ETV Bharat / sitara

इरफान पठान और हरभजन सिंह करेंगे तमिल फिल्म में काम! - विक्रम 58

क्रिकेट के फैंस के लिए बहुत ही चौंकाने वाली खबर है. इरफान पठान और हरभजन जल्द ही तमिल सिनेमा में नजर आने वाले हैं.

bhajji and irfan pathan
author img

By

Published : Oct 14, 2019, 11:39 PM IST

चेन्नईः पूर्व इंडियन क्रिकेटर्स इरफान पठान और हरभजन सिंह अपने लाइफ की दूसरी इनिंग्स की शुरूआत करने जा रहे हैं.

फास्ट बॉलर इरफान पठान और फिरकी के जादूगर हरभजन सिंह तमिल सिनेमा के सिल्वर स्क्रीन्स पर नजर आने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

तमिल सुपरस्टार विक्रम स्टारर अपकमिंग फिल्म में इरफान अहम किरदार करने वाले हैं जबकि हरभजन शांताराम की फिल्म 'डिक्कीलूना' में अपना एक्टिंग डेब्यू करने जा रहे हैं.

विक्रम की फिल्म जिससे इरफान सिल्वर स्क्रीन पर आएंगे का टाइटल फिलहाल 'विक्रम 58' है. फिल्म को डायरेक्ट करेंगे अजय ग्नानमुथू जो कि 'इमिक्का नोडिगाल' और 'डेमॉन्टे कॉलोनी' जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं.

पढे़ं- 49 सेलेब्स पर देशद्रोह का केस दर्ज होने पर नसीरूद्दीन समेत बोलीं ये हस्तियां, 'हमें चुप नहीं करा पाओगे'

फिल्म के डायरेक्टर ने इरफान के साथ तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, 'टीम में स्वागत है @irfanpathan आपके नए अवतार के पेश करने के लिए इंतजार नहीं कर करता. ...चिय्यन विक्रम 58 में इरफान पठान का सुपर स्टाइलिश अवतार,,, फिल्म में स्वागत है सर और आपका डेब्यू शानदार रहे.'

  • #ChiyaanVikram58 #Dikkiloona @IrfanPathan @harbhajan_singh, second innings thru films.While the glamour quotient is carried forward from cricket, acting is a different ball game.Cricketers in past hv failed in the venture in becoming actors. Hopefully they will survive box office

    — Chaitanya Prasad (@Chatty111Prasad) October 14, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
फिल्म के लिए बैकग्राउंड स्कोर देंगे एआर रहमान. फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू होगी और इसे इंडिया के कई हिस्सों में फिल्माया जाएगा.दूसरी तरफ हरभजन की डेब्यू तमिल पर्फोर्मेंसेस हो रही है, फिल्म में शांताराम स्टार हैं और इसे डायरेक्ट कर रहे हैं कार्तिक योगी.संयोगवश इरफान और हरभजन दोनों का एक चेन्नई कनेक्शन और भी है, दोनों क्रिकेटर्स ने आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम के लिए भी खेला है.

चेन्नईः पूर्व इंडियन क्रिकेटर्स इरफान पठान और हरभजन सिंह अपने लाइफ की दूसरी इनिंग्स की शुरूआत करने जा रहे हैं.

फास्ट बॉलर इरफान पठान और फिरकी के जादूगर हरभजन सिंह तमिल सिनेमा के सिल्वर स्क्रीन्स पर नजर आने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

तमिल सुपरस्टार विक्रम स्टारर अपकमिंग फिल्म में इरफान अहम किरदार करने वाले हैं जबकि हरभजन शांताराम की फिल्म 'डिक्कीलूना' में अपना एक्टिंग डेब्यू करने जा रहे हैं.

विक्रम की फिल्म जिससे इरफान सिल्वर स्क्रीन पर आएंगे का टाइटल फिलहाल 'विक्रम 58' है. फिल्म को डायरेक्ट करेंगे अजय ग्नानमुथू जो कि 'इमिक्का नोडिगाल' और 'डेमॉन्टे कॉलोनी' जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं.

