ETV Bharat / sitara

कोरोना प्रभाव : आईएफएफएम हुआ स्थगित, अक्टूबर-नवंबर में होगा आयोजित - आईएफएफएम 2020

कोरोना वायरस के कारण अब इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न (आईएफएफएम) की तारीखों में भी बदलाव आया है. फिल्म फेस्टिवल अब 30 अगस्त से 7 नवंबर के बीच आयोजित किया जाएगा.

Indian Film Festival of Melbourne, ETVbharat
कोरोना प्रभाव : आईएफएफएम हुआ स्थगित, अक्टूबर-नवंबर में होगा आयोजित
author img

By

Published : Jun 29, 2020, 8:55 PM IST

मेलबर्न: कोविड-19 महामारी के चलते इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न (आईएफएफएम) को अगस्त के बजाय अब 30 अक्टूबर से 7 नवंबर के बीच आयोजित किया जाएगा. इस साल महोत्सव के कार्यक्रम को सार्वजनिक स्वास्थ्य दिशा-निर्देश के अनुरूप तैयार किया जाएगा.

महोत्सव में शॉर्ट फिल्म और मशहूर डांस प्रतियोगिता को हमेशा जैसा ही रखा जाएगा, लेकिन आईएफएफएम अवॉर्डस समारोह को 2021 तक के लिए स्थगित कर दिया जाएगा.

मौजूदा चुनौतियों और अवसरों के प्रतिक्रिया स्वरूप इस साल महोत्सव में एक नए चीज को शामिल किया जा रहा है और वह है आईएफएफएम फिल्म क्लब जिसके तहत भारतीय सिनेमा के फैंस एक वर्चुअल मास्टर क्लास के लिए खुद को पंजीकृत करा सकेंगे. इसमें वे दिग्गज फिल्मकारों से उनके काम पर चर्चा कर सकेंगे.

यह एक बुक क्लब की तरह से संचालित होगा, फेस्टिवल में प्रतिभागियों को एक क्लासिक फिल्म देखने के लिए कहा जाएगा और इसके बाद वर्चुअल फिल्म क्लब में उन्हें फिल्म निमार्ताओं के साथ इस पर चर्चा करने का मौका मिलेगा.

आईएफएफएम निदेशक मितु भौमिक लांगे ने कहा, 'सिनेमा प्रेमियों के लिए ऐसे अभूतपूर्व समय में घर पर रहते हुए खुद को व्यस्त रखने, अपना मनोरंजन करने और अपनी जानकारी को बढ़ाने का यह एक अनूठा तरीका है. इस बार हमारे साथ भारत के तमाम हिस्सों से कई सशक्त फिल्मकार जुड़ेंगे.'

पढ़ें- विद्युत जामवाल ने बॉलीवुड में स्टार पावर ट्रेंड पर उठाए सवाल, ट्विटर पर की आलोचना

इससे पहले, फेस्टिवल में राजकुमार हिरानी, करण जौहर, रीमा दास, जोया अख्तर, ओनिर और कबीर खान जैसे फिल्मकारों के साथ मास्टर क्लास को आयोजित किया जा चुका है.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

मेलबर्न: कोविड-19 महामारी के चलते इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न (आईएफएफएम) को अगस्त के बजाय अब 30 अक्टूबर से 7 नवंबर के बीच आयोजित किया जाएगा. इस साल महोत्सव के कार्यक्रम को सार्वजनिक स्वास्थ्य दिशा-निर्देश के अनुरूप तैयार किया जाएगा.

महोत्सव में शॉर्ट फिल्म और मशहूर डांस प्रतियोगिता को हमेशा जैसा ही रखा जाएगा, लेकिन आईएफएफएम अवॉर्डस समारोह को 2021 तक के लिए स्थगित कर दिया जाएगा.

मौजूदा चुनौतियों और अवसरों के प्रतिक्रिया स्वरूप इस साल महोत्सव में एक नए चीज को शामिल किया जा रहा है और वह है आईएफएफएम फिल्म क्लब जिसके तहत भारतीय सिनेमा के फैंस एक वर्चुअल मास्टर क्लास के लिए खुद को पंजीकृत करा सकेंगे. इसमें वे दिग्गज फिल्मकारों से उनके काम पर चर्चा कर सकेंगे.

यह एक बुक क्लब की तरह से संचालित होगा, फेस्टिवल में प्रतिभागियों को एक क्लासिक फिल्म देखने के लिए कहा जाएगा और इसके बाद वर्चुअल फिल्म क्लब में उन्हें फिल्म निमार्ताओं के साथ इस पर चर्चा करने का मौका मिलेगा.

आईएफएफएम निदेशक मितु भौमिक लांगे ने कहा, 'सिनेमा प्रेमियों के लिए ऐसे अभूतपूर्व समय में घर पर रहते हुए खुद को व्यस्त रखने, अपना मनोरंजन करने और अपनी जानकारी को बढ़ाने का यह एक अनूठा तरीका है. इस बार हमारे साथ भारत के तमाम हिस्सों से कई सशक्त फिल्मकार जुड़ेंगे.'

पढ़ें- विद्युत जामवाल ने बॉलीवुड में स्टार पावर ट्रेंड पर उठाए सवाल, ट्विटर पर की आलोचना

इससे पहले, फेस्टिवल में राजकुमार हिरानी, करण जौहर, रीमा दास, जोया अख्तर, ओनिर और कबीर खान जैसे फिल्मकारों के साथ मास्टर क्लास को आयोजित किया जा चुका है.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.