ETV Bharat / sitara

आई स्टैंड विद ह्यूमैनिटी पहल को मिला बॉलीवुड इंडस्ट्री का समर्थन - I Stand With Humanity initiative gets support from Bollywood industry!

‘आई स्टैंड विद ह्यूमैनिटी’ नामक एक पहल की गई है. जिसमें लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंद परिवारों को 'राशन किट' और पका हुआ भोजन उपलब्ध कराया जाएगा. इससे कई बॉलीवुड सितारे भी जुड़कर अपना समर्थन दे रहे हैं.

I Stand With Humanity initiative gets support from Bollywood industry!
आई स्टैंड विद ह्यूमैनिटी पहल को मिला बॉलीवुड इंडस्ट्री का समर्थन!
author img

By

Published : Apr 21, 2020, 7:29 PM IST

मुंबई : श्री श्री रविशंकर जी, राजकुमार हिरानी और महावीर जैन की एक महत्वपूर्ण पहल ‘आई स्टैंड विद ह्यूमैनिटी’ के अंतर्गत लॉकडाउन के दौरान जनता कर्फ़्यू की घोषणा के बाद जरूरतमंद परिवारों को 'राशन किट' और पका हुआ भोजन उपलब्ध कराने का विचार किया गया था.

इसे तुरंत आईएएचवी और चेंजविदिन का समर्थन मिला और कई बॉलीवुड हस्तियों जैसे संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा, कपिल शर्मा, करण जौहर, कृति सेनन , भूमि पेडनेकर, जान्हवी कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा आडवाणी , वरुण धवन, कार्तिक आर्यन, ईशान कपूर, आयुष्मान खुराना, तापसी , शाहिद कपूर, रकुल प्रीत, एकता कपूर, साजिद नाडियाडवाला, रोहित शेट्टी, दिनेश विजान, नितेश तिवारी, अश्विनी अय्यर तिवारी, अमर कौशिक, एआर मुर्गोदास, मृगदीप सिंह लांबा, राज शांडलिया, मंगेश हाडावले, जैकी श्रॉफ और कई अन्य लोगों ने इसका समर्थन किया.

इस बात की जानकारी लेखक पंकज दुबे ने दी जो ‘आई स्टैंड विद ह्यूमैनिटी’ से जुड़े हैं. उन्होंने आगे कहा कि, 'इस विचार को' द आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन 'और' आईएएचवी 'के अविश्वसनीय समर्थन के बिना कभी भी पूरा नहीं किया जा सकता था. क्योंकि वह बीएमसी और मुंबई पुलिस जैसे स्थानीय अधिकारियों समेत देश के बाकी हिस्सों में भी ऐसे ही अधिकारीयों के मदद से यह कार्य कर पा रहे हैं. इस पहल को जीटो, अवनी फाउंडेशन, नाकोडा ट्रस्ट, एलआईसी, रेडिएंट ग्रुप का भी सहयोग मिला है.

राशन किट के वितरण के आंकड़ों की पुष्टि करते हुए, इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ ह्यूमन वैल्यूज़ के अध्यक्ष ने कहा कि “हमारे लगभग 25000 प्रशिक्षित और समर्पित स्वयंसेवक इस मिशन के दौरान महामारी से निपटने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग प्रोटोकॉल’ के सभी संभवतः एहतियात बरत रहे हैं."

‘आई स्टैंड विद ह्यूमैनिटी’ की पहल ने पीपुल्स मूवमेंट का दर्जा हासिल कर लिया है और यह बॉलीवुड और दक्षिण फिल्म इंडस्ट्री के प्यार, देखभाल और सहानुभूति के पारस्परिक सहयोग का अद्भुत मामला है.



मुंबई : श्री श्री रविशंकर जी, राजकुमार हिरानी और महावीर जैन की एक महत्वपूर्ण पहल ‘आई स्टैंड विद ह्यूमैनिटी’ के अंतर्गत लॉकडाउन के दौरान जनता कर्फ़्यू की घोषणा के बाद जरूरतमंद परिवारों को 'राशन किट' और पका हुआ भोजन उपलब्ध कराने का विचार किया गया था.

इसे तुरंत आईएएचवी और चेंजविदिन का समर्थन मिला और कई बॉलीवुड हस्तियों जैसे संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा, कपिल शर्मा, करण जौहर, कृति सेनन , भूमि पेडनेकर, जान्हवी कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा आडवाणी , वरुण धवन, कार्तिक आर्यन, ईशान कपूर, आयुष्मान खुराना, तापसी , शाहिद कपूर, रकुल प्रीत, एकता कपूर, साजिद नाडियाडवाला, रोहित शेट्टी, दिनेश विजान, नितेश तिवारी, अश्विनी अय्यर तिवारी, अमर कौशिक, एआर मुर्गोदास, मृगदीप सिंह लांबा, राज शांडलिया, मंगेश हाडावले, जैकी श्रॉफ और कई अन्य लोगों ने इसका समर्थन किया.

इस बात की जानकारी लेखक पंकज दुबे ने दी जो ‘आई स्टैंड विद ह्यूमैनिटी’ से जुड़े हैं. उन्होंने आगे कहा कि, 'इस विचार को' द आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन 'और' आईएएचवी 'के अविश्वसनीय समर्थन के बिना कभी भी पूरा नहीं किया जा सकता था. क्योंकि वह बीएमसी और मुंबई पुलिस जैसे स्थानीय अधिकारियों समेत देश के बाकी हिस्सों में भी ऐसे ही अधिकारीयों के मदद से यह कार्य कर पा रहे हैं. इस पहल को जीटो, अवनी फाउंडेशन, नाकोडा ट्रस्ट, एलआईसी, रेडिएंट ग्रुप का भी सहयोग मिला है.

राशन किट के वितरण के आंकड़ों की पुष्टि करते हुए, इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ ह्यूमन वैल्यूज़ के अध्यक्ष ने कहा कि “हमारे लगभग 25000 प्रशिक्षित और समर्पित स्वयंसेवक इस मिशन के दौरान महामारी से निपटने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग प्रोटोकॉल’ के सभी संभवतः एहतियात बरत रहे हैं."

‘आई स्टैंड विद ह्यूमैनिटी’ की पहल ने पीपुल्स मूवमेंट का दर्जा हासिल कर लिया है और यह बॉलीवुड और दक्षिण फिल्म इंडस्ट्री के प्यार, देखभाल और सहानुभूति के पारस्परिक सहयोग का अद्भुत मामला है.



For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.