मुंबई: रानाघाट स्टेशन से रिकॉर्डिंग स्टूडियो तक.. रानू मंडल का यह सफर कई लोगों को प्रेरित करेगा. हालांकि, रानू के अनुसार, वह कभी न कभी मुंबई आने के बारे में सोच ही रही थीं. शायद अतीन्द्र चक्रवर्ती के जरिए उनका काम आसान हो गया है. लेकिन रानू ने कभी नहीं सोचा कि यह असंभव है.
हाल ही में ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान रानू ने कहा, 'यह संभव नहीं होता अगर अतींद्र ने वीडियो नहीं बनाया होता, लेकिन मुझे पहले से लगता था कि मैं आज या कल में कभी न कभी मुंबई जरूर आऊंगी. एक बार जब मैं मुंबई में थी, तो मुझे लगता था कि मैं एक गायक बनूंगी. लेकिन मुझे यह नहीं पता था कि यह वक्त कब आएगा.'
हिमेश ने इस मौके पर रानू को लता जी से मिलवाने की बात भी कही.
read more: रानू मडंल पर लता जी को विचारों को नेटिजन्स ने गलत समझा : हिमेश रेशमिया
सुनने में आया है कि वह 'दबंग 3' के लिए भी गाएंगी. इस बारे में पूछे जाने पर, रानू ने हिमेश की तरफ इशारा किया. हिमेश ने कहा, 'हमारी फिल्म के बहुत सारे गाने आने बाकी हैं. इसलिए अभी किसी भी अन्य प्रोजेक्ट पर टिप्पणी करना सही नहीं होगा.'