.

बाबिल ने लिखा, 'बारिश को लेकर उनकी एक अजब ही समझ थी. मैं इसकी तुलना अपने अनुभव किए हुए किसी भी चीज के साथ नहीं कर सकता. शब्दों के माध्यम से जितना बयां किया जा सकता है, वह मुझे उतना ही बता सकते थे, लेकिन इसमें एक जुड़ाव था, जिसे मैं बेहद खूबसूरत बोली के साथ भी व्यक्त नहीं कर सकता, ऐसा केवल किसी रेगिस्तान में ही देखने को मिल सकता है, हे ईश्वर, बारिश ने उनके साथ क्या किया.'

जाहिर सी बात है कि इरफान के फैंस इससे काफी खुश हुए.

एक यूजर ने लिखा, 'यह बेहद ही खूबसूरत है. जब भी बारिश होगी आपको उनकी मौजूदगी का एहसास होगा. वह एक साधारण से इंसान थे, जो छोटी-छोटी चीजों में भी खुशियां ढूंढ़ लेते थे.'

पढ़ें- सोनू सूद ने की 220 प्रवासी श्रमिकों को उनके घर भेजने की व्यवस्था, वीडियो देखें

दो साल कैंसर से जंग लड़ने के बाद इरफान ने 29 अप्रैल को अपनी आखिरी सांस ली. आखिरी वक्त में पत्नी सुतपा के साथ उनके दो बेटे बाबिल और अयान उनके साथ रहे.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.