मुंबई: दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने अपनी पत्नी और भाजपा नेता हेमा मालिनी को ट्रोल करने के बाद सोशल मीडिया पर माफी मांगी है.
दरअसल, हेमा की झाड़ू लगाती हुई एक तस्वीर पिछले दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी.
जिसके बाद धर्मेंद्र से ट्विटर पर एक यूजर ने पूछा,'सर, मैडम ने ऐक्चूअली कभी ज़िंदगी में झाड़ू उठायी क्या?
धर्मेंद्र ने जवाब दिया, हां फ़िल्मों में, मुझे भी अनाड़ी लग रही थी. मैंने मगर बचपन में अपनी मां का हाथ बटाया है. मैं झाड़ू लगाने में माहिर था. मुझे सफाई बहुत पसंद थी.
पढ़ें- झाड़ू लगाने को लेकर ट्रोल हुईं हेमा, धर्मेंद्र ने भी बीवी को बताया 'अनाड़ी'
इस ट्वीट को सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा जबरदस्त ढंग से ट्रोल किए जाने के बाद शोले अभिनेता ने मंगलवार को अपने ट्विटर हैंडल पर उसके लिए माफी मांगी.
धर्मेंद्र ने एक तस्वीर के कैप्शन में लिखा, 'कुछ भी कह बैठा हूं....... कुछ भी की भावना को.... कुछ भी समझ बैठे हैं यार लोग... ट्वीट बादशाह.. कुछ भी किया.... बात झाड़ू की भी.... तौबा तौबा.... कभी ना करूंगा... हम का माफी दई दो मालिक'
-
Kuchh bhi keh baithta hoon ....... kuchh bhi KI bhawna ko.... . Kuchh bhi samajh baithte hain yaar log .....TWEET BADSHAH🙏.kuchh bhi kiya .....baat झाड़ू की bhi ....tauba tauba .....kabhi na karon ga 🙏हम का माफ़ी दई दो मालिक🙏🙏🙏🙏🙏🙏 pic.twitter.com/sKwtMxA922
— Dharmendra Deol (@aapkadharam) July 17, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Kuchh bhi keh baithta hoon ....... kuchh bhi KI bhawna ko.... . Kuchh bhi samajh baithte hain yaar log .....TWEET BADSHAH🙏.kuchh bhi kiya .....baat झाड़ू की bhi ....tauba tauba .....kabhi na karon ga 🙏हम का माफ़ी दई दो मालिक🙏🙏🙏🙏🙏🙏 pic.twitter.com/sKwtMxA922
— Dharmendra Deol (@aapkadharam) July 17, 2019Kuchh bhi keh baithta hoon ....... kuchh bhi KI bhawna ko.... . Kuchh bhi samajh baithte hain yaar log .....TWEET BADSHAH🙏.kuchh bhi kiya .....baat झाड़ू की bhi ....tauba tauba .....kabhi na karon ga 🙏हम का माफ़ी दई दो मालिक🙏🙏🙏🙏🙏🙏 pic.twitter.com/sKwtMxA922
— Dharmendra Deol (@aapkadharam) July 17, 2019
बेहद फिल्मी अंदाज में मांगी गई धर्मेंद्र की इस माफी को सोशल मीडिया यूजर्स ने स्वीकार भी कर लिया.
एक यूजर ने लिखा- सर आपको माफी मांगने की जरूरत नहीं है.
एक अन्य यूजर ने लिखा कि धर्मेंद्र अपने हर एक फैंस के सवाल का साफ मन से जवाब देते हैं. गलती उन लोगों की है जो फालतू किस्म के सवाल उनसे पूछ रहे हैं.
बता दें कि स्वच्छ भारत मिशन का सपोर्ट करतीं हेमा मालिनी की एक तस्वीर पिछले दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी.
दरअसल वीडियो और तस्वीरों के वायरल होने के बाद लोग हेमा के झाड़ू लगाने का दिखावा करने की बात कह रहे थे क्योंकि उन्होंने झाड़ू को गलत ढंग से पकड़ा हुआ था.