पढे़ं- 49 सेलेब्स पर देशद्रोह का केस दर्ज होने पर नसीरूद्दीन समेत बोलीं ये हस्तियां, 'हमें चुप नहीं करा पाओगे'

फिल्म के डायरेक्टर ने इरफान के साथ तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, 'टीम में स्वागत है @irfanpathan आपके नए अवतार के पेश करने के लिए इंतजार नहीं कर करता. ...चिय्यन विक्रम 58 में इरफान पठान का सुपर स्टाइलिश अवतार,,, फिल्म में स्वागत है सर और आपका डेब्यू शानदार रहे.'

  • #ChiyaanVikram58 #Dikkiloona @IrfanPathan @harbhajan_singh, second innings thru films.While the glamour quotient is carried forward from cricket, acting is a different ball game.Cricketers in past hv failed in the venture in becoming actors. Hopefully they will survive box office

    — Chaitanya Prasad (@Chatty111Prasad) October 14, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
फिल्म के लिए बैकग्राउंड स्कोर देंगे एआर रहमान. फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू होगी और इसे इंडिया के कई हिस्सों में फिल्माया जाएगा.दूसरी तरफ हरभजन की डेब्यू तमिल पर्फोर्मेंसेस हो रही है, फिल्म में शांताराम स्टार हैं और इसे डायरेक्ट कर रहे हैं कार्तिक योगी.संयोगवश इरफान और हरभजन दोनों का एक चेन्नई कनेक्शन और भी है, दोनों क्रिकेटर्स ने आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम के लिए भी खेला है.
Intro:Body:

इरफान पठान और हरभजन सिंह करेंगे तमिल फिल्म में काम!

चेन्नईः पूर्व इंडियन क्रिकेटर्स इरफान पठान और हरभजन सिंह अपने लाइफ की दूसरी इनिंग्स की शुरूआत करने जा रहे हैं.

फास्ट बॉलर इरफान पठान और फिरकी के जादूगर हरभजन सिंह तमिल सिनेमा के सिल्वर स्क्रीन्स पर नजर आने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

तमिल सुपरस्टार विक्रम स्टारर अपकमिंग फिल्म में इरफान अहम किरदार करने वाले हैं जबकि हरभजन शांताराम की फिल्म 'डिक्कीलूना' में अपना एक्टिंग डेब्यू करने जा रहे हैं.

विक्रम की फिल्म जिससे इरफान सिल्वर स्क्रीन पर आएंगे का टाइटल फिलहाल 'विक्रम 58' है. फिल्म को डायरेक्ट करेंगे अजय ग्नानमुथू जो कि 'इमिक्का नोडिगाल' और 'डेमॉन्टे कॉलोनी' जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं.

फिल्म के डायरेक्टर ने इरफान के साथ तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, 'टीम में स्वागत है @irfanpathan आपके नए अवतार के पेश करने के लिए इंतजार नहीं कर करता. ...चिय्यन विक्रम 58 में इरफान पठान का सुपर स्टाइलिश अवतार,,, फिल्म में स्वागत है सर और आपका डेब्यू शानदार रहे.'

फिल्म के लिए बैकग्राउंड स्कोर देंगे एआर रहमान. फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू होगी और इसे इंडिया के कई हिस्सों में फिल्माया जाएगा.

दूसरी तरफ हरभजन की डेब्यू तमिल पर्फोर्मेंसेस हो रही है, फिल्म में शांताराम स्टार हैं और इसे डायरेक्ट कर रहे हैं कार्तिक योगी.

संयोगवश इरफान और हरभजन दोनों का एक चेन्नई कनेक्शन और भी है, दोनों क्रिकेटर्स ने आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम के लिए भी खेला है.


Conclusion:

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.