मेलबर्न: कोविड-19 महामारी के चलते इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न (आईएफएफएम) को अगस्त के बजाय अब 30 अक्टूबर से 7 नवंबर के बीच आयोजित किया जाएगा. इस साल महोत्सव के कार्यक्रम को सार्वजनिक स्वास्थ्य दिशा-निर्देश के अनुरूप तैयार किया जाएगा.
महोत्सव में शॉर्ट फिल्म और मशहूर डांस प्रतियोगिता को हमेशा जैसा ही रखा जाएगा, लेकिन आईएफएफएम अवॉर्डस समारोह को 2021 तक के लिए स्थगित कर दिया जाएगा.
मौजूदा चुनौतियों और अवसरों के प्रतिक्रिया स्वरूप इस साल महोत्सव में एक नए चीज को शामिल किया जा रहा है और वह है आईएफएफएम फिल्म क्लब जिसके तहत भारतीय सिनेमा के फैंस एक वर्चुअल मास्टर क्लास के लिए खुद को पंजीकृत करा सकेंगे. इसमें वे दिग्गज फिल्मकारों से उनके काम पर चर्चा कर सकेंगे.
यह एक बुक क्लब की तरह से संचालित होगा, फेस्टिवल में प्रतिभागियों को एक क्लासिक फिल्म देखने के लिए कहा जाएगा और इसके बाद वर्चुअल फिल्म क्लब में उन्हें फिल्म निमार्ताओं के साथ इस पर चर्चा करने का मौका मिलेगा.
आईएफएफएम निदेशक मितु भौमिक लांगे ने कहा, 'सिनेमा प्रेमियों के लिए ऐसे अभूतपूर्व समय में घर पर रहते हुए खुद को व्यस्त रखने, अपना मनोरंजन करने और अपनी जानकारी को बढ़ाने का यह एक अनूठा तरीका है. इस बार हमारे साथ भारत के तमाम हिस्सों से कई सशक्त फिल्मकार जुड़ेंगे.'
-
YES!! We are coming back. Countdown begins for the most awaited festival of the year.
— Indian Film Festival of Melbourne (@IFFMelb) June 29, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
OCT 30 - NOV 07 | #IFFM2020 #IFFMTogether
Stay tuned for more updates! @FilmVictoria @MBFWorld pic.twitter.com/pqe7N5KYOv
">YES!! We are coming back. Countdown begins for the most awaited festival of the year.
— Indian Film Festival of Melbourne (@IFFMelb) June 29, 2020
OCT 30 - NOV 07 | #IFFM2020 #IFFMTogether
Stay tuned for more updates! @FilmVictoria @MBFWorld pic.twitter.com/pqe7N5KYOvYES!! We are coming back. Countdown begins for the most awaited festival of the year.
— Indian Film Festival of Melbourne (@IFFMelb) June 29, 2020
OCT 30 - NOV 07 | #IFFM2020 #IFFMTogether
Stay tuned for more updates! @FilmVictoria @MBFWorld pic.twitter.com/pqe7N5KYOv
पढ़ें- विद्युत जामवाल ने बॉलीवुड में स्टार पावर ट्रेंड पर उठाए सवाल, ट्विटर पर की आलोचना
इससे पहले, फेस्टिवल में राजकुमार हिरानी, करण जौहर, रीमा दास, जोया अख्तर, ओनिर और कबीर खान जैसे फिल्मकारों के साथ मास्टर क्लास को आयोजित किया जा चुका है.
(इनपुट्स- आईएएनएस